संदेश

नवंबर 21, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अतरलाल कोलारे बने नुन्हारिया मेहरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा : नुन्हारिया मेहरा समाज की प्रांतीय समिति का चुनाव विगत दिवस चतुर्थ श्रेणी संघ कार्यालय, मोहन नगर छिन्दवाड़ा में संपन्न किया गया l नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति के इस प्रांतीय स्तर के चुनाव में जिला ही नहीं वल्कि प्रदेश के अन्य जिलो से भी सामाजिक लोगो ने आकर अपने मत का उपयोग किया एवं समाज के उत्थान हेतु समाज का मुखिया रूपी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव किया l प्रांतीय समिति का चुनाव के लिए 3-4 महीने पूर्व से ही तैयारी चल रही थी जिसे अब अंतिम रूप प्रदान किया जा चुका है l किसी भी समाज या संस्थान को आगे बढाने के लिए उसका एक मुखिया होना अति आवश्यक होता है जो समाज एवं संस्थान को एक मजबूत दिखा प्रदान कर सके l कोरोनाकाल के समय से नुन्हारिया मेहरा समाज में भी अध्यक्ष का पद विचारणीय था, इसके लिए पिछले एक वर्षों से समाज को अपने अध्यक्ष रूपी मुखिया का लोगो को इन्तजार था जो आज समाप्त हो गया l समाज को एक परिपक्य एवं निर्वाचित अध्यक्ष का साथ मिल गया है l समाज में इस कार्य की तैयारी एवं प्रमुख पद के निर्वाचन की चहल-पहल पिछले एक महीनो से शुरू ह...

भोजपुरी फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवंबर से सिनेमा घरों में देगी दस्तक

चित्र
० संवाददाता द्वारा   भोजपुरी फिल्मों के स्टार अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवम्बर से सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है। फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है और अब फिल्म दर्शकों के बीच जल्द आ जाएगी। फिल्म एक मल्टीस्टारर है जिसमे कई दिग्गज कलाकार नजर आएँगे। फिल्म में भोजपुरी के महानायक और गोरखपुर के सांसद रवि के साथ विराज भट्ट,अरविन्द अकेला कल्लू ,पूनम दुबे ,राकेश मिश्रा,समर सिंह,अजय सिन्हा मिन्टो,मनोज टाइगर ,साहिल खान ,चांदनी चोपड़ा, मुनमुम, करिश्मा मित्तल , मनोज मिश्रा सांडिल्य ,डॉ यादवेंद्र यादव ,मनीष यादव ( बाल कलाकार ) ,घनश्याम झा सहित अन्य कई जाने माने भोजपुरी के कलाकार नजर आएँगे . फिल्म वितरक प्रांशुल मैजिक मूमेंट के प्रवीण सिन्हा रिलीज कर रहे है। फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अरविन्द अकेला कल्लू ने फिल्म को लेकर बताया '' यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं हमेशा से ही इस तरह की फिल्में करना चाहता हूँ। और फिल्म में मेरे साथ भोजपुरी के तमाम दिग्गज कलाकार है जिनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। इस फिल्म का हर एक सीन काफी अच्छा और बेहतरीन तरीके ...

'लंका में सीता' 25 नवंबर से सिनेमा घरों में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - रितु सिंह, निसार खान और निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी की 'लंका में सीता' 25 नवंबर से सिनेमा घरों में।  फिल्म 'लंका में सीता' का ट्रेलर लांच किया गया . इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट और फिल्म के निर्माता निर्देशक भी शामिल हुए . फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी की गई . ट्रेलर लांच के मौके पर रितु सिंह ने बताया " यह फिल्म की कहानी पर से मैं अभी पर्दा नहीं उठा सकती लेकिन यह फिल्म बेहद ही अच्छी बनी है . साथ ही फिल्म के एक्टर निसार खान और डायरेक्टर सुब्बाराव गोसांगी के साथ काम करके बेहद ही ज्यादा अच्छा लगा." फिल्म के एक्टर निसार खान ने कहा " सुब्बाराव सर के साथ काम करने की इच्छा काफी दिनों से थी मुझे बहुत दिनों से कोई अच्छी फिल्म नहीं मिल रही थी लेकिन जब सर ने मुझे इस फिल्म का कांसेप्ट सुनाया तो मैं तुरंत ही तैयार हो गया. फिल्म की एक्ट्रेस रितु सिंह भोजपुरी की सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है और मुझे उनके साथ फिल्म करके काफी ख़ुशी हुई ."फिल्म के निर्देशक ने सुब्बाराव ने भी अपनी इस फिल्म के कलाकारों की जमकर ...

