संदेश

जून 17, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीएनआई अब टियर 3 एवं 4 शहरों के लघु उघोगों को सशक्त बनाने पर देगा जोर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : दुनिया के सबसे बड़े रेफरल मार्केटिंग संगठन, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल (बीएनआई) ने भारत में पचास हजार सदस्यों के आंकड़े को पार कर लिया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को प्राप्त करने के साथ ही बीएनआई ने भारत के टियर 3 एवं 4 शहरों में लघु उघोगों को सशक्त बनाने के लिए एक अभूतपूर्व पहल की भी घोषणा की है। बीएनआई के संस्थापक और चीफ विज़नरी ऑफिसर डॉ. इवान मिस्नर ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की व उत्साहवर्धन के लिए भारत का दौरा भी किया। वैश्विक महामारी से उत्पन्न चुनौतियों एवं कठिनाइयों के बावजूद बीएनआई ने भारत में मजबूती से अपनी भूमिका निभाई व विकास की गति को जारी रखा । बीएनआई ने देश के 121 शहरों में स्थित 1080 चैप्टर्स में 50,830 सदस्यों के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती से स्थापित किया है । बीएनआई ने अपने मजबूत रेफरल आधारित नेटवर्क की ताक़त के दम पर 31,93,874 रेफरल्स किए जिससे बीते बारह महीनों में 30,516 करोड़ का बिजनेस वॉल्यूम दर्ज हुआ। बता दें कि बीएनआई में प्रभावशाली रुप से सीट का औसत मूल्य प्रतिवर्ष 65.54 लाख रुपये है। यह भी एक उपलब्धि है। इन महत्वपूर्ण पड़ावों...

एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - फैक्टऐप.इन का शुभारंभ दिल्ली में अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान द्वारा किया गया।  एबीपीयूए, अति प्रतिष्ठित, विभिन्न आईआईटी के पूर्व छात्रों एवं प्रख्यात शिक्षाविदों द्वारा स्थापित सामाजिक संस्था है।   अखिल भारतीय प्रतिभा उत्थान अभियान ने प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को विस्तार देने के लिए सामूहिक समन्वय के प्रतिरूप FACTAPP.IN  नामक तकनीकी मंच का निर्माण किया है, जो अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, छात्रों एवं शिक्षकों के मध्य परामर्श तथा समन्वय नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए समर्पित असाधारण मंच है।  एबीपीयूए ने FACTAPP.IN के माध्यम से आईआईटी-जेईई में सफल अभ्यर्थियों को दी विशेष सौगात  अपनी तरह के अनूठे एवं अद्वितीय मंच के रूप में स्थापित, यह मंच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक परामर्श को सहजता, सुलभता एवं सुगमता से आदान-प्रदान करने में सक्षम है, जिसमें पीयर-टू-पीयर, सीनियर-टू-जूनियर, फैकल्टी-टू-स्टूडेंट, फैकल्टी-टू-पैरेंट तथा सामुदायिक सलाह भी सम्मिल्लित हैं। फैक्टऐप.इन ने की इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विषय के चुनाव की राह आसान ...

हज पर गए 600 हाजी बिना ख़ादिम उल उज्जाज के हुए परेशान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली स्टेट हज कमिटी की अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री के महिला होने के बावजूद, दिल्ली स्टेट हज कमेटी में महिला ख़ादिम उल हुज्जाज आवेदक के साथ भेदभावपूर्ण सुलूक करने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। दरअसल इस बार केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज कमेटी ने केवल सरकारी कर्मचारियों को ही हाजियों की खिदमत में जाने वाले ख़ादिम उल हुज्जाज के लिए 12 लोगों के नाम हज कमेटी ऑफ़ इंडिया को भेजे थे  जिसमें सरकारी कर्मचारियों के अलावा स्वायत्तशासी (ऑटोंनोमस) सरकारी संस्थानों जिसमे दिल्ली स्टेट हज कमिटी व दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड के कर्मचारियों के नाम भी सर्क्युलर के मुताबिक शामिल थे। जिसके अनुसार 12 में 3 कर्मचारियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था। हर साल इसी प्रकार चयन होता रहा है, परंतु इस बार सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय हज कमेटी द्वारा योग्य क़रार देते हुए अन्य कर्मचारियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।  जिसमें 5 को चयनित व 1 को वेटिंग लिस्ट से लिया गया। जब दिल्ली स्टेट हज कमिटी ने ये देखा तो आनन फानन में 1 अन्य आवेदक मोहम्मद न...

अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग के पोस्टर का हुआ विमोचन

चित्र
  ० आशा पटेल ०  जयपुर । श्री अग्रवाल शिक्षा समिति के सानिध्य में अग्रयुवा शक्ति द्वारा आयोजित अग्रसेन क्रिकेट प्रीमियर लीग ACPL 2023 के पोस्टर का प्रथम विमोचन गणेश जी जयपुर के आराध्य गोविन्द देव जी के मंदिर में करने के पश्चात अग्रयुवा शक्ति के पदाधिकारियों द्वारा जयपुर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। अग्रयुवा शक्ति जयपुर के अध्यक्ष रूप किशोर गोयल ने बताया कि सर्व प्रथम भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रवासी प्रकोष्ठ के सयोंजक एंव ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजू अग्रवाल मंगोडीवाला द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया तत्पश्चात अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपल शरण गर्ग, चैयरमेन रीको सीताराम अग्रवाल, चैयरमेन स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक एंव राजस्थान हास्पिटल डा एस एस अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जयपुर जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,  कार्यकारी अध्यक्ष FORTI डा अरुण अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल , राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्या संगीता गर्ग, IG पुलिस अशोक गुप्ता, अध्यक्ष जयपुर व्यापार म...