संदेश

मार्च 4, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जेकेके के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की ओर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टाॅक शो आयोजित किये गये। जिसमें चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में फैशन डिजाइनर रूमा देवी, आर्च इन्टियूट ऑफ़ फैशन डिजाईनिग की फाउन्डर डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवं भारत की पहली ट्रांसजेडर नूर शेखावत जिनका जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जारी किया गया। इसके साथ ही युग परिवर्तन की आधार शिला सत्र में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, अनिला चोरड़िया व अपूर्वा सिंह रही। इसके साथ ही शिक्षाविद् एवं नगर निगम ग्रेटर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरिवाल ने भी सत्र को सम्बोधित किया।  उन्होंने चूड़ी वाले के पास बैठकर चूड़ी भी बनाई। इसके साथ ही महापौर ने स्टाॅल विजिट कर स्टाॅल की प्रत्येक महिला से बात की और उसे प्रोत्साहित किया। उन्होंने मिलेट्स की स्टाॅल पर बाजरे के केक का स्वाद भी चखा। फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने मोदी के नाम चिट्ठी लिखी तथा सेल्फी पाॅइन्ट पर सेल्फी भी ली। चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र म...

Varanasi महिलाएं बराबरी,सम्मान,सुरक्षा और रोजगार के अधिकार के लिए एकजुट

चित्र

बनारस की महिलाएं बराबरी,सम्मान,सुरक्षा और रोजगार के अधिकार के लिए एकजुट

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। बनारस के शास्त्री घाट (कचहरी) पर महिला अधिकार सम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में बनारस के तमाम महिला संगठन, छात्र संगठन और नागरिक समाज ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन के मंच से घोषणा की गई कि बनारस की महिलाएं बराबरी, सम्मान, सुरक्षा और रोजगार के अधिकार के लिए एकजुट होकर सरकार तथा सभी राजनीतिक दलों से यह अपील करते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव मन्दिर-मस्जिद और नफरती मुद्दों के बजाय रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सामाजिक न्याय जैसे असल मुद्दों पर लड़ा जाए। इस सम्मेलन के माध्यम से एक 13 सूत्रीय महिला घोषणापत्र भी जारी किया गया। इस घोषणापत्र में दर्ज मांगें आगामी संघर्ष का आधार बनेगी। सम्मेलन से पूर्व जेपी मेहता इंटर कॉलेज से शास्त्री घाट तक हम महिलाओं द्वारा मार्च भी निकाला गया। सम्मेलन में बतौर वक्ता जनजागरण अधिकार मंच से कमायानी , सामाजिक कार्यकर्ता ऋतु , ऐपवा की राष्ट्रीय सचिव प्रो. सुधा चौधरी , पत्रकार और गाँधीवादी कार्यकर्ता मणिमाला, यूपी महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल , समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्...

दिल्ली ग्रामोदय अभियान, संवाद के अंतर्गत पंचायत में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, द्वारका स्थित पोचन पुर गांव में दिल्ली ग्रामोदय अभियान, संवाद का आयोजन डीएम साउथ वेस्ट कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि से लेकर आरडब्ल्यूए प्रधान एवम डीएम साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट, एसडीएम, द्वारका जैसे प्रशासनिक अधिकारी एवम बाढ़ नियंत्रण तथा बीएसईएस के अधिकारी भी मौजूद थे।  वक्ताओं ने अपने अपने इलाके के विकास के लिए अधिकारियों के सम्मुख कमियों को रखा तथा उसके समाधान करने की मांग की। राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन, रणबीर सिंह सोलंकी ने पालम विधान सभा क्षेत्र में कमियों की लंबी फेहरिस्त अधिकारियों के सम्मुख रखी। सोलंकी ने कहा कि पालम गांव गोल चक्कर से लेकर ब्रह्म अपार्टमेंट तक बनी नाले की सफाई आज तक नही हो पाई है जिससे आए दिन ओवर फ्लो का खतरा बना रहता है। पालम गांव में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 1962 में डाली गई पाईप लाईन से अभी तक पानी सप्लाई दिया जा रहा है जो कि अब बेकार हो गया है जिन्हे बदलने की सख्त जरूरत है। पालम स्थित शमशान भूमि...