आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड द्वारा शाही ट्रेन का मुआयना
० आशा पटेल ० जयपुर । आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का पहला टूर 12 अक्टूबर से संचालित होगा और शीघ्र ही पैलेस ऑन व्हील की ट्रायल की जाएगी । उन्होंने बताया कि पैलेस आन व्हील की साज-सज्जा आधुनिकरण एवं सौंदर्य करण का कार्य विशेषज्ञों की देखरेख में पूर्ण हो चुका है इसमें लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने ढेहर के बालाजी रेलवे स्टेशन पर शाही रेलगाड़ी, पैलेस ऑन व्हील का निरीक्षण किया एवं मौके पर ही पर्यटन अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया एवं विस्तृत चर्चा की। आरटीडीसी अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि पैलेस ऑन व्हील की सवारी पर्यटकों के पसंद भर की सवारी होगी ,जिसमें आगरा ताजमहल और पूर्व राजपूत रियासतों की परिकल्पना के साथ चलती है। सौहार्द पूर्ण आतिथ्य और अविश्वसनीय सजावट पर्यटकों को बीते हुए युग के शाही मेहमान नबाजी का अहसास कराएगी। प्ले सॉन्ग रेलगाड़ी वर्तमान आधुनिक युग में राजा महाराजाओं के शाही जीवन एवं शाही मेहमान नवाजी का अनुभव भी कराएगी। उन्हो...