नवनियुक्त राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष राखी गौतम का ऐतिहासिक स्वागत
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर। राजस्थान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार कोटा पहुंची राखी गौतम का कार्यकर्ताओं ने उत्साह उमंग और जोश के साथ स्वागत किया। श्रीमती राखी गौतम सड़क मार्ग से जयपुर से कोटा के लिए रवाना हुई। मार्ग में चाकसू, निवाई,टोंक, देवली,पेच की बावड़ी, हिंडोली, बूंदी, तालेड़ा, बल्लोप, गिरधरपूरा मोड़, बड़गांव, केशवराय पाटन तिराहे, लैंडमार्क, नयापुरा आदि स्थानों पर अभिवादन, स्वागत स्वीकार करते हुए गुमानपुरा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रतिमा स्थल पर पहुंची। राखी के स्वागत के लिए गुमानपुरा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता खड़े होकर जोश के साथ नारेबाजी कर रहे थे वही कई उत्साही युवा टोलियां भारत जोड़ो यात्रा के गानो और ढोल की थापों पर नाच रहे थे। प्रतिमा स्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नमन और उनके चरणों मे पुष्प समर्पित करने के बाद श्रीमती राखी गौतम ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये पद,जो भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिया गया है, ये मेरे लिए एक नई चुनौती है,,और इस इतने बड़े भार को मैं अकेली नही उठा सकती हूँ,,आप...