संदेश

फ़रवरी 29, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राज्यपाल मिश्र को मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर स्मारक डाक टिकट एवं पुस्तक भेंट की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र को राजभवन में राजस्थान वृत्त के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल वीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी स्मारक डाक टिकटों का सेट और दुनिया के विभिन्न देशों में भगवान श्री राम पर जारी डाक टिकटों से जुड़ी यात्रा की पुस्तक भेंट की। राज्यपाल ने स्मारक डाक टिकट के अंतर्गत श्री रामजन्म भूमि मंदिर और वहां पर उत्कीर्ण श्री गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के जारी 6 डाक टिकट सेट की सराहना की।  उन्होंने आस्ट्रेलिया, कंबोडिया, कनाडा, फीजी, इण्डोनेशिया, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैण्ड, थाइलैण्ड, यूएन, अमेरिका, सिंगापुर जैसे विश्व के 20 से अधिक देशों द्वारा रामायण से जुड़े चरित्रों और कथानकों पर समय-समय पर जारी डाक टिकटों की यात्रा से जुड़ी पुस्तक को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह राम-मय जीवन और संस्कृति की गौरव गाथा है। उल्लेखनीय है कि डाक विभाग द्वारा जारी श्रीराम जन्म भूमि स्मारक डाक टिकट और इस पुस्तक का कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया था।

हैरिटेज निगम की अग्निशमन को हीरो मोटर्स ने भेंट की 8 लाख रूपये की मोटर साईकिलें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हीरो मोटर्स कूकस के साईट मैनेजमेंट हैड जी पी राजू ने नगर निगम जयपुर, हैरिटेज बनीपार्क फायर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैरिटेज निगम की अग्निशमन शाखा को 8 लाख रूपये की 8 बाईकें भेंट कर गाडियों की चाबियाँ महापौर मुनेश गुर्जर एवं आयुक्त अभिषेक सुराणा को सौंपी। इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने हीरो मोटर्स का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जयपुर एक बहुत बड़ा शहर हैं व आये दिन आग लगने की घटनायें होती रहती हैं इन गाडियों की मदद से अग्निशमन शाखा की क्षमताए बढ़ेगी व उन्हें भीडभाड़ व तंग गलियों में जल्दी पहुँचने में आसानी होगी। आयुक्त अभिषेक सुराणा ने कहा कि वे हीरो मोटर्स से भविष्य में पार्टनरशिप की और सम्भावनायें खोजेंगे। उन्होंने हीरो मोटर्स सहित अन्य उधोगों को भी निगम के साथ आने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में उपायुक्त फायर व मुख्यालय मनीषा यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेन्द्र मीणा, हीरो मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन व सीएसओ कैप्टन दैब चक्रवर्ती, सीएसओ हर्षवर्धन वैष्णव, फायर एसोसिएशन के महामंत्री हर्ष बराला व अग्निशमन शाखा के फायरकर्मी आदि निगम के अधिकारी गण ...

अगले 90 दिन में गोगामेड़ी के हत्यारो को सजा मिल जायेगी ?

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर / पिंकी सिटी प्रेस क्लब में शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पत्रकारों से रूबरू हुई और बताया की सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद सर्व समाज में आक्रोश पैदा हो गया था, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार के प्रतिनिधियों ने बखूबी सम्भाल लिया और संघर्ष समिति द्वारा रखी गयी सभी मांगों को भी स्वीकार कर के लिखित वादा पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ द्वारा किया गया था, आज उन्ही मांगों के लिए सुखदेव गोगामेड़ी परिवार व अजित राजावत परिवार को यह साफ़ नहीं हो पा रहा है कि वो न्याय की गुहार ले कर किस जगह जाए! उनकी प्रमुख मांगो में हत्याकांड के प्रत्येक पहलु को उजागर करना था, इसके लिए NIA द्वारा जाँच अवशय की जा रही है, लेकिन अभी तक इस जांच की दिशा साफ़ नहीं हो पाई है, जबकि NIA द्वारा अभी 90 दिवस का समय कोर्ट में माँगा गया है, क्या इन अगले 90 दिन में गोगामेड़ी के हत्यारो को सजा मिल जायेगी ? इसके अलावा पीड़ित परिवारों को तुरन्त प्रभाव से आर्थिक सहायता एंव आश्रित को एक सरकारी नौकरी के वादे को किये हुए आज 80 दिन बीत चुके है, लेकिन इस सम्बन्ध में आज दिन तक उनसे अथवा उनके परिवार से ना कोई मिलने ...

