संदेश
मार्च 10, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
राजस्थान में 10 से 12 मार्च तक पेट्रोल पंप हड़ताल
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर में आरपीडीए द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष, सचिव एवं आरपीडीए के कार्यकारिणी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में आरपीडीए द्वारा राज्य में मोदी जी की गारंटी के बाद भी राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने तथा ऑयल कंपनियों द्वारा पिछले 7 वर्षों से डीलर कमीशन में बढ़ोतरी नहीं करने एवं ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम प्रॉडक्ट की जबरन आपूर्ति करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई । आरपीडीए के प्रदेश अध्यक्ष dr राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि बैठक में लगभग सभी जिलों के अध्यक्ष / सचिव एवं आरपीडीए कार्यकारिणी उपस्थित थे। सभी से आरपीडीए ने इस पर संज्ञान लेते हुए कि डीलर्स की उक्त मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी हड़ताल करने का निर्णय लिया है जो कि 10 मार्च प्रातः 6.00 बजे से प्रारंभ होकर 12 मार्च को प्रातः 6.00 बजे तक रहेगी। उन्होनें बताया कि इस दौरान प्रदेश का कोई भी डीलर किसी भी प्रकार की खरीद व बिक्री नहीं करेगा व साथ ही 11 मार्च को स्टेच्यू सर्किल जयपुर से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली निकाली जायेगी। इस हड़ताल से प्रदेशवासियों को होने वाली अ...
इसरो के वैज्ञानिकों को समर्पित इंदु नांदल द्वारा चौथा विश्व रिकॉर्ड
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर वासी एवं बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी, झुंझुनूं की अकैडमिक कॉर्डिनेटर सावित्री धायल, इंदु नांदल, इंडोनेशिया निवासी भारतीय के प्रोत्साहन से इसरो के वैज्ञानिकों को समर्पित चौथे विश्व रिकॉर्ड पुस्तक की सह-सम्पादक बनी। सावित्री धायल, राजेंद्र सिंह धायल (पति), आस्था धायल विजय (बेटी), नीतेश विजय (दामाद), श्रीमाला धायल गुप्ता (बेटी), सार्थक गुप्ता (दामाद), डॉ उद्दिप्ता धायल (बेटी), स्कूल सहयोगी निशा पारीक, कल्पना सोनी समेत 12 छात्राओं ने कविताएं लिखकर चंद्रयान-3 पर आधारित विश्व रिकॉर्ड बनाने में इंदु नांदल का सहयोग किया। इस विश्व रिकॉर्ड स्थापित पुस्तक प्रधानमंत्री, इसरो के वैज्ञानिकों, विभिन्न दूतावासों, पुस्तकालयों को भेंट किया जाएगा। इस विश्व रिकॉर्ड का उद्देश्य भारत के चाँद पर तिरंगा फहराने के पलों को अमर बनाने का है। इंदु नांदल भारत पर 4 विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं । वे लगभग 30 वर्षों से विदेश में रह रही है । उन्होंने 3 विश्व रिकॉर्ड जर्मनी में व 1 विश्व रिकॉर्ड इंडोनेशिया में रहते हुए बनाया । 2008 से 2020 तक इंडोनेशिया में अध्यापिका के...
महिला क सम्मान ही उनकी बाह्य जगत के सम्मान को भी सुनिश्चित करता है -प्रो वरखेड़ी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० जयपुर, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने अन्ताराष्ट्रिय महिला दिवस पर कहा कि महिला का घर में सम्मान ही उनकी बाह्य जगत के सम्मान को भी सुनिश्चित करता है और इस भावना से ही वैश्विक स्तर पर इस विश्व दिवस की सार्थकता साबित हो सकती है । वरखेड़ी ने यह बात केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के जयपुर परिसर में चल रहे अखिल भारतीय संस्कृत नाट्य महोत्सव के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस से जुड़े एक समारोह में यह वक्तव्य दिया । उन्होंने यह भी कहा कि दुनिया की यह आधी आबादी पितृ सत्तात्मक समाज के टूटते बंधन से अब यह स्त्री समाज पुरुष प्रधान समाज का कदापि मुखापेक्षी नहीं दिखता है । स्त्री समाज की आत्मनिर्भरता इसलिए भी बहुत ही अधिक बढ़ी है क्योंकि देश के विविध क्षेत्रों के विकास में वे अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं । साथ ही साथ उन्होंने अपनी पहचान गृह पत्नी की जगह अब गृह निर्माणकर्त्री के रूप में भी बनाया है । उन्होंने यह भी कहा कि सीएसयू के हिमाचल प्रदेश स्थित परिसर में इस वर्ष महिला अध्ययन केन्द्र का ना...
सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद : 2024-25 सुयश अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद : 2024-25 सुयश अग्रवाल को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा कनिष्क जैन, बिजनेस स्ट्रैटेजी के प्रमुख, अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, को सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के अध्यक्ष के रूप में 2024 के लिए घोषित किया गया। उनके साथ नेतृत्व में शामिल होने जा रहे हैं सुयश अग्रवाल, डायरेक्टर, कृष्णा मल्टीमीडिया प्रा. लि., जो सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के उपाध्यक्ष बनेंगे। कनिष्क जैन, एक गतिशील उद्यमी और अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के व्यापार रणनीति के प्रमुख, दवाई उद्योग में एक समृद्ध विरासत का गर्व करते हैं। एक प्रतिष्ठित अकुम्स ड्रग्स परिवार के दूसरी पीढ़ी के सदस्य के रूप में, जैन का सफर उत्कृष्टता की निरंतर पीछा करने और नवाचार और विकास को बढ़ाने के लिए गहरे समर्पण के साथ चिह्नित हुआ है। उनके सीआईआई के स्तर पर संलग्न होने का काम उत्तराखंड के औद्योगिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण रहा है। 2019 में चुने गए सदस्य के रूप में सीआईआई में शामिल होने के साथ, कनिष्क ने 2023 में उपाध...
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अनेक नए निर्वाचित पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। सिंधी भाषा, कला और संस्कृति के लिए सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (एससीआई) ने अपने वैश्विक और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में विस्तार की घोषणा किया। पूर्व राजयसभा सांसद और सिंधी समुदाय के समाजसेवी सुरेश केसवानी द्वारा 1999 में स्थापित सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (एससीआई) के पूरे भारत में चैप्टर हैं और यह दुनिया भर में सिंधी विरासत को बढ़ावा दे रहा है। संगठन वर्तमान में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष एस कुमार के गतिशील नेतृत्व में है। एससीआई को अपने उन्नत संगठनात्मक परिवर्तनों का खुलासा करते हुए सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दिल्ली एनसीआर के अध्यक्ष अशोक लालवानी ने खुशी जाहिर करते हुए पत्रकारों को बताया सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया अपने विस्तार कार्यक्रम में अशोक निचानी को संयुक्त राज्य अमेरिका में सिंधी समुदाय के बीच सामुदायिक जुड़ाव और सांस्कृतिक बंधन को बढ़ाने के मिशन के साथ सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (यूएसए) का अध्यक्ष पद ग्रहण किया। संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके कुछ और अध्याय होंगे जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। वशदेव परसराम चंडीरमानी को सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया ...
सरगम मंदिर संस्था द्वारा ६०वां महाशिवरात्रि संगीत सम्मेलन दिल्ली में आयोजित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली : सरगम मंदिर संस्था द्वारा ६०वां महाशिवरात्रि संगीत सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शुभम सरकार ने वायलिन वादन प्रस्तुत किया। उन्होंने राग भीम पलासी में विलंबित लय व तीन ताल में बंदिश प्रस्तुत की, तत्पश्चात राग चारुकेशी प्रस्तुत किया। तबले पर संगति पंडित प्रदीप सरकार ने की। पद्म भूषण आचार्य पंडित गोकुलोत्सव महाराज व उनके सुपुत्र आचार्य पंडित व्रजोत्सव महाराज का गायन हुआ। उन्होंने राग जोगकौंस में ' रेमन भजले श्री राम' झुमरा ताल में और तीन ताल में ' अयोध्या धाम विराजत श्री राम' बंदिश और उसके बाद अत्यंत मधुर ' राग बसंत' प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशुतोष अग्निहोत्री, संयुक्त सचिव गृह मंत्रालय, योगेश मोहन दीक्षित IOFS, विदुषी मंजरी सिन्हा वरिष्ठ संगीत समीक्षक उपस्थित रहे है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखक, कलाकार विजय शंकर मिश्रा को पंडित जगदीश मोहन, जो सरगम मंदिर के संस्थापक रहे, सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहे उनमें सुप्रसिद्ध वायलिन वादक उस्ताद असगर हुसैन, अंकुश अनामी, CEO World Designing Form...
परमार्थ निकेतन में 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन में 36 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती सरस्वती , विश्व के 25 देशों से आये योगाचार्यों और 75 देशों से आये योगियों के पावन सान्निध्य में दीप प्रज्वलित कर योग का शुभारम्भ किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वैश्विक योगी परिवार को सम्बोधित किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि योग पूरे विश्व को एक सूत्र में जोड़ता है और वर्तमान समय में योग केवल शरीर के लिये ही नहीं बल्कि वैश्विक संबंधों के लिये भी जरूरी है। योग वैश्विक शान्ति, प्रेम और अहिंसा की स्थापना का सर्वश्रेष्ठ उपकरण है। साध्वी भगवती सरस्वती ने कहा कि भारत, धैर्य की भूमि है। जब मैं भारत आयी तो जाना कि भारतीयों में धैर्य, सहनशीलता, शान्ति और उदारता के दिव्य गुण सहज रूप से उनके स्वभाव में है। पश्चिम की धरती पर कई बार इसकी कमी दिखायी पड़ती है। धीरे-धीरे जाना और समझा कि ये गुण तो इस राष्ट्र की संस्कृति में है जिन्हें अपनाने के लिये किसी क्रिय...