संदेश

अप्रैल 22, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद के लिए ‘कोविड इंडिया सेवा’ प्लेटफॉर्म

चित्र
कोविड-19 से संबंधित नवीनतम विश्वसनीय जानकारी पाने के लिए  @CovidIndiaSeva  को फॉलो करें आप कोविड-19 से संबंधित किसी विशेष प्रश्न का उत्‍तर पाने के लिए  @CovidIndiaSeva  पर भी ट्वीट कर सकते हैं, और अधिकारी उचित जानकारी के साथ आपके ट्वीट का जवाब देंगे यह एकाउंट कोविड-19 से संबंधित आपके सवालों का जवाब देने के लिए बनाया गया है। हालांकि, अपने सवाल के साथ ट्वीट करने के लिए आपको संपर्क विवरण, पहचान दस्तावेज और निजी स्वास्थ्य रिकॉर्ड जैसी कोई भी निजी या संवेदनशील जानकारी देने की आवश्यकता नहीं है।  नयी दिल्ली -केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने ‘कोविड इंडिया सेवा’ का शुभारंभ किया, जो इस महामारी से निपटने के बीच करोड़ों भारतीयों के साथ संवाद का सीधा चैनल स्थापित करने के लिए एक संवादात्‍मक प्‍लेटफॉर्म है। इस पहल का उद्देश्‍य वास्तविक समय में पारदर्शी ई-गवर्नेंस डिलीवरी को सक्षम बनाना और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी जैसी मौजूदा संकटपूर्ण परिस्थितियों में बड़ी तेजी से नागरिकों के अनगिनत प्रश्नों का जवाब देना है। इसके जरिए लोग @CovidIndiaSeva  पर सवाल कर सकते हैं और उन्हें

अर्थ डे 2020 पर वन पेज स्पॉटलाइट ग्रैमी अवार्ड विजेताओं और प्रख्यात संगीतकारों के साथ ग्लोबल ऑनलाइन कंसर्ट

चित्र
नयी दिल्ली - क्रिएटर्स और मनोरंजन पेशेवरों की सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट वन पेज स्पॉटलाइट ने अर्थ डे यानी 22 अप्रैल को 60 मिनट का ऑनलाइट कंसर्ट आयोजित करने की तैयारी की है। इसमें छह देशों के 40 संगीतकार भाग लेंगे। इनमें 5 ग्रैमी अवार्ड विजेता भी शामिल हैं। हमारे एसोसिएटिंग पार्टनर्स के कई ऑफिशियल हैंडल्स से इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। दुनिया के 13 शहरों के कलाकार और संगीतकार इस प्रदर्शन में शामिल होंगे, जहां वे वैश्विक लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से एकजुटता व्यक्त करते हुए प्रस्तुति देंगे और कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए दुनियाभर में शुरू की गई स्टे होम, स्टे सेफ पहल को समर्थन देंगे। इस पहल पर टिप्पणी करते हुए ग्रैमी पुरस्कार विजेता अमेरिकी संगीतकार, म्युजिक प्रोड्यूसर और पर्यावरण विद् रिकी केज ने कहा, “आज, संगीत संस्कृति का सबसे अधिक सेवन किया जाने वाला रूप है। संगीत की क्षमता सामाजिक सामंजस्य को बढ़ाने और मनुष्यों के ध्यान को निर्देशित करने, मोहित करने और सामुदायिक भावना पैदा करने के लिए है। इस कंसर्ट के पीछे का आइडिया पृथ्वी के पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैला

रोबोट कोरोनोवायरस संक्रमित रोगियों के बीच शारीरिक दूरी को बढ़ावा देने में मदद करेंगे

चित्र
नई दिल्ली : भारत की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली कोविड-19 के बढ़ते मामलों से जूझ रही है, ऐसे में भारत के नंबर-1 उपभोक्ता रोबोटिक्स ब्रांड मिलग्रो ने एम्स, दिल्ली के साथ अपने साझा प्रयासों की घोषणा की है ताकि डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच महामारी फैलने को रोका जा सके। इस प्रयास के तहत इसके एडवांस एआई-पावर्ड रोबोट - मिलग्रो आईमैप 9 और ह्यूमनॉइड ईएलएफ - का परीक्षण एम्स दिल्ली के एडवांस कोविड-19 वार्ड में किया जाएगा। भारत में निर्मित मिलग्रो आईमैप 9 फर्श को कीटाणुरहित करने वाला रोबोट है जो बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के नेविगेट होता है और फर्श साफ कर सकता है। यह सोडियम हाइपोक्लोराइट घोल का उपयोग करके फर्श की सतह पर कोविड पोर्स को नष्ट कर सकता है, जिसकी अनुशंसा आईसीएमआर ने की है। यह रोबोट बिना गिरे खुद ही चलता है और अपना रास्ता खुद ही बाधाओं से बचते हुए बनाता है, एलआईडीएआर द्वारा गाइडेड और एडवांस एसएलएएम टेक्नोलॉजी से लैस है। मिलग्रो की पेटेंटेड रियल टाइम टैरेन रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (आरटी2आरटी) 360 डिग्री, रियल टाइम में फ्लोर मैप बनाने के लिए प्रति सेकंड 6 गुना स्कैन करती है, वह भी 16 मीट

उत्थान और पतन में मातृशक्ति की भूमिका

चित्र
विजय सिंह बिष्ट  उत्थान और पतन में मातृशक्ति की भूमिका सृष्टि का आरंभ जननी और जन्मभूमि की माटी पर ही निर्भर करता है। मां के गर्भ में पोषित श्री राम और रावण एक जैसे ही  उत्पन्न हुए हैं। धरती मां के गर्भ में विशाल वटवृक्ष और झाड़ झंकार भी एक ही तरह से पैदा होते हैं। अन्तर संस्कारों की देन है। वातावरण की उपलब्धता है। रेगिस्तान में जैसे केला नहीं होता वरन् कंटीली वनस्पति होती है उसी प्रकार सुसंस्कार और कुसंस्कारों में योग्य और अयोग्य संन्तति पैदा होती है।जननी और जन्मभूमि दोनों ही प्रेरक हैं इसीलिए कहा गया है जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि मां और मातृभूमि राम और रावण की जननी ही तो हैं।  कैकेई  का नाम कोई भी अपनी पुत्री को आज भी नहीं रखता।उसका कारण कुचाली मंथरा द्वारा राम को वनवास और भरत को राजगद्दी देना मात्र कलावस्तु नहीं है।वह हमारे अंदर की बृतियों का निरूपण है।फलस्वरूप इसी वनवासी ने राक्षस राज रावण का अंत कर अपने सुसंस्कारों के बल पर मर्यादा पुरुषोत्तम  का पद प्राप्त किया। सीता माता का त्याग , उर्मिला का बलिदान और कौशल्या मां का सतस्नेह ही रामचरितमानस  है।  रामायण और महाभारत का उदघोष नारी श