संदेश

जुलाई 8, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इंदौर के नगरीय प्रशासन चुनाव में वोट प्रतिशत कम होने का कारण

चित्र
०  संजय रोकड़े ०  इंदौर में नगरीय प्रशासन के चुनाव में मतदान का प्रतिशत सत्तर से पिछ्त्तर फीसदी तक हासिल करने के लिए तमाम दावे- वादे और जतन किए गये लेकिन इस मामले में सत्तारुढ राजनीतिक दल और इंदौर प्रशासन को मुंह की खानी पड़ी। शहर का महापौर और पार्षद चुनने वाले इस चुनाव में वोट का प्रतिशत बढ़ाने के काफी प्रायस किए गये थे लेकिन इन सबके के बावजूद शहर में 60 फीसदी से कम ही मतदान हो पाया। आपको ये जानकर बडी हैरानी होगी कि इस चुनाव में मतदान कम होने के पीछे इंदौर शहर में बसी निमाड़ अंचल की आबादी का नाराज होना भी एक बड़ा कारण है। काबिलेगौर हो कि इंदौर शहर में निमाड़ अंचल के खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और धार जिले से पलायन करके आने वाले सभी जाति और धर्म के लोग यहां बसते है। इन जिलों से सरोकार रखने वाले करीब 6 लाख निमाड़ी शहर में निवासरत है। हालाकि ये लोग ज्यादातर तंग बस्तियों के साथ ही शहर की पाश व बड़ी-बड़ी कालोनियों में निवासरत है। काबिलेगौर हो कि शासन- प्रशासन की मंशा के अनुरुप इस चुनाव में भारी मतदान हो इसके लिए " निमाड़ महासंघ " ने निमाड़ अंचल के लोगों के बीच जाकर ज्यादा से ज्यादा मतदा

रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद पर पहली बार महिला नियुक्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली,- रोटरी क्लब ऑफ विंडसर-रोज़लैंड, ओंटारियो, कैनेडा की सदस्य, जेनिफ़र जोंस पहली महिला हैं, जिन्होंने 1 जुलाई को संगठन के 117 साल पूरे होने के अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है। अपने एक साल के कार्यकाल में जोंस उन संगठनों के साथ नए संबंधों और गठबंधन के विकास पर केंद्रित होंगी, जो जनकल्याण के कामों द्वारा परिवर्तन लाने की रोटरी की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। वो पूरे विश्व में नेतृत्वकर्ताओं के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने विविधता, समानता, और समावेशन की रोटरी की प्रतिबद्धता को अपने अध्यक्ष पद के कार्यकाल का मुख्य हिस्सा बना लिया है।  जोंस ने कहा, ‘‘विविधता लंबे समय से हमारा मुख्य सिद्धांत है और यह एक दूसरे एवं समुदायों के साथ हमारे व्यवहार का आधार स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूँ कि एक महिला के रूप में मेरे अनुभव और परिदृश्य हमारे संगठन के लिए अवसरों व चुनौतियों को एक अलग दृष्टि प्रदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि मैं सभी पृष्ठभूमियों के नेतृत्वकर्ताओं के लिए समान अवसर उत्पन्न करने में उत्प्रे