संदेश

फ़रवरी 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Delhi : कांग्रेस का न्याय संकल्प सम्मेलन हज़ारों कार्यकर्ताओं का उमड़ा ज...

चित्र

सुनील अग्रवाल फोर्टी यूथ विंग के अध्‍यक्ष मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी संरक्षक,सूरजाराम मील व आई सी अग्रवाल द्वारा सुनील अग्रवाल को फोर्टी यूथ विंग का अध्‍यक्ष मनोनीत किया गया वह यूथवींग की पूर्व कार्यकारिणी में सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे थे जिसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया गया था। फोर्टी अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल ने यूथ विंग अध्‍यक्ष पद पर सुनील अग्रवाल को पद्नामित करते हुए शुभकामनाएं दी व शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन करने का अनुमोदन किया। फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल का कहना है कि फोर्टी की तरह यूथ विंग भी प्रदेश के युवा उद्यमियों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है।  जितना बड़ा यूथ विंग संगठन है, इसके नेतृत्व की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। उम्मीद है यूथ विंग अध्‍यक्ष राजस्थान के युवा उद्यमियों की आवाज बनेंगे। सुनील अग्रवाल ने यूथ विंग अध्‍यक्ष का कार्यभार संभालते हुए कहा कि यूथ विंग की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए इसके नेटवर्क को जिले से लेकर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लेकर जाने का लक्ष्य है। बजट में प्रधानमन्त्री के विजन यूथ स्किल डेवलपमेंट की सराहना करते है उनके इस विजन को सजीव रूप देने हेतु फोर्टी यूथ विंग ...

विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। खनिज पत्थर एवं इस पर आधारित उद्योग किसी भी देश-प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान को खनिज पत्थर की विविधता एवं विपुलता का गौरव हासिल है। यह राज्य खनिज पत्थर के निर्यात में भी अग्रणी है। अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला राजस्थान अब पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक महत्व के लिए भी विदेशियों को लुभा रहा है। अब विदेशी उद्यमी भी ‘पधारो म्हारे देश‘ के आतिथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण में इसकी बानगी देखने को मिल रही है, जहां विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं। देश की इस प्रमुख प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इटली से आए जीडीए मार्बल एंड ग्रेनाइट के प्रतिनिधि एंटोनिया डिमारिया बताते हैं कि उनका...

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का दिन रहा अवार्ड और बुक लॉन्च के नाम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध ट्रायो वन वर्ल्ड के प्रात: संगीत के साथ हुई। अरुंधति सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि, शिक्षक, समाज सुधारक, पर्यावरणविद् और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि कन्हैयालाल सेठिया को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से फेस्टिवल द्वारा प्रस्तुत वार्षिक पुरस्कार के माध्यम से याद किया जाता है। जूरी में नमिता गोखले, संजय के. रॉय, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होसकोटे और सिद्धार्थ सेठिया शामिल थे।  ‘ओपेन्हाईमर: द अमेरिकन प्रोमिथेउस’ में केय बर्ड ने अपनी किताब के माध्यम से एटमिक त्रासदी और ओपेन्हाईमर के व्यक्तित्व पर चर्चा की| केय बर्ड की किताब के आधार पर ही क्रिस्टोफर नोलन ने सुपरहिट फिल्म ‘ओपेन्हाईमर’ बनाई है| सत्र संचालक जोनाथन फ्रीडलैंड ने जब केय से पूछा कि क्या नोलन उनकी किताब से न्याय कर पाए, तो उन्होंने कहा, “हां, फिल्म सच में शानदार बनी है| और ये पूरी तरह मेरी किताब के साथ न्याय करती है|”  केय ने कहा कि ओपेन्हाईमर वर...

8 विजेताओं के साथ निम्स आइडियाथॉन 2023 का समापन

चित्र
० आशा पटेल  जयपुर - निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने आइडियाथॉन 2023 का समापन किया, जिससे छात्रों को नए दिशाएँ तय करने का एक मंच मिला। निम्स रिसर्च एंड इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय के 14 कॉलेजों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष 8 कॉलेजों की टीम के आईडिया को चुना गया। इन विजेता टीमों को विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिनमें से सबसे अलग आइडिया को वास्तविकता में बदलने के लिए सम्मान निधि के रूप में 1 लाख रुपये तक प्राप्त होगा। निम्स रिसर्च सेल के निदेशक, डॉ. महावीर ने पूरी टीम को कहा, “आपकी भागीदारी सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन में योगदान देने का एक अवसर है”। आइडियाथॉन सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है; आपका एक आईडिया हजारों प्रॉब्लम का हल हो सकता है। पुराने मॉडल्स और प्रिंसिपल से परे सोचने में संकोच न करें। अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया, आइडियाथॉन 2023 एक कार्यक्रम है जिसे छात्रों के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  14 कॉल...

