संदेश

दिसंबर 15, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट रिलीज़

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई - फिल्म के निर्माता डी के तिवारी ने फिल्म को लेकर एक नयी सोच लायी है और भोजपुरी इंडस्ट्री में दर्शकों के मनोरंजन के लिए ही इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म के लेखक और निर्देशक हेमराज वर्मा है जिन्होंने फिल्म की कहानी को बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारने की पूरी सफल कोशिश की है। वही फिल्म में म्यूजिक को लेकर भी काफी मेहनत की गई है फिल्म का गीत और संगीत अनुपम पांडेय ने दिया है। वही फिल्म के डीओपी प्रदीप शर्मा है।  कान्हा पिक्चर्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'रुद्रदेव' का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है और फिल्म 2023 में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में रवि यादव और ऋतू सिंह की जोड़ी पहली बार एक साथ धमाल मचाने वाली है। दोनों की केमस्ट्री दर्शको को इस फिल्म में काफी पसंद आएगी क्योंकि न सिर्फ यह जोड़ी नयी है बल्कि यह फिल्म की कहानी भी काफी यूनिक है।  फिल्म में देव सिंह जो अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आते है वे इस फिल्म में पॉजिटव किरदार निभाते नजर आएँगे और उनके साथ नजर आएगी तृषाकर मधु एक तरफ जहा फिल्म में ऋतू सिंह और रवि यादव की रोमांटिक के...

उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर में जियो ट्रू 5जी सेवा शुरु

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०    उज्जैन : जियो ने मध्यप्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक में जियो ट्रू5जी सेवा की शुरुआत कर दी है। भगवान शिव के लाखों भक्त अब इस सेवा का का लाभ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकेंगे। एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जियो ट्रू 5जी और जियो ट्रू5जी वाई-फाई सेवा को लॉन्च किया। कार्यक्रम के दौरान जियो ने 5जी के कई फायदे गिनाए, साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में ‘जियो कम्युनिटी क्लिनिक’ और एआर-वीआर डिवाइस जियो-ग्लास का डेमो भी दिया। और बताया कि कैसे इसके जरिए मध्य प्रदेश के लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ''उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनिया भर से लाखों भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्यप्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे। मुझे बताते हुए ये खुशी हो रही है कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से ...

डॉ. बड़थ्वाल के कृति व् व्यक्तित्व को वह सम्मान नहीं मिला जिनके वह हकदार थे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल के जयंती पर्व पर बड़थ्वाल कुटुंब द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन “गीतांजली सभागार“ दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी, चाँदनी चौक में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों प्रो. ओमप्रकाश सिंह ( अध्यक्ष, भारतीय भाषा केंद्र,जे एन यू दिल्ली), डॉ. देवेन्द्र कुमार सिंह ( वरिष्ठ साहित्यकार,वाराणसी)  प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ( अध्यक्ष हिंदी विभाग, चौ चरण सिंह विवि मेरठ), डॉ. हरी सिंह पाल ( महामंत्री, नागरी लिपि परिषद), रमेश चन्द्र घिल्डियाल (वरिष्ठ हिंदी/गढ़वाली साहित्यकार) का सम्मान पुष्प, शाल व् मोमेंटो बड़थ्वाल कुटुंब के गणमान्य व्यक्तित्वों द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक व् बड़थ्वाल कुटुंब की सोच रखने वाले प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल कुटुंब द्वारा इस आयोजन की प्रस्तावना रखते हुए डॉ. बड़थ्वाल का संक्षिप्त परिचय दिया.  अध्यक्ष राजकुमार बड़थ्वाल का परिचय देकर उनका सन्देश पढकर .सुनाया साथ ही पद्म श्री से सम्मानित डॉ माधुरी बड़थ्वाल  एवं बड़थ्वाल कुटुंब महान ज्योतिषाचार्य पं मुकुंद राम बड़थ्वाल दैवेज्ञ का परिचय लोगो से करवाया और उनके अप्रकाशित ...

रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर होगी वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। 18 दिसंबर जयपुर में रनर्स का दिन होगा, जयपुर में वेदांता पिंकसिटी हाफ मैराथन का सातवां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। तीन कैटेगरी में होने वाली इस मैराथन में देशभर के रनर्स और कई प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। इसके प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर रेस डायरेक्टर रूप बेताला, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के हैड (कॉरपोरेट अफेयर्स) विजय प्रकाश जोशी और वेदांता कॉलेज रींगस के प्रिंसिपल प्रकाश मदान भी मौजूद थे। इससे पूर्व मुंबई में वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल ने मैराथन का मेडल लॉन्च किया। वेदांता के प्रवक्ता डॉ. मनोज सोनी ने बताया कि इस बार यह मैराथन 'रन फॉर जीरो हंगर' थीम पर आयोजित की जा रही है। इस मैराथन में सभी रनर्स मिलकर जितने मीटर दौड़ेंगे, वेदांता ग्रुप की ओर से उतने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अत: समाज के प्रति इस नेक पहल के लिए अधिक से अधिक लोगों को जुड़ना चाहिए। जीरो हंगर को मिशन के रूप में आगे बढ़ा रहीं वेदांता रिसोर्सेज की डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल द्वारा अलसुबह इस मैराथन का फ्लैग ऑफ किया जाएगा। डॉ. मनोज सो...

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम ने सरकार को दिये बजट सुझाव

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली, -तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल व तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल , दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभय चिंडालिआ और अशोक कुमार जैन ने कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर , कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर उनसे प्री बजट संबंधी सुझावों पर चर्चा की तथा टी पी ऍफ़ के 2000 से ज्यादा CA मेंबर्स द्वारा दिये गए बजट सुझावों सम्बन्धी ज्ञापन मंत्री को दिया ।  सभी मंत्री ने बजट सम्बन्धी सुझावों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। ओस्तवाल ने सभी मंत्री को टी पी ऍफ़ की देश भर में चल रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया । तेरापंथ फोरम प्रोफेशनल , दिल्ली के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने बताया कि बजट सुझावों को तैयार करने में टी पी ऍफ़ , दिल्ली से सहसंयोजक CA अशोक कुमार जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम 7300 पेशेवर सदस्यों की संस्था है जिसमे डॉक्टर्स , इंजिनीर्स , वकील , CA , ICWA तथा अन्य पेशेवर लोग शामिल है। टी पी ऍफ़ के प्रमुख उद...