क्रिकेट एवं अन्य खेलों के दिग्गज वंदे भारत एक्सप्रेस पर 17 राज्यों की यात्रा करेंगे
० संवाददाता द्वारा ० Kolkata: लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर एक नेशनल कैंपेन की घोषणा की है, लीग की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 8 नवम्बर से वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेगी। यह ट्रॉफी देश के 17 राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर गुज़रेगी। अपनी तरह का अनूठा 15 दिनों का यह अनुभव देश के हर कोने में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों को लुभाएगा। जो खेल जगत के दिग्गजों के साथ मिलकर देश के सबसे तेज़ ट्रेन नेटवर्क- वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का भाग बनेंगे। इस अवसर पर अश्विनी वैष्णव, रेलवे मंत्री ने कहा, ‘‘हम वंदे भारत पर लीजेन्ड्स क्रिकेट लीग और दिग्गज खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि यह अतुलनीय यात्रा देश में खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’ रवि शास्त्री, कमिश्नर, लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट ने कहा, ‘‘भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करते हुए और खेलों में योगदान देते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है। हर दिन के साथ लीजेन्ड्स लीग क्रिकेट का गेम बड़ा होता चला रहा है। अधिक से अधिक खिलाड़ी इसके साथ जुड़ रहे हैं, हमें...