विकास एग्रो इंजिनियर्स ने नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेषनल एक्सपो में भाग लिया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - विकास एग्रो इंजिनियर्स ने 9वें नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेषनल एक्सपो में भाग लिया। यह एक्सपो 1 से 4 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। विकास एग्रो के डायरेक्टर हंसराज षर्मा (जांगिड़),  देवेन्द्र षर्मा (जांगिड़) ने बताया कि विकास एग्रो कृषि और भवन निर्माण उपकरण के अग्रणी निर्माताओं, व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और निर्यातकों में से एक हैं जिसमें बैचिंग प्लांट, ऑटो कट बैचिंग प्लांट, मोबाइल कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट, मिनी मोबाइल कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट,  मिनी मोबाइल कंक्रीट बैचिंग मिक्सिंग प्लांट, मिनी मोबाइल बैचिंग शामिल हैं। हमारे निर्माण उपकरण उच्च प्रदर्शन और ईंधन दक्षता जैसी विशेषताओं के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं। उपयोग में आसान नियंत्रण और मजबूत निर्माण के साथ इन सुविधाओं ने इन उपकरणों को बिल्डरों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेशनल एक्सपो का उद्देश्य कौशल, विष्वव्यापी विपणन नेटवर्क, स्थानीय विशेषज्ञता और ज्ञान प्रदान करता है। विकास एग्रो इस एक्सपो को सबसे सफल अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के रूप में मान्यता प्राप्त है।

मुंह, गले, फेफडे, स्तन और गर्भाशय के मुंह के कैंसर की बढ़ रही समस्या

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 40 प्रतिशत कैंसर ऐसे होते है जिन्हें बॉडी में डवलप होने से पहले ही उनसे बचा जा सकता है। जरूरत है तो सिर्फ सही जीवन शैली और कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम में भाग लेने की। यह कहना है भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अजय बापना का। डॉ बापना ने बताया कि बेस्ट, सरवाईकल, कोलोरेक्टल, ओरल कैंसर उन कैंसर मे से जिनके रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन यह प्रिवेंटिव कैंसर है। अतः इन कैंसर को बॉडी में डवलप होने से पूर्व ही स्क्रीनिंग के जरीए बचाया जा सकता है। डॉ अजय बापना ने बताया कि शरीर में अगर कोई भी परेशानी हो तो उसे नजर अंदाज नहीं करके डॉक्टर की सलाह से स्क्रीनिंग करवानी चाहिए। व्यायाम ना करना, जंक फूड का अधिक सेवन, धूम्रपान, शराब का सेवन जैसी आदतें अपनी जीवन शैली में शामिल करने की वजह से युवाओं में कैंसर के केसेज अधिक देखे जा रहे है। पुरूषों में मुंह व गले के कैंसर, लंग कैंसर, बड़ी आंत के कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में स्तन और गर्भाशय कैंसर के केसेज तेजी से बढ रहे हैं। आमतौर पर इन कैंसर के रोगी 40 वर्ष या उससे अधिक...

एमजी मोटर इंडिया ने अपने बेजोड़ वाहनों के साथ 100 साल पूरे किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरुग्राम : एमजी मोटर इंडिया द्वारा अपना शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य में कंपनी अपने 2024 रेंज के मॉडलों पर बेहतरीन मूल्यों का प्रस्ताव देकर कार ख़रीदने वालों की ख़ुशी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने एमजी जैडएस ईवी के नए ट्रिम के साथ एमजी कॉमेट ईवी, एमजी हेक्टर, और एमजी ग्लॉस्टर के लिए आकर्षक मूल्य पेश किए हैं। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के विस्तार की ओर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कंपनी के जैडएस ईवी ‘एक्ज़िक्यूटिव’ पेश किया है, जो ईवी पोर्टफोलियो की उपलब्धता बढ़ाकर ईवी को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। आगे-पीछे दोनों सीटों पर यात्रियों को लक्ज़री से पूर्ण, आरामदायक और सुविधाजनक इन-केबिन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया, विशाल जैडएस ईवी एक्ज़िक्यूटिव 18.98 लाख* रुपये के आकर्षक मूल्य में उपलब्ध है।  एमजी जैडएस ईवी 75 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स और सेगमेंट की सबसे शक्तिशाली 50.3 kWh प्रिज्मेटिक सेल IP69K रेटेड ASIL-D और UL2580 बैटरी के साथ एक पॉवर-पैक्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का अनुभव प्रदान करती है। इसकी बैटरी पूरी चार्ज हो जाने के...

