संदेश

दिसंबर 4, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आम आदमी पार्टी का तीन राज्यों में वोट प्रतिशत नोटा से भी कम Assembly Ele...

चित्र

फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इन्क्लूसिव डेवलपमेंट पर हुई कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज की ओर से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इंक्लूसिव डेवलपमेंट ऑफ इंडिया विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स, शिक्षाविद और कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पी आर. सोडानी ने भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग के रूप में समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और फेलो एमेरिटस प्रो सोम देव ने भारत को शीर्ष विकसित देशों में शामिल करने के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना की। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि समावेशी विकास के बिना यह अभूतपूर्व विकास कायम नहीं रह सकता और सामाजिक शांति भी नहीं रह सकती।उन्होंने भारत के समावेशी विकास को आसान बनाने के लिए युवा प्रोफेशनल्स तैयार करने हेतु मैनेजमेंट डेवलपमेंट में एमबीए प्रोग्राम चलाने के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया। एसडीएस की प्रोफेसर व डीन और नेशनल कॉन्फ्रें

विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी 71368 मतों से दर्ज की शानदार जीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामों में, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से 71,368 मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह राजस्थान में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। दीया कुमारी की जीत को राजस्थान में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक माना जा रहा है।  इस अवसर पर दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को जीत का श्रेय दिया। कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है,  यह विद्याधर नगर के हर वासी की है, हर भाई-बहन-बेटी की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से मुझे विद्याधर नगर की सेवा का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।  दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार थीं, जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया। दीया कुमारी को 1,58,516 वोट मिले, जबकि सीताराम अग्रवाल को 89,780 वोट मिले।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती पर राष्ट्र ने उनका कृतज्ञ स्मरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  राजेन्द्र चिंतन समिति द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 139 वी जंयती पर अयोजित समारोह का आरंभ दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, सोमनाथ भारती, विधायक, मालवीय नगर , दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन, चिंतन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी , संयोजक राम कृष्ण शर्मा ने मंगलदीप प्रज्जवलित कर राजेन्द्र बाबू के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस मौके पर सोमनाथ भारती ने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने स्वाधिनता संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गांधी, नेहरू,सरदार पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र को स्वाधीन कराने में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। देश संविधान से चलता है हम सबको आज प्रतिज्ञा लेनी चाहिए की डा. राजेंद्र बाबू के दिखाए गए हुए मार्ग पर चले ।" दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने कहा , डा. राजेन्द्र प्रसाद  एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सच्चे देशभक्त थे। उनका संविधान की रचना में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने अपने त्याग, तपोनिष्ठ जीवन को राजनीतिक गरिमा प्रदान की । चिंतन सम