पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मीडिया कमीशन के गठन की मांग
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : राज्य सभा के उपाध्यक्ष हरिवंश ने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में देश के पत्रकारों की सर्वोचय संस्था एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ‘’ AJA ‘’ एवं प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस का शुभारम्भ करते हुए कहा कि पत्रकारों को वर्तमान और आने वाले समय की परिकल्पना करते हुए स्वयं को विकसित करना होगा , अपनी सुख सुविधाओं के लिए मात्र सरकार पर आश्रित न होते हुए मीडिया घरानों के मालिकों के साथ मिलकर परस्पर विकास की रूपरेखा बनानी होगी / हरिवंश ने कहा कि 150 वर्ष पुरानी गौरवशाली भारतीय पत्रकारिता को आदर्श मानते हुए हमें नई सूचना तकनीक को अपनाने की आवश्यकता है। दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने सुप्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक '' गाँधी और अम्बेडकर ‘ कितने पास कितने दूर ’ के अंग्रज़ी संकलन का विभोचन करते हुए महात्मा गाँधी के महान पक्षकार चेहरे की विस्तृत चर्चा की / वरिष्ठ पत्रकार और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने एक्रिडिटेड जर्नलिस्ट एसोसिएशन '' AJA '' की ...