सामूहिक सूर्य अर्घ्य के साथ होगा भारतीय नववर्ष का स्वागत
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत ने 'कला संकुल'" दीन दयाल उपाध्याय मार्ग में संवाददाता सम्मेलन कर , आगामी चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामूहिक अर्घ्य के साथ ‘भारतीय नववर्ष उत्सव’ की जानकारी साझा की जिसका आयोजन सूरघाट, यमुना तट, वजीराबाद में 9 अप्रैल होना है। यह एक देश का सम्भवतः एकलौता कार्यक्रम है जो प्रातः काल भारतीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप आयोजित होता है। इस वर्ष मुख्य अतिथि सुप्रशिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री नलिनी कमलिनी, जे नंदकुमार राष्ट्रीय संयोजक प्रज्ञा प्रवाह तथा विशिष्ट अतिथियों में सांसद मनोज तिवारी , पूर्व महापौर हर्ष मल्होत्रा, विधायक ओमप्रकाश शर्मा होंगे। समाज के विभिन्न वर्गों से बालक-महिला-पुरुष सहभागी होकर भारतीय नववर्ष का स्वागत करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के साधकों द्वारा संगीत-नृत्य प्रस्तुतियों के साथ सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य देकर भारत और विश्व के मंगल और कल्याण की कामना की जाएगी। देश की विविधता और एकता को उजागर करते हुए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले...