संदेश

अप्रैल 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के आर्ट-हाउस का कोकिलाबेन ने किया उद्घाटन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : उद्योगपति मुकेश अंबानी की माँ कोकिलाबेन ने नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में 16 हजार वर्गफुट में फैले, आर्ट हाउस को लॉन्च किया। कल्चरल सेंटर के मेगा लॉन्च कार्यक्रम में अंबानी परिवार की चार पीढ़िया एक साथ नज़र आई।  नीता अंबानी और ईशा अंबानी ने अंतरराष्ट्रीय फैशन जगत पर भारतीय फैशन के प्रभाव को दिखाती एक नायाब किताब 'इंडिया इन फैशन’ का विमोचन किया। ईशा अंबानी ने दर्शकों के लिए किताब के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों को पढ़कर सुनाया। गायक प्रतीक कुहाड़ ने अपनी मधुर आवाज़ से विमोचन पर मौजूद कला प्रेमियों का दिल जीत लिया। आर्ट हाउस में ‘संगम’ नाम से एक उद्घाटन प्रदर्शनी लगी। जिसे भारत के प्रसिद्ध सांस्कृतिक विचारक रंजीत होसकोटे और न्यूयॉर्क में बसे कलासंग्राहक और गैलरिस्ट जेफ़्री डाइच ने डिज़ाइन किया है। देश-दुनिया के 10 प्रसिद्ध कलाकरों की 50 से अधिक कृतियां प्रदर्शनी में शामिल की गई हैं। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फ्रांचेस्को क्लेमेंटे, अनसेल्म कीफ़र और सेसिली ब्राउन कलाकारों के काम को भारत में पहली बार प्रदर्शित किया गया है। भारतीय कलाकारों भूपेन ख...

राकेश शर्मा को मिला पं. बृजलाल द्विवेदी साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  इंदौर। साहित्यिक पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा को मीडिया विमर्श परिवार द्वारा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में 15वें पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि साहित्यकार गिरीश पंकज ने कहा कि संपादक के पास ‘सम्यक दृष्टि’ होनी चाहिए, जो मोती चुने, लेकिन आज मोती चुनने वाले संपादक कम होते जा रहे हैं। ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा उसी ‘हंस दृष्टि’ के संपादक हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा ने की। आयोजन में प्रयागराज से प्रकाशित पत्रिका ‘सरस्वती’ के संपादक रविनंदन सिंह, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. सोनाली नरंगुदे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी भी मौजूद थे। साहित्यिक पत्रकारिता के महत्व पर गिरीश पंकज ने कहा कि साहित्यिक पत्रकारिता न केवल ...

आजादी की‌ अमृत गाथा का कार्यक्रम मुरादपुर मिडिल स्कूल,पटना से होगा प्रस्तुत

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। मेहनत करे इंसान तो क्या काम है मुश्किल । सकारात्मक भारत के लिए रामजानकी संस्थान की आरजेएस पॉजिटिव मीडिया फैमिली टीम ने कमर कस लिया है। आजादी की‌ अमृत गाथा142 में ब्रह्मकुमारीज आश्रम माउंट आबू की यात्रा संपन्न हुई। ये यात्रा आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व में सफल हुई। बीके सुशांत भाई और बीके कोमल भाई और बीके पल्लवी बहन के गाइडेंस में आरजेएस की टीम के नौ लोगों ने गहन आध्यात्मिक प्रशिक्षण लिया जो अपने अपनों तक संदेश पहुंचाने लगे हैं। मन्ना ने बताया कि 2 अप्रैल को 142 अंक के समापन पर, सह-आयोजक मुकेश सैनी द्वारा दिल्ली के महावीर इंक्लेव स्थित शार्प ऑप्टिकल में आयोजित फिजिकल व वर्चुअल प्रेस वार्ता में आरजेएस फैमिली ने अपनी यात्रा के अनुभवों को साझा किया। शार्प ऑप्टिकल के प्रोपराइटर श्री सैनी ने कहा कि आरजेएस के कार्यों को उन्होंने करीब से देखा है।  आजादी की‌ अमृत गाथा के 150 वें संस्करण में 6 अगस्त 2023 को जयहिंद जय भारत राष्ट्रीय कार्यक्रम में वो तन-मन और धन के साथ खड़े हैं। इसमें हैदराबाद से वर्चुअली जुड़े आरजेएस एडवाइजर प्रो.बिजाॅन क...

पिंकसिटी प्रेस क्लब : राधारमण शर्मा अध्यक्ष, रामेंद्र सोलंकी महासचिव और राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के संचालक मंडल के वार्षिक चुनाव 2023 में राधारमण शर्मा 424 मत लेकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए, उनके निकटतम प्रतिद्वन्दी मुकेश मीणा ने 325 मत प्राप्त किए । महासचिव पद पर रामेन्द्र सिंह सोलंकी 293 मतों के साथ चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर 384 मतों के साथ राहुल गौतम कोषाध्यक्ष निर्वाचित , । उपाध्यक्ष पद पर विजेंद्र जायसवाल 278 मत और राहुल भारद्वाज 245 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए। संचालक पद हेतु निम्न 10 सदस्य निर्वाचित हुए। मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश सैनी पुष्पेंद्र राजावत, सन्नी अत्रे, नमो अवस्थी, उमंग माथुर, विकास आर्य, ओमवीर, दिनेश अधिकारी

स्वाभिमान, शौर्य और समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहा है भारत-सुधांशु त्रिवेदी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. सुधाशु त्रिवेदी ने कहा कि देश-दुनिया की कई ताकतो को बदलता भारत पच नहीं रहा है। आए दिन नए-नए षडयंत्र रचे जा रहे है। वो नहीं चाहते भारत फिर विश्वगुरू कहा जाए। इसका बड़ा कारण यह है कि हम गुलामी की मानसिकता से जकड़े हुए है। हमारे दिमाग में वो भरा गया, जिसकी हमें जरूरत नहीं थी। यही कारण है कि मैकाले और मार्क्स की शिक्षा से आगे हम सोच नहीं पा रहे है। लेकिन, अब भारत बदल रहा है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में हम दुनिया में तीसरे नम्बर पर है। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है। बड़ी बात यह है कि अर्थव्यवस्था के मामले में हम ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुके है।  अंग्रेजी हुकूमत को अब भारतीय चला रहा है। बदलते भारत में ऐसे कई उदाहरण है। लेकिन, कुछ वामपंथी ताकतों को यह पच नहीं रहा है। पर क्या फर्क पड़ता है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मेें शेरों की तरह आगे बढ़ रहे है। समृद्धि, स्वाभिमान और शौर्य के साथ भारत के इस बदलाव को देख रहे है। डॉ. त्रिवेदी नवोन्मेष फाउंडेशन जयपुर के द्वारा आयोजित वैचारिक मंथन के तीसरे सत्र को सम्बोधित कर ...