एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता में हुई
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाताः नोएडा, हैदराबाद और मुंबई में सफल ट्राई आउट्स के बाद एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के अंतिम चरण की शुरूआत कोलकाता के स्पेस सर्कल क्लब में हुई। उम्मीद है कि 24 जून तक तीन दिनों के दौरान चलने वाले इन ट्राइ आउट्स में 300 से अधिक एथलीट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ‘देश भर के एथलीट्स ने अब तक जिस स्तर के बास्केटबॉल का प्रदर्शन किया है, वह अपने आप में उत्साहजनक है। हम एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के पहले सीज़न के अंतिम चरण की शुरूआत करने जा रहे हैं, ऐसे में हमें विश्वास है कि खिलाड़ियों की गुणवत्ता बेहतर होती रहेगी क्योंकि चुने गए एथलीट्स ने भारत में बास्केटबॉल को नया आयाम दिया है। हमें विश्वास है कि वे अगले कुछ सालों में उभरते एथलीट्स को प्रेरित करेंगे तथा देश भर के लड़के-लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन जाएंगे।’’एलाईट वुमेन्स प्रो बास्केटबॉल लीग के सीईओ श्री सनी भंडारकर ने ट्राई आउट्स की शुरूआत पर कहा। ये ट्राई आउट लीग की राष्ट्रव्यापी हंट का अंतिम स्टॉप हैं, जिसके द्वारा बास्केटबॉल के पेशेवर खिलाड़ियों को चुना गया है, जो इस सा...