संदेश

जून 3, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शहद प्राकृतिक स्वास्थवर्धक आहार भी है

चित्र
मधुमक्खी पालन एवं शहद के औषधीय गुण,शहद का प्रयोग प्राचीन काल से औषधि के रूप में किया जाता रहा है।पर्वतीय क्षेत्रों में पाया जाने वाला शहद सबसे अच्छा माना जाता है। पहाड़ी क्षेत्र की मधुमक्खी छोटे आकार की होती है।जो दूर दूर से पुष्पों से पराग आसानी से संग्रहित कर सकती हैं। प्राचीन काल में मधुमक्खी घर की दीवारों पर बने आल्मरा,कोष्ठक में पाली जाती थी।जिन पर एक संकरा छेद बना होता था जहां से वह आसानी से आ और जा सकती थी। वर्तमान में इसके लिए डिब्बे तैयार किए जा रहे हैं। शहद पोषक तत्वों से परिपूर्ण होता है।शहद में ऊर्जा, कार्बोहाइड्रेट शर्करा,वसा, प्रोटीन, पानी,नायसिन, विटामिन, कैल्शियम, लोहतत्व, मैग्नीशियम फास्फोरस,पैटाथैनिक अम्ल,पोटोशियम आदि समस्त लवण पदार्थ पाते जाते हैं। अन्य सभी मधु पोषक तत्वों की भांति मधु में शर्करा उपलब्ध रहता है कार्बोहाइड्रेट के संदर्भ में मधु में ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज पाया जाता है।जो इसको कृत्रिम रूप से बनाए गए शुगर सीरप के समान ही होता है। शहद में घाव भरने और कटी-फटी त्वचा की बिवाईयों को भरने की शक्ति होती है।यह संक्रमण को रोकने में पूरी तरह सक्षम होता हैं। मधुमक्खी

ग़ज़ल

चित्र
बलजीत सिंह बेनाम अब ज़मी पर नहीं रूहों के मिलन की खुशबू हर जगह से मिली जिस्मों के दहन की खुशबू छुप न पाएगा मेरी आँखों को ढ़क कर के तू ख़ूब पहचानता हूँ तेरे बदन की खुशबू एक मज़दूर के मुँह से ये सुना है मैंने नींद के वास्ते काफ़ी है थकन की खुशबू

भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष बने सतीश दास

चित्र
पटना : बिहार के उभरते कलाकारों को मंच दिलाने वाले युवा उधमी व समाजसेवी सतीश कुमार दास को बिहार भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ का पटना महानगर अध्यक्ष बनाया गया है । प्रदेश कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरूण कुमार सिंह के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। सतीश दास ने पार्टी से जुड़ने और भाजपा के नेतृत्व में कार्य करने पर हर्ष जताया। उन्होंने कहा कि वे प्रकोष्ठ द्वारा दिये गए हर जिम्मेवारी को पूरा करेंगे। उस अवसर पर प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह, सह संयोजक आनंद पाठक, अनंत सिंह, समेत पार्टी से जुड़े कई लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।