संदेश

अक्तूबर 16, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए 9 शहरों में 14 वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर स्थापित करने की योजना

चित्र
० शहरों में चंडीगढ़, चेन्नई,  दिल्ली,  हैदराबाद,  इंदौर,  मुंबई,  पुणे,  शिलांग और त्रिवेंद्रम ० एडब्ल्यूएसआईटीसी  का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपने कौशल  का प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करना है। नयी दिल्ली - इन केंद्रों पर ग्राफिक डिजाइन तकनीक, 3 डी डिजिटल गेम और प्रिंट मीडिया प्रौद्योगिकी पर 9 महीने से 36 महीने की अवधि के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम पेश किए जाएंगे। देश भर में प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता वाले स्किल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एडब्ल्यूएसआईटीसी सभी राज्यों के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता (एमएसडीई) मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र के लिए भारत के 9 शहरों में 14 अधिकृत वर्ल्ड स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर (एडब्ल्यूएसआईटीसी) शुरू करने की घोषणा की। नए संस्थान मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में न केवल विश्व कौशल और भारत की कौशल प्रतियोगिताओं से मुकाबला करने के लिए उम्मीदवारों को अत्याधुनिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित...

विनोद यादव की ''गुंडा'' और कल्लू की ‘छलिया’ एक साथ बॉक्स ऑफिस पर

चित्र
स्‍टार वर्ल्‍ड बैनर तले बनी सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू और यामिनी सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म 'छलिया' के बारे में निर्माता गौतम सिंह ने कहा कि अब हमने फिल्‍म के लिए पूरी स्‍ट्रेटजी तैयार कर ली है। अक्‍टूबर फेस्टिवल का सीजन है। ऐसे में यह दर्शकों के मनोरंजन के लिए भी काफी खास मौका है। बिहार में फिल्‍म बड़े पैमान पर रिलीज कर रहे हैं। 18 अक्‍टूबर का दिन बिहार के सिने प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्‍योंकि इस दिन बिहार के लगभग सभी सिनेमाघरों में सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू की मच अवेटेड फिल्‍म 'छलिया' और नवोदित विनोद यादव की सुपर हिट फिल्‍म 'गुंडा' आमने - सामने होगी बॉक्स ऑफिस पर । अरविन्द अकेला कल्‍लू की फिल्‍म 'छलिया' को प्रमोद शास्‍त्री ने डायरेक्‍ट किया है, जबकि इकबाल बख्‍स ने फिल्‍म 'गुंडा' को डायरेक्‍ट किया है। ट्रेड पंडितों का मानना है कि दोनों फिल्‍मों में मुकाबला हेड ऑन होता दिख रहा है। क्‍योंकि कल्‍लू की फिल्‍मों का बिहार के दर्शकों के बीच इंतजार रहता है। वहीं, विनोद यादव की फिल्‍म 'गुंडा' ने यूपी व मुंबई में धमाल मच...

जैन समाज भी अल्पसंख्यक स्कीमों का हक़दार:हाजी इशराक ख़ान

चित्र
नयी दिल्ली -उत्तर पूर्वी जिले के मौजपुर इलाके मे सौफिया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी व्  दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली सरकार मिलकर अल्पसंख्यकों के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा दी जाने वाली स्कीमों के लिए जैन अतिथि भवन मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सीलमपुर इलाके के विधायक हाजी इशराक ख़ान मुख्य अतिथि, एस. डी. एम.(हेड क्वार्टर) पवन कुमार, डॉक्टर प्रबजोत कौर (दिल्ली  अल्पसंख्यक आयोग), महेन्दर जैन (प्रधान जैन समाज ) विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे सौफिया संस्था दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की दिल्ली के लिए अल्पसंख्यकों को जागरूक करने व् उनके अधिकार के लिए बात करने की सहयोगी संस्था है और पिछले 7 साल से लगातार आयोग के साथ मिलकर दिल्ली मे सरकारी स्कीमों को जन जन तक पहुंचाकर हजारो लोगो को स्कीमों का फायदा दिला चुकी है दिल्ली सरकार की तरफ से स्कीमों को लेने के लिए एक जरूरी कागज आय प्रमाण पत्र बनना है जिसे इलाके के SDM  द्वारा बनाया जाता है इसके लिए सिर्फ तीन जरूरी कागजो की जरूरत पड़ती है आधार कार्ड, बिजली का बिल, वोटर कार्ड और अपनी आय का एक स्वय प्रमाणित एप्लीकेशन देना होता है  दिल्...

