संदेश

अगस्त 1, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हरेली तिहार के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी मे हरेली हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। नूतन उच्च0 माध्य0 विद्यालय धमतरी में हरेली तिहार के  उपलक्ष्य  में स्कूल के प्रागण में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया गया । जिसमे गेड़ी दौड़ चित्रकला, नृत्य एवं गीत शामिल किया गया । प्राचार्य आर0 के0 साहू के द्वारा विद्यालय में हरेली तिहार के महत्व छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत के सम्बन्ध में छात्र- छा़त्राओं को संबोधित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया। 01 गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता:- में भूपेन्द्र सोनकर प्रथम ,ऋिशभ साहू द्वितीय तथा तन्मय बजारे तृतीय स्थान प्राप्त किया।02 चित्रकला प्रतियोगिता:-माध्यमिक विभाग से प्रिया कौषिक प्रथम ,यामिनी मण्डावी द्वितीय ,सूर्या पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया।हाई एवं हायर सेके0 में गीताजंली कष्यप प्रथम, भूमि निर्मलकर द्वितीय, धनष्याम सोनकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। 03 गायन प्रतियोगिता:-मानसी सोनकर प्रथम, नर्मदा यादव द्वितीय, पलक और पायल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 04 नृत्य प्रतियोगिता:- सामुहिक नृत्य के माध्यम से हिना साहू एवं सुनीधी निर्मलकर ने भा...

Bihar शिक्षिका मीरा कुमारी का विदाई समारोह

चित्र
0 संत कुमार गोस्वामी 0 बिहार - मशरक (सारण) मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विधालय में सहायक शिक्षिका के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी मीरा कुमारी का एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया lइस मौके पर विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं समेत स्थानीय लोगों ने मीरा कुमारी को फूल माला तथा अंग वस्त्र देकर समानित्त किया । इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में मीरा कुमारी तथा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने अनेक पेड़ पौधों का वृक्षारोपण किया । इस समारोह में मीडिया कर्मियों को भी समानित किया गया । यह आयोजन शिक्षिका मीरा कुमारी के रिटायर होने के आखिरी दिन आयोजित किया गया था ।  समारोह की अध्यक्षता विधालय के प्रधान सह डी डी ओ धीरेन्द्र कुमार ने की और शिक्षिका मीरा कुमारी की शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सेवाओं को याद करते हुए समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा में रहने पर व्यक्ति सेवानिवृत्त होता ही है यही परंपरा है, इस अवसर पर शिक्षक नेता कुमार प्रमोद ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता वह केवल अपने दायित्व से मुक्त होता है इस अवसर पर भिखारी दुबे, भरत प्रसाद, रागनी कुमारी, सबीता कु...