संदेश
अक्तूबर 27, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
बहन की स्मृति में शिक्षा के क्षेत्र में भाई दे रहे हैं योगदान
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
भारत की नारियों ने समय समय पर अपना अमूल्य योगदान देश की रक्षा, स्वतंत्रता-संग्राम, पर्वतारोहण,गायन वादन,नृत्य कला,खेल प्रतियोगिता ,सैन्य संचालन, वायुयान चालक,स्वास्थ्य सेवाओं,शिक्षण के क्षेत्र में तथा राजनीति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वहीं निर्धन असहाय अवलाओं ने भी अपना आंशिक योगदान देकर समाज में बहुचर्चित स्थान बना ख्याति प्राप्त की है। मैं अपनी एक बहन चेपड़ी देवी के योगदान की कहानी व्यक्त करने जा रहा हूं। स्वर्गीय श्रीमती चेपड़ी देवी, धर्मपत्नी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह ,पट्वाल ग्राम जिनोरा (पोखड़ा) पट्टी तलाईं विकास क्षेत्र पोखड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड ने शिक्षा उन्नयन के लिए पांच इंटर मीडिएट कालेजों के बोर्ड परीक्षा में इंटर तथा हाई स्कूल प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को हर वर्ष पारितोषिक स्वरूप गोद लिया हुआ है। यह उन्हें नकद प्रशस्ति पत्र के साथ दिया जाता है। इनका जन्म पंद्रह फरवरी उन्नीस सौ अठ्ठारह में, उत्तराखंड के ग्राम लोदली पट्टी सावली क्षेत्र वीरोंखाल गढ़वाल में लाला जगतसिंह के घर हुआ। सामान्य शिक्षण के पश्चात वर्ष उन्नीस ...
PM मोदी ने कहा "इस दीपावली पर भारत की नारी शक्ति और उनकी उपलब्धियों को celebrate करें"
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
' मन की बात 2.0' की पाँचवी कड़ी में प्रधा नमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां देशवासियों को दीपावली की शुभकामनायें दीं वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ,सरदार पटेल को भी याद किया उन्होंने ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दीपावली को याद रखने के लिए इससे बेहतर विचार और क्या हो सकता है कि हम प्रकाश को विस्तार दें, positivity का प्रसार करें और शत्रुता की भावना को ही नष्ट करने की प्रार्थना करें ! आजकल दुनिया के अनेक देशों में दिवाली मनायी जाती है | विशेष बात यह कि इसमें सिर्फ भारतीय समुदाय शामिल होता है, ऐसा नहीं है बल्कि अब कई देशों की सरकारें, वहां के नागरिक, वहां के सामाजिक संगठन दिवाली को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं | एक प्रकार से वहां 'भारत' खड़ा कर देते हैं | साथियो, दुनिया में festival tourism का अपना ही आकर्षण है | हमारा भारत, जो country of festivals है, उसमें festival tourism की भी अपार संभावनाएँ हैं | हमारा प्रयास होना चाहिये कि होली हो, दिवाली हो, ओणम हो, पोंगल हो, बिहु हो, इन जैसे त्योहारों का प्रसार करें और त्योहारों की खुशियों में, अन्य राज्यों, अन्य...