ASMNI की बैठक में न्यूज प्रिंट कागज पर GST हटवाने पर दिया गया जोर

चित्र
बैठक में लघु एवं मध्यम  समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा -न्यूज प्रिंट कागज पर जी एस टी हटवाने पर दिया गया जोर.बैठक का संचालन बैठक के सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया,महामंत्री शंकर कतीरा ने बैठक को सम्बोधित किया तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की । कानपुर । एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक केंद्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के सामने आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चंदोला ने कहा कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिये एसोसिएशन सदैव प्रयासरत रहता है।  उप्र प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पंवार ने बैठक में जी एस टी का मुद्दा उठाते हुए कहा न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटनी चाहिये इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की कि लघु एवं मझोले समाचार पत्रों की समस्या को देखते हुए न्यूज प्रिंट कागज से जी एस टी हटाई जाए। बैठक का संचालन बैठक के  सभापति अशोक चतुर्वेदी ने किया।  बैठक में ...

सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा)सोसायटी ने लाल बिहारी लाल का 46वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

चित्र
नई दिल्ली । राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था सरस्वती एजूकेशन वेलफेयर अवेयरनेस (सेवा) सोसायटी ने लाल कला मंच के सचिव पर्यावरण प्रेमी एवं दिल्ली रत्न लाल  बिहारी लाल का जन्मोत्सव मीठापुर चौक पर धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी लोक नाथ शुक्ला की अध्यक्षता एवं  का. जगदीश चंद्र शर्मा के आतिथ्य में मनाया। इस अवसर पर लाल को दिल्ली के कई कवियों सहित,कई पत्रकार एवं नेता इन्हें जन्म दिन की बधाई देने पहूँचे उनमें पुरबिया समाचार पत्र एवं टी.वी. से मनोज सिंह वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार अग्रवाल , संतोष तिवारी, लक्ष्मी नगर से नीरज पांडे,ओखला से असलम जावेद, नेताओं में का.जगदीश चंद्र शर्मा, मलखान सैफी, राजेन्द्र कुमार, भगत सिंह गायक दिलीप कुशवाहा दिलजले .गायक पप्पु अलंकार , गायक दीपक शर्मा ,राहुल वर्मा, समाजसेवी शिवानंद तिवारी  आदी क्षेत्र के कई गन्यमान्य उपस्थित थे। इस अवसर पर कवियों ने अपनी-अपनी कविता लाल बिहारी लाल के उपर सुनाया उनमें ज्यादा बाहाबही सुरेश मिश्र अपराधी की कविता पर रही- करे समाज सेवा नित्य पर्यावरणका रखे ख्याल। क्षेत्र में अजब मिशाल,युग-युग जीयो बिहारी लाल।।   का. जगदीश चंद्...

जगमग दीप जले

चित्र
। जगमग दीप जले । हर दिशा में नव दीप जलाने ही पड़ेंगे। घोर अंधेरा है छाया, मनों से तिमिर भगाने ही पड़ेंगे। दिग्भ्रमित हो गया मानव, नव पथ खोजने ही पड़ेंगे। ज्ञान का आलोक कर, अज्ञान तम हरने पड़ेंगे।। वाकवाणी कटुमय हो चली, मधुर स्वर भरने ही पड़ेंगे। स्नेहमयी वर्तिका होगी दियों में, लोक मंगल हेतु जलाने ही पड़ेंगे। हर दिशा में दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। प्रतंत्रता की छाया छंट गयी, स्वतंत्रता के बीज बोने ही पड़ेंगे। विश्ववंन्धुत्व की कामना के लिए, ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे। असत्य के दैत्याकार तम को मिटाने, सत्यरूपी दीपक जलाने ही पड़ेंगे।। हर दिशा में ज्ञान के दीपक जलाने ही पड़ेंगे।  

कविता के माध्यम से APJ Abdul Kalam की जयंती पर विशेष

चित्र

Ranikhet to Nanital~Uttrakhand प्रकृति का अद्भुत नज़ारा

चित्र