संदेश
मई 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
Faridabad : ICJ ग्लोबल अवार्ड से अनेक लोग सम्मानित Journalist & Newspape...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
देश भर में भाजपा को बेनकाब करने के अभियान के चलते हर जगह पिछडी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर - किसान संघर्ष समिति की 317 वीं किसान पंचायत संपन्न हुई। किसान पंचायत में देशभर के किसान नेता शामिल हुए। किसान पंचायत को पश्चिम बंगाल से अ भा किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हन्नान मौला, उड़ीसा से लोकशक्ति अभियान के संयोजक प्रफुल्ल सामंतरा, हरियाणा से अ भा किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का.इंद्रजीत सिंह, तेलंगाना से रायुथू स्वराज वेदिका के सह संस्थापक किरण कुमार विस्सा, पंजाब से पंजाब किसान यूनियन के महासचिव गुरनाम सिंह भिकी,किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम, राष्ट्रीय सचिव माया ताई चौरे, प्रदेश उपाध्यक्ष एड आराधना भार्गव, उत्तर प्रदेश से भारत किसान यूनियन के महासचिव डॉ आनन्द प्रकाश तिवारी, रीवा से संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक एड शिव सिंह, अ भा कि सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह, सीहोर से अ भा किसान महासभा (अजय भवन) के प्रदेश महासचिव प्रहलाद दास बैरागी, भोपाल से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव, रीवा से शहीद राघवेंद्र सिंह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह शंखु, सागर से भारतीय किसान श्...
अग्रवाल समाज के चुनाव रचेगा कीर्तिमान - राजू मंगोड़ीवाला
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के त्रिवार्षिक चुनाव 19 मई को होने जा रहे हैं। इन चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सीए विजय कुमार गोयल, विष्णु सांवडिया, रमेश कुमार नारनोली, राजकुमार तालुका और अजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं। श्री अग्रसेन सभागार में चुनाव समिति ने विशेष बैठक बुलाई। इसमें सभी 183 प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया और व्यवस्था की जानकारी दी गई। चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि यह चुनाव इस बार नए कीर्तिमान बनाने वाला है। हमारा प्रयास है कि सभी 40 हज़ार सदस्य इसमें मतदान करें। इसके लिए चुनाव समिति ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं, ताकि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, निर्विवाद हों। उन्होनें बताया कि मतदाताओं को मतदान स्थल पर अपना परिचय पत्र दिखाने पर पर्ची मिलेगी। जिसे 3 जगह स्कैन किया जाएगा। इससे बोगस मतदान की संभावना शून्य हो जाएगी। सीए विजय गोयल ने कहा कि व्यवस्था की दृष्टि से यह चुनाव सभी समाजों के लिए एक उदाहरण साबित होगा। मतदान और मतगणना प्रक्रिया महावीर स्कूल में सम्पन्न होगी। बुजुर्गो...
सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया ने जोन स्तर का अपना अध्यक्ष मनोनीत किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (दिल्ली ऐनसीआर) ने जोन स्तर का अपना अध्यक्ष मनोनीत कर सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया का विस्तार के साथ सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया के 25 वर्ष पूरे होने पर केक काटकर 25 वा वार्षिक उत्सव मनाया। साथ ही सिंधी गौरव को बनाये रखने और बढ़ाने पर सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश केसवानी पूर्व राज्यसभा सांसद एवं सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया संस्थापक पूर्व अध्यक्ष ने कहा सिंधियों का गौरव और विरासत को आने वाली पीढ़ी तक ले जाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने के लिए सिंधी संस्थाओं को इस तरह के कार्यकर्मों को करते रहना चाहिए और साथ ही सिंधी विरासत और गौरव की जानकारी अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों, वस अद्दों, इत्यादि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में विभिन्न माध्यमो से प्रचार करते रहना चाहिए। इस अवसर पर नरेश बेलानी महासचिव, सिंधी समाज दिल्ली ने कहा अगर सिंधी संस्थाएं अपने कार्यकर्मों में क्षेत्र के सिंधी गैर सिंधी अधिकारियों एवं राजनितिक को अतिथि बनाकर आमंत्रित करें तो इससे युवाओं को इनसे लाभ व प्रेरणा मिल सकती है। सिंधी कौंसिल ऑफ इंडिया (द...
सीबीएसई परिणाम 2023-24 में केन्द्रीय विद्यालय संगठन का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान कक्षा 10 और 12 के लिए आयोजित सीबीएसई परीक्षाओं में एक बार पुनः असाधारण परिणाम प्राप्त किये हैं, जो अकादमिक उत्कृष्टता के लिए संगठन की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वर्ष, केवीएस ने अपने उत्तीर्ण प्रतिशत में उल्लेखनीय सुधार हासिल किया हैः कक्षा 12ः 98.81% (2023 में 92.57% था) कक्षा 10ः 99.09% (2023 में 98.03% था) इसके अलावा, केवीएस कक्षा 10 में सर्वोच्च पास प्रतिशत प्राप्त करने वाला संस्थान बनकर उभरा है। केएवीएस और एनवीएस दोनों ने कक्षा 10 में 99.09% पास प्रतिशत हासिल किया है। ये परिणाम हमारे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के अथक समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। हमारे प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार पूरे केवीएस समुदाय के सामूहिक प्रयासों को दर्शाते हैं इस वर्ष की सफलता विशेष रूप से उल्लेखनीय है, क्योंकि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के रणनीतिक कार्यान्वयन के अनुरूप है। केवीएस ने एनईपी 2020 के आलोक में नए परिवर्तनों को अपनाया है, जिसमें छात्रों के बीच अकादमिक उत्क...
