संदेश

अगस्त 28, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोबाइल एप्‍लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत

चित्र
भारत की महिलाओं को सस्‍ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्‍ध कराने और उन्‍हें सुगम बनाने के लिए सरकार ने अब तय किया है कि इन पैडों को 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध कराया जाएगा नयी दिल्ली - रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने मोबाइल एप्‍लीकेशन 'जन औषधि सुगम' की शुरुआत की और उन्‍होंने घोषणा की कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्‍ध होंगे। इस अवसर पर नौवहन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया भी उपस्थित थे। जन औषधि सुविधा ऑक्‍सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन की घोषणा करते हुए कहा कि इस सबंध में 1 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा दिया गया आश्‍वासन अब पूरा हो गया है। उन्‍होंने कहा कि 'जन औषधि सुगम' से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी।   रसायन एवं उर्वरक राज्‍य मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने कहा कि बेहतर सेनेटरी नैपकीन के अभाव के कारण 28 मिलियन लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं, क्‍योंकि नैपकीन पैड उन्‍हें उचित दाम ...

रक्षा संवाददाता कोर्स एमडब्‍ल्‍यूसी, मुंबई में शुरू

चित्र
मुंबई - क्षेत्रीय और राष्‍ट्रीय मीडिया के चुने हुए पत्रकारों के लिए एक महीने का रक्षा संवाददाता कोर्स (डीसीसी) मैरीटाइम वारफेयर सेंटर (एमडब्‍ल्‍यूसी) में शुरू हुआ। पश्चिमी नौसैनिक कमान प्रमुख ने उद्घाटन भाषण दिया और एमडब्‍ल्‍यूसी के निदेशक ने कोर्स में भाग ले रहे 32 प्रतिभागियों का स्‍वागत किया। एमडब्‍ल्‍यूसी का उद्देश्‍य सभी स्‍तरों पर ऐसे पत्रकारों का एक समूह तैयार करना है, जिसे सशस्‍त्र सेनाओं के बारे में समझ हो और वह समुद्री माहौल से जुड़ी खबरों की रिपोर्टिंग करते समय उसके कार्य क्षेत्र से परिचित हो। अगले एक सप्‍ताह इन प्रतिभागियों को नौसेना और तटरक्षक विशेषज्ञ अपने विषयों की जानकारी देंगे और उन्‍हें नौसेना से जुड़े कार्यों जैसे विमानवाहक पोत का परिचालन, नौसेना कूटनीति, नौसेना की मानवीय सहायता और आपदा राहत में भूमिका, नौसेना और तटरक्षक के संगठनात्‍मक ढांचे से अवगत कराया जाएगा। प्रतिभागी नौसैनिक और तटरक्षक जहाजों, पनडुब्बियों और नौसैनिक गोदियों का भी दौरा करेंगे। इस कोर्स के नौसैनिक हिस्‍से की विशेषता अग्रिम जहाजी बेड़े पर समुद्री सैन्‍य हमले के रूप में प्रतिभागियों द्वारा नौसेना ...

फिल्‍म ‘गुंडा’ का रिलीज डेट हुआ आउट

चित्र
फिल्‍म क्राइम थ्रिलर है, लेकिन इसकी कहानी कई आयामों वाली है, जो फिल्‍म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा। फिल्‍म मेकिंग में उन्‍नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं पटना - बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता विनोद यादव की बहुप्रीतिक्षत भोजपुरी फिल्‍म 'गुंडा' का रिलीज डेट आउट हो गया है। फिल्‍म 'गुंडा' 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्राइम बेस्‍ड स्‍टोरी वाली इस फिल्‍म का ट्रेलर पहले ही यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इसके बाद फिल्‍म के निर्माता सिकंदर खान और निर्देशक इकबाल बख्‍श को फिल्‍म से उम्‍मीदें काफी बढ़ गई है। इस बारे में इकबाल बख्‍श ने बताया कि फिल्‍म क्राइम थ्रिलर जरूर है, लेकिन इसकी कहानी के कई आयामों वाली है, जो फिल्‍म रिलीज होने के बाद दर्शकों को पता चलेगा। हमने फिल्‍म को पूरी तरह से कमर्सियल तरीके से बनाया है। इस फिल्‍म की मेकिंग में हमने उन्‍नत तकनीक के साथ कई प्रयोग भी किये हैं, जो फिल्‍म को व्‍यापक बनाती है। फिल्‍म की कहानी ऐसी है‍ कि दर्शक इससे आसानी से जुड़ पायेंगे। फिल्‍म में गाने और डायलॉग भी क...

'कुम्भ' के व्‍यापक अर्थ से परिचय करायेगी फिल्‍म 'कुम्भ'

चित्र
प्रज्ञा फिल्‍म्‍स ने 'कुम्भ' का निर्माण किया है, जिसकी निर्माता वंदना श्रीवास्तव व रितेश कुमार और निर्देशक मनोज कुमार हैं। मनोज कुमार काफी एनर्जेटिक और प्रतिभाशाली हैं मुंबई - 'कुम्भ' का नाम सुनकर आपके जेहन में जो छवि उभरती है, वह यकीनन मेला का होता है। लेकिन भोजपुरी फिल्‍म 'कुम्भ' इस शब्‍द के व्‍यापक अर्थ से दर्शकों को राबता करायेगी। ये कहना है फिल्‍म के अभिनेता आनंद ओझा का, जो अपनी इस फिल्‍म को लेकर काफी एक्‍साइटेड हैं। आनंद ओझा ने बताया कि उनकी इस फिल्‍म में जीवन के आदर्शों और उतार – चढ़ाव को दिखाया गया है। इस फिल्‍म में उनकी फीमेल लीड भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह हैं। फिलहाल इस फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम जोर शोर से मुंबई में चल रहा है। आनंद ओझा इससे पहले फिल्म ''हीरोगिरी'' और ''लव एक्‍सप्रेस'' जैसी सुपर हिट फिल्‍में कर चुके हैं, जिसमें उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। लेकिन भोजपुरी फिल्‍म 'कुम्भ' में उनकी भूमिका बिलकुल डिफरेंट है, जिस बारे में खुद आनंद ओझा ने बताया कि फिल्‍म में उनका किरदार बेहद रोचक है। स...

भोपाल : दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा सामाजिक एकता स्थापित करने हेतु राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

चित्र
भोपाल ,मध्यप्रदेश- संपूर्ण भारत के दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक एकता स्थापित करने हेतु दो दिन की राष्ट्रीय संगोष्ठी भोपाल में दशनाम गोस्वामी समाज द्वारा आयोजित की गई । आयोजन सिद्धि विनायक गार्डन में रखा गया। बैठक में राष्ट्रीय सामाजिक एकता के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। प्रथम चरण में श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा, दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद गिरि द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के अलावा विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज संगठन के राष्ट्रीय विधि सलाहकार एड शंकर गिरि,देवास, विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य महंत केवल भारती , छत्तीसगढ़, अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा के प्रदेश प्रभारी  राजेन्द्र भारती, इंदौर, राष्ट्रीय गोस्वामी दशनाम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय गिरि, उड़ीसा, विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर.आर. गिरि, गुजरात, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर गिरि, उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय सचिव मदन पुरी, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष वीरेन्द्र गिरि, ध...