संदेश

फ़रवरी 17, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पीआरएसआई जयपुर चैप्टर तथा अग्रणी फाउंडेशन की ओर से कैंसर पर संवाद

चित्र
जयपुर । पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) जयपुर चैप्टर तथा अग्रणी फाउंडेशन की ओर से पोद्दार स्कूल परिसर स्थित सूचना केंद्र में कैंसर से बचाव व उपचार विषय पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट (सर्जिकल ऑनकोलॉजी) डॉ. प्रशांत शर्मा ने कैंसर के बारे में जानकारी देते हुए उपस्थित लोगों की शंकाओं का समाधान किया।  डॉ. शर्मा ने कहा कि कैंसर से घबराने की बजाय चिकित्सक पर भरोसा रखते हुए पूर्ण इलाज लेना चाहिए। कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन से कैंसर की आशंका बहुत बढ़ जाती है।  महिलाओं में स्तन कैंसर ज्यादा सामने आता है, इसलिए 40 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को समय-समय पर मैमोग्राफी करवानी चाहिए।  डॉ. शर्मा ने बताया कि नियमित व्यायाम व संतुलित भोजन द्वारा हम काफी हद तक बीमारियों से बच सकते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में हमारे प्रयास हमें रोगों से दूर रखते हैं।  कार्यक्रम की शुरुआत में पीआरएसआई जयपुर चैप्टर अध्यक्ष रविशंकर शर्मा तथा अग्रणी फाउंडेशन के सचिव ...

अहंकार और क्रोध-रूपी शत्रु पर विजय प्राप्त की

चित्र
बहुत प्राचीन बात है। किसी गाँव में एक बुर्जुग महात्मा रहते थे। दूर-दूर से लोग शिक्षा गृहण करने के उद्देश्य से अपने बच्चों को उनके आश्रम में भेजते थे। एक दिन महात्मा जी के पास कमल नाम का एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आया। गुरु जी मुझे अपने श्रीचरणों में जगह दे दीजिए। अब मेरी कोई कामना बाकी नहीं रही है। मैं आश्रम में रहकर आपके आज्ञानुसार समाज को अभी तक प्राप्त किया हुआ ज्ञान वितरित करना चाहता हूँ।‘ पारखी वृद्ध महात्मा ने एकदम समझ लिया कि यह व्यक्ति काबिल है, इसकी कामना सच्ची है और यह समाज के प्रति अपने दायित्व को निभाने के लिए कृतसंकल्पित है। कमल उनके चरणों में गिरकर प्रार्थना किये जा रहा था-गुरु जी! मुझे अपने श्रीचरणों में स्थान दें। महात्मा जी ने कहा-‘पुत्र! आश्रम की परम्परा है कि तुम स्नान करके पवित्र हो और भगवान के आगे संकल्प धारण करो कि अपना कृतव्य सही तरीके से निभाओगे। अतः इस कार्य के लिए तुम कल प्रातः स्नान करके आश्रम आ जाना।’ उसके जाते ही वृद्ध महात्मा जी ने साफ-सफाई का कार्य करने वाली महिला को अपने पास बुलाया और कहा ‘कल सुबह यह नया शिक्षक आयेगा। जैसे ही यह आश्रम के नजदीक आये, तुम इस प...

CAA के ख़िलाफ़ जमीयत उलेमा हिन्द का बड़ा एलान

चित्र

यूनानी दवाएं हर बीमारी का इलाज

चित्र

जयपुर के इन्दिरा बाजार में भयंकर आग

चित्र

शिक्षा ऐसी होनी चाहिए कि युवा आत्म निर्भर बनें

चित्र