जयरंगम’, एक एहसास के रंग में रंगेगा जयपुर’ होगा थिएटर महोत्सव

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०   जयपुर, जयरंगम थ्री एम डाॅट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी की ओर से आयोजित होने वाला मशहूर थिएटर फेस्टिवल है। जयपुर थिएटर फेस्टिवल के रूप में जयरंगम ने देशभर में पहचान स्थापित की है। जयरंगम कला, संस्कृति, थिएटर और जीवंतता के समागम की तरह है। जयरंगम क्षेत्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अभिनेताओं, निर्देशकों, कहानीकारों, लेखकों और कलाकारों को एक मंच पर लाने का प्रयास है। जयरंगमः जयपुर थिएटर फेस्टिवल के डायरेक्टर दीपक गेरा के मार्गदर्शन और प्रेरणा को जीवंत रखने के लिए इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘जयरंगम एक एहसास’ रखी गयी है। जयपुर और राजस्थान में रंगमंच को नयी ऊंचाई तक पहुॅंचाने के उद्देश्य से जयरंगम की शुरुआत की गयी थी और अन्य राज्यों में इसी तरह का मुकाम हासिल करने के लिए थ्री एम डाॅट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी प्रयासरत है। 500 कलाकार लेंगे हिस्सा... थ्री एम डाॅट बैंड्स थिएटर फैमिली सोसाइटी की सचिव रुचि भार्गव नरूला ने बताया कि जयरंगम में राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, भोपाल, असम समेत अन्य राज्यों के लगभग 500 कलाकार हिस्सा लेंगे। इस दौरान कुमुद मिश्रा, मकरन्द द...

नैक निरीक्षण के लिए एसएसआर प्रतिवेदन आवेदित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  नैक(नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडेशन कौन्सिल) परीक्षण हेतु एसएसआर प्रतिवेदन समर्पण के उपलक्ष्य पर कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने सीएसयू परिसर परिवार के अहर्निश योगदान की प्रशंसा करते बधाई दी और इस सारस्वत अनुष्ठान को उत्कृष्ट उत्सव बताते हुए यह भी कहा कि सीएसयू देश का एक मात्र बहुपरिसर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय है । इसके कारण यह स्वाध्यायन प्रतिवेदन की तैयारी में देश के सभी परिसरों के अकादमिक तथा प्रशासनिक स्टाफ ही नहीं , बल्कि छात्र छात्राओं के अथक सहयोग के कारण से ही यह संभव हो सका है क्योंकि इसमें सभी को मिल कर अपना अपना कार्य करना पड़ता है ।बहुपरिसरीय विश्वविद्यालय होने के कारण इस स्वाध्यायन प्रतिवेदन (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट ) को प्रमाणिक ढंग से सुसज्जित करना पड़ता है ।  ऐसे ही श्रम साध्य कार्य को भागीरथ प्रयास कहा जाता है । यह विश्वविद्यालय परिवार ने मिल कर यह उत्कृष्ट कार्य कर दिखाया है ।वस्तुत: नैक के द्वारा श्रेष्ठ ग्रेडिंग को पाने के लिए इस एसएसआर की ही सम्यक् तैयारी की ही महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है और नैक द...

सर्व ब्राह्मण महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

चित्र
०  योगेश भट्ट ०  जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा चिकित्सा प्रकोश्ठ द्वारा प्रदेश स्तरीय नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह इंटरनल हॉस्पिटल के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कोविड के समय चिकित्सकों ने देवदूत के रूप में कार्य किया है। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय चिकित्सा प्रकोष्ठ के 31 पदाधिकारियों ने संगठन से जुड़कर महासभा की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. समीर शर्मा के नेतृत्व में 31 सदस्यीय कार्यकारिणी ने शपथ ली और डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर कहा है कि हम महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ की इकाइयों को प्रदेश में वार्ड स्तर तक ले जायेगें। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 3 माह में 5 हजार चिकित्सकों को जोडेगें। महासभा ने अभी तक गतिविधियों में ब्राह्मणों के सभी वर्गों को जोड़ा है तथा भविष्य में भी अन्य प्रकोष्ठ की इकाइयों को भी सक्रिय किया जायेगा।इस अवसर पर महासभा के सदस्यों के लिये डॉ. संजीव शर्मा एवं डॉ. अनिल शर्मा द्वारा हृदय एवं जोडो संबंधित...

दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन हो तो कोई भी परीक्षा कठिन नहीं : गिरिवर दयाल सिंह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। विद्यार्थियों में दृढ़ इच्छाशक्ति और लगन हो तो कोई भी परीक्षा उतीर्ण करना कठिन नहीं है, चाहे वह यूपीएससी ही क्यों नहीं हो। मुख्यतः इस कठिन परीक्षा में सफलता के लिये अभ्यर्थियों में शैक्षिक योग्यता के साथ अनुशासन और धैर्य होना अति आवश्यक है। ये बातें बिहार से आये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने 'गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन' की ओर से संचालित 'अभियान - 40 (IAS)' की नई शाखा के शुभारंभ के मौके पर कही। इस मौके पर 'यूपीएससी परीक्षा की तैयारी : संभावनायें एवं चुनौतियां' विषय पर सेमिनार का भी आयोजन किया गया। सेमिनार में, संस्थान के निदेशक बिलास कुमार, कॉमर्शियल टैक्स की असिस्टेंट कमिश्नर मोना शर्मा, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी यूएएस तोमर, लेखिका वीणा चौहान, बिहार से आये भूगोल विषय के विशेषज्ञ प्रमोद कुमार, लखनऊ से आये दीपक कुमार समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। वर्ष 2008 बैच के आईएएस श्री सिंह ने कहा कि कई सारे बच्चे पीछे की असफलताओं से निराश हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक की असफलता से आपको घबराने की जरुरत नहीं है। आप सही दिशा में लगा...

Ex Congress MP महाबल मिश्रा AAP में शामिल : तिलोत्तमा चौधरी के कार्यालय ...

चित्र