सूर्य की पाराबैगनी किरणो से हमारी रक्षा करती है-ओजोन परत
लाल बिहारी लाल प्रदूषण के असर से, वातावरण मलीन, लाल धरा तो धरा अब, हुआ ओजोन क्षीण। ओजोन (O 3 ) आक्सीजन तीन परमाणुओं से मिलकर बनने वाली एक गैस है जो वायुमण्डल में बहुत कम मत्रा (0.02%) में पाई जाती हैं। यह तीखे गंध वाली अत्यन्त विषैली गैस है। इसके तीखे गंध के कारण ही 1940 में शानबाइन ने इसे ओजोन नाम दिया जो यूनानी शब्द ओजो से बना है जिसका अर्थ है सूंघना। यह जमीन के सतह के उपर अर्थात निचले वायुमंडल में यह एक खतरनाक दूषक है, जबकि वायुमंडल की उपरी परत ओजोन परत के रूप मे...