अनेकता में एकता का प्रदर्शन 1 मार्च को

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सुरज्ञान कला संगम संस्थान की ओर से 1 मार्च को वृतचित्र अनेकता में एकता का प्रदर्शन पीतल फै क्ट्री शास्त्री नगर स्थित टैगोर विद्या भवन सभागार में होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ फिरोज खान ने बताया, समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद पी डी सिंह करेंगे। समारोह में प्रमुख वक्ता वरिष्ठ लेखक-साहित्यकार इकराम राजस्थानी होंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि वास्तुशास्त्री पं राजकुमार चतुर्वेदी होंगे। समारोह में फिल्म को लेकर व्याखान लेखक -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय का रहेगा।  इस अवसर पर वृतचित्र के निर्माता-निर्देशक महताब खान का शॉल ओढाकर और श्रीफल देकर अभिनंदन किया जाएगा। फिल्म के लेखक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर और अजमेर दरगाह को केंद्र में रखकर बनाई गई, 20 मिनिट की अवधि वाली फिल्म को सामाजिक- समानता और भाईचारे और बढावा देने के उद्देशय से बनाया गया है। फिल्म का छायांकन आशुतोष निगम और वॉइस ओवर आर जे सचिन ने किया है।

राजस्थान पुलिस ‘ऑनलाइन फ्रॉड‘ पर लगाम कसने के लिए ‘मीसो‘ के साथ पहल

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पुलिस प्रदेश में ‘ऑनलाइन फ्रॉड‘ के बारें में लोगों में जागरूकता के जरिए इसके प्रकरणों पर लगाम कसने के लिए ई-कॉमर्स कम्पनी ‘मीसो‘ के साथ मिलकर कार्य करेगी। जयपुर में पुलिस मुख्यालय में महानिदेशक साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं महानिरीक्षक एससीआरबी शरत कविराज की मौजूदगी में करार (एमओयू) किया गया है। राजस्थान पुलिस की ओर से पुलिस अधीक्षक, एससीआरबी मनीष कुमार चौधरी और मीसो की तरफ से जनरल काउंसिल लोपमुद्रा राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत ऑनलाइन ट्रांजेक्शंस की सुरक्षा से सम्बंधित सभी आवश्यक मुद्दों पर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स एवं स्टेकहोल्डर्स की ट्रेनिंग के जरिए जन जागरूकता की दिशा में कार्य किया जाएगा। इससे लोगों में सर्तकता और सजगता के साथ सुरक्षित डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए माहौल तैयार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 'मीसो' पूर्व में कर्नाटक पुलिस के साथ भी इस क्षेत्र में कार्य कर चुकी है। अब यह राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगी। जहां इस ई-कॉमर्स कंपनी के बड़ी संख्या में कस्टमर्स भी है। महानि...

नेपाल भारत साहित्य महोत्सव नेपाल भारत का सांस्कृतिक, साहित्यिक , धार्मिक

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नेपाल , पोखरा में नेपाल भारत साहित्य महोत्सव सफलता पूर्वक आयोजक डॉ. विजय पंडित ने समापन समारोह कहा कि हम भारत में छ: और नेपाल में पांच साहित्य महोत्सव आयोजित कर चुके हैं | डॉ विजय के अनुसार साहित्य समाज के दर्पण के साथ-साथ दीपक काम करता है , साहित्य समाज को सही राह पर चलने की दिशा दिखाता है | साहित्य के माध्यम से आपसी मेल-मिलाप बढ़ता है, साथ ही साहित्य का विस्तार होना, युवा पीढ़ी को जोड़ना महत्वपूर्ण है  इन्ही कुछ मुद्दों पर हम निरंतर प्रयास करते हुए कुछ योगदान दे पा रहे हैं | मैं प्राचीन भारतीय विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम् में विश्वास रखता हूँ जिसका अर्थ है “विश्व एक परिवार है”। जो सार्वभौमिक भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। इस विचारधारा के अनुसार, पूरी दुनिया एक ही परिवार है और हम सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। यह हमें अपने पड़ोसियों और दुनिया भर के लोगों के प्रति दया और करुणा के साथ जोड़ता है |  मैं साहित्यिक मिशन को भारत-नेपाल के साथ-साथ अपने पडोसी देशों में ले जाने की योजना बना रहा हूँ | हिंदी-नेपाली के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओँ सहित अंग्रेज...

श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का शुभांरभ : द्वारिका से मथुरा तक "श्री कृष्ण रथ यात्रा"

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । संयुक्त भारतीय धर्म संसद एवं सहयोगी संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर के गोविंद देव जी मंदिर से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन का शंखनाद किया गया। संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर, श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन अभियान के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, संयोजक महंत दीपक वल्लभ गोस्वामी, अलबेली माधुरी शरण, महाराज, भक्त कवि डा.के सी परवाल आदि ने भगवान गोविंद देव जी का पूजन अर्चन कर प्रार्थना की तथा गोविंद देव जी मंदिर के महंत महंत अंजन कुमार गोस्वामी व मानस गोस्वामी ने श्री कृष्णम् महाकाव्य एवं आंदोलन के पोस्टर को गोविंद देव जी के चरणों में अर्पित किया व लोकार्पित किया तथा पधारे हुए सभी संतो महंतों का दुपट्टा फूल माला प्रसाद देकर सम्मानित किया। उपस्थित सभी पदाधिकारीगण व सनातनधर्मीयों ने संकल्प लिया कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हो जाती है एवं वहां पर भगवान श्री कृष्ण के भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही आज से जयपुर महानगर के सभी मंदिर - देवालयों में जनसंपर्क अभियान का...