मोबाइल एप्लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत
भारत की महिलाओं को सस्ती दरों पर सेनेटरी पैड उपलब्ध कराने और उन्हें सुगम बनाने के लिए सरकार ने अब तय किया है कि इन पैडों को 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्ध कराया जाएगा नयी दिल्ली - रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने मोबाइल एप्लीकेशन 'जन औषधि सुगम' की शुरुआत की और उन्होंने घोषणा की कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन 1 रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर नौवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुखलाल मांडविया भी उपस्थित थे। जन औषधि सुविधा ऑक्सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन की घोषणा करते हुए कहा कि इस सबंध में 1 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिया गया आश्वासन अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि 'जन औषधि सुगम' से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुखलाल मांडविया ने कहा कि बेहतर सेनेटरी नैपकीन के अभाव के कारण 28 मिलियन लड़कियां बीच में पढ़ाई छोड़ देती हैं, क्योंकि नैपकीन पैड उन्हें उचित दाम ...