भारतीय रेल ने तीन नए ऑनलाइन एप जारी किए
ऑनलाइन ई-गवर्नेंस प्लेटफ़ॉर्म के लिए यह परियोजना रेल मंत्रालय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तैयार की गई है। इसके माध्यम से ओवर ब्रिज (आरओबी)/रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी)सड़क निर्माण से संबंधित सामान्य अनुबंध ड्राइंग (जीएडी) की तैयारी की अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी लाना है। यह प्रणाली 2014 से सफलतापूर्वक काम कर रही है। अब, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए भी आरओबी/आरयूबी के निर्माण से जुड़े मामलों को देखने के लिए अलग से एक मॉड्यूल विकसित किया गया है। भारतीय रेल ने परिचालन प्रौदयोगिकी को सशक्त बनाने के लिए तीन नए ऑनलाइन एप जारी किए हैं। इसके माध्यम से रेल परियेाजनाओं की सही निगरानी सुनिश्चित होगी और डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को बढ़ावा मिलेगा। इन तीन नए ऑनलाइन एप की विशेषताएं इस प्रकार हैं :- सीआरएस सेंक्शन मैनेजमेंड सिस्टम : यह प्रौद्योगिकी प्रणाली रेलवे परिसम्पत्तियों के निर्माण, रखरखाव और उन्नयन से जुड़ी है। इसके तहत लेवल क्रॉसिंग और छोटे पुलों से संबंधित कार्यों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा इस एप्लिकेशन माध्यम से टर्नआउट और लूप लाइन्स में रेलगाड़ी ...