उपन्यास 'इक्वेशन्स' के हिंदी अनुवाद 'सियासत' का जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली . शिवानी सिब्बल के पहले बहुचर्चित उपन्यास ‘इक्वेशंस’ (Equations) के हिन्दी संस्करण ‘सियासत’ का लोकार्पण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हुआ। इस कार्यक्रम में लेखक शिवानी सिब्बल, वरिष्ठ साहित्यकार मृदुला गर्ग, अनुवादक प्रभात रंजन, राजकमल प्रकाशन समूह के सम्पादकीय निदेशक सत्यानन्द निरुपम और कार्यक्रम सूत्रधार मीता कपूर उपस्थित रहे। लोकार्पण के बाद लेखक और अनुवादक से मीता कपूर ने इस उपन्यास पर बातचीत की। इस मौके पर कार्यक्रम की सूत्रधार मीता कपूर ने कहा कि जब मैंने किताब के अनुवादक प्रभात रंजन से पूछा कि इस किताब के अनुवाद का ख़याल आपके मन में कैसे आया तो उन्होंने कहा कि जैसे ही मैंने इस किताब को पढ़ना शुरू किया मुझे लगा, जैसे यह किताब अनुवाद की प्रतीक्षा ही कर रही है। हिंदी की वरिष्ठ लेखक मृदुला गर्ग ने कहा कि यह शिवानी के लिए एक मुबारक दिन है। जब किसी की पहली किताब मुकम्मल होती है तो वह उसके लिए मुबारक दिन होता है।  फिर जब पहली किताब छप कर आती है तो भी मुबारक दिन होता है। और जब उसका अनुवाद होता है तो वह भी मुबारक दिन होता है। यही बात मेरी पहली किताब के पूरा ह...

शिक्षकों-विधार्थियों को ग्रास रुट से जोड़ने का अनोखा प्रयास है : डॉ धनंजय जोशी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी और मुनि इंटरनेशनल स्कूल के बीच में एक ऐतिहासिक एमओयू हुआ | इस अवसर पर दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी के उप-कुलपति डॉ धनंजय जोशी ने कहा कि यह गठबंधन दिल्ली टीचर यूनिवर्सिटी और मुनि इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षकों-विधार्थियों को आपस में ग्रास रुट से जोड़ने का कार्य करेगा जो समाज के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध साबित होगा |  वहीँ मुनि इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक डॉ अशोक ठाकुर ने सूचित किया कि इस अनोखे प्रयास से सिर्फ स्कूल टीचर ही नहीं बल्कि एक थिंक टैंक, पॉलिसी एडवाइजर, शिक्षक सलाहकार और मेंटर्स आदि जैसे कई अन्य रूपों में शैक्षिक संस्थानों की सहायता करेंगे | साथ ही इस एमओयू के तहत मुनि इंटरनेशनल स्कूल,डीटीयू में एक रिसर्च सेंटर खोलेगा जिससे बच्चों और शिक्षकों की चेतना के स्तर को विश्व के नए लर्निंग ऑर्डर के हिसाब से तैयार किया जा सके  जिसमें एटीट्यूड और यूनिवर्सल हुमन वैल्यूज के बाद ही स्किल और नॉलेज की प्रमाणिकता की स्वीकृति और स्थापना हो. इस मौके पर रसियन मेहमान एल्बिना पुस्कारेवा प्रो.शायनी वशिष्ठ, डॉ श्वेता सचदेवा, समाजसेविका माध...

विश्व कैंसर दिवस पर धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली - कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है, पर इस समय इसके इलाज में भी काफी प्रगति हुई है। इसी को लेकर जागरुकरण बढ़ाने के उ‌द्देश्य से हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) और एनपीसीपी के हवाले से भारत सरकार ने चौकाने वाला दावा किया है, कि 2025 तक पूरे देश में इस बीमारी के 16 लाख मरीज हो सकते है। अब लोगों को बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है।  इसीलिए 3 फरवरी को धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली द्वारा एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन, वसुंधरा इंक्लेव, नई दिल्ली स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन शर्मा (सीओओ) धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित कैंसर विशेषज्ञों की टीम ने भाग लिया।  नवीन शर्मा और उनकी कैंसर विशेषज्ञ टीम (डॉ. अंशुमान कुमार, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. देनी गुप्ता, डॉ. राजित चनाना, डॉ के एम पार्थसारथी, डॉ. सुपनों चक्रवती, डॉ. सरिता जैसवाल, डॉ. कनिका शर्मा, डॉ. पूजा खुल्लर, डॉ. नीरज गोयल) ने अस्पताल के अपने मिशन के प्रति अडिग नि...