वर्षों से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहा 1400 साल पुराना पालम गांव
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। 1400 साल पुराने पालम गांव का हाल बेहाल है। यह गांव वर्षों से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहा है। सीवर जाम होने से इसका पानी सड़कों पर हमेशा बहता रहता है। इस कारण से सड़के और नालियां भी जर्जर हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव के समय वोट के लिए जनप्रतिनिधि आते हैं और वादा करके चले जाते हैं। अपना काम निकालने के बाद जनप्रतिनिधि यहां झांकने तक नहीं आते हैं। विभाग के अधिकारी भी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं। यह वही पालम गांव है जिसने दिल्ली को सुंदर महानगर बनाने के लिए अपने गांव की जमीन पर उपनगर द्वारका बसाने के लिए सरकार को अपनी जमीन स्थानांतरित कर दिया है। लेकिन चंद स्वार्थी भ्रष्ट अधिकारियों की लापरवाही से पालम गांव आज रहने लायक नहीं रह गया। खासकर दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही व अव्यवस्थित सीवर लाइनों से सड़कों एवम गलियों की स्थिति नारकीय हो गई है। पालम गांव के बडियाल स्थित शिव मंदिर के पीछे सीवर के जाम व ओवर फ्लो से गलियों/सड़कों पर सीवर का पानी फैल गया है और लोगो के घरों में गंदा पानी बैक मार रहा जिससे लोगों का आना जाना एवम जीना दु...
दिल्ली डाबड़ी क़ब्रिस्तान के मुकदमे में एक बड़ी कामयाबी हासिल : एडवोकेट रईस अहमद सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० नयी दिल्ली - दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका कोर्ट में चल रहे डाबड़ी क़ब्रिस्तान के मुक़दमे में वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कर्बला कमिटी को राहत देते हुए अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए अवैध कब्जाधारियों की अर्जी ख़ारिज कर दी। गौरतलब है कि कर्बला क़ब्रिस्तान कमिटी के द्वारा दायर मुक़दमे में कोर्ट द्वारा अवैध कब्ज़ा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ इस ऐतिहासिक फैसले से बेचैनी पैदा हो गई और अवैध पार्किंग व नशाखोरी का धंधा चलाने वालों के ख़िलाफ़ अब सख़्त करवाई की जाएगी। कोर्ट ने अपने फैसले में जहां वक़्फ़ बोर्ड को वादी न बनाये जाने को ग़ैर ज़रूरी बताया वहीं कोर्ट ने अपने फैसले में वक़्फ़ क़ब्रिस्तान के सम्बंध में कहा कि डीडीए का भी वक़्फ़ क़ब्रिस्तान की ज़मीन पर कोई अधिकार नहीं हो सकता। इसके साथ ही बड़े क़ब्रिस्तान में दफ़न की इजाज़त के लिए वक़्फ़ क़ब्रिस्तान कमिटी की तरफ से एडवोकेट रईस अहमद द्वारा मुकदमा भी दायर किया गया था जिसमे भी पिछले साल ऐसा ही फैसला कोर्ट द्वारा दिया गया था।, जिसके ख़िलाफ़ मुक़दमा ख़ारिज करने के लिए अवैध कमिटी ने अर्ज़ी दी थी जिसे को...
आईआईएलएम युनिवर्सिटी ने ‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ पर आयोजित किया सम्मेलन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० नूरुद्दीन अंसारी ० गुरूग्राम : आईआईएलएम युनिवर्सिटी, गुरूग्राम ने ‘इनोवेशन इन स्मार्ट लाइब्रेरीज़ः रीडिफाइनिंग द फ्यूचर ऑफ इन्फोर्मेशन मैनेजमेन्ट’ विषय पर एक अन्तरार्ष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया। गुरूग्राम एवं हरियाणा लाइब्रेरी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन ने आज के डिजिटल दौर में लाइब्रेरी यानि पुस्तकालय सेवाओं के भविष्य को आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मशीन लर्निंग एल्गोरिदम और आईओटी-इनेबल्ड सेंसर्स से युक्त इंटेलीजेन्ट कैटलॉगिंग सिस्टम (जो पर्यावरणी स्थितियों पर निगरानी और समायोजन करते हैं) से लेकर महत्वपूर्ण पांडुलिपियों को सुरक्षित रखने तक, स्मार्ट लाइब्रेरीज़ आज पाठक के अनुभव को नया आयाम दे रही हैं। आधुनिक टेक्नोलॉजी ने लाइब्रेरी के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है, एआई एवं एनालिटिक्स जैसी टेक्नोलॉजी के चलते लोगों तक लाइब्रेरी सेवाओं की पहुंच बढ़ गई है। इसमें सहयोगपूर्ण माहौल भी हमेशा से कारगर रहा है और यह रूझान आने वाले समय में भी जारी रहने वाला है।’’ प्रोफेसर (डॉ) पद्मकाली, बैनर्जी, वाईस चांसलर, आईआईएलएम युनिवर्सिटी, गुरूग्राम ने कहा। सम्मेलन ...