संदेश

अंतर्राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नई वैश्विक व्यवस्था को आकार दे रहा है भारत - ईशा अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में ‘भारत दिवस @ यूएनजीए सप्ताह’ के दौरान भारत की ग्लोबल साउथ के लीडर के तौर पर उभर रही भूमिका पर चर्चा की गई। चर्चा में भारत सरकार के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वैश्विक विकास एजेंडे में भारत की लीडरशिप को स्पष्ट किया। ‘टाइगर्स टेल: क्राफ्टिंग ए न्यू डेवलपमेंट पैराडाइम’ नाम से आयोजित चर्चा में विदेश मंत्री के अलावा रिलायंस फाउंडेशन की डायरेक्टर ईशा अंबानी, गुयाना के विदेश मंत्री ह्यूग हिल्टन टॉड, डीपी वर्ल्ड के ग्रुप चेयरमैन सुल्तान अहमद बिन सुलेयम और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी हरीश ने भाग लिया। रिलायंस फाउंडेशन, ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और भारत में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ साझेदारी में आयोजित इस कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण देते हुए रिलायंस फाउंडेशन की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा “दुनिया भर के नेता समान विकास पर चर्चा करने के लिए न्यूयॉर्क में एकत्रित हुए हैं इससे यह स्पष्ट है कि हमारी दुनिया तेजी से बदल रही है। विशेष रूप से भारत, नई वैश्विक व्यवस्था को आकार देते हुए सही कदम उठा रहा है। लेकिन यह क्षण केवल बदलाव के

कर्नल राठौड़ ने अबू धाबी स्थित इन्वेस्टमेंट,पेट्रोकेमिकल कंपनियों से की मुलाकात

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने अबू धाबी का दौरा किया और वहां सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई बड़ी इन्वेस्टमेंट, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल कंपनियों के अधिकारियों से मुलाकात की तथा उन्हें प्रदेश में व्यापार करने के लिए आंमत्रित किया। इनमें टाका जो यूएई अवस्थित अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा और जल कंपनी है,ताज़ीज़,जो एक वैश्विक पेट्रोकेमिकल फर्म है,शामिल हैं। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी पीजेएससी, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट काउंसिल , और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसी इन्वेस्टमेंट कंपनियों के अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की। इन बैठकों के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान में कारोबारियों के लिए उपलब्ध संभावनाओं और अवसरों के बारे में जानकारी दी, खास कर उन क्षेत्रों में मौजूद अवसरों की, जिन्हें राज्य सरकार ने फोकस सेक्टर घोषित किया हुआ है। इनमें अक्षय ऊर्जा, शिक्षा और कौशल, ऑटो और ईवी,इन्फ्रास्ट्रक्चर, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, पर्यटन, स्टार्टअप, माइनिंग, ईएसडीएम/ आईटी एवं आईटीईएस शामिल हैं।  राजस

कर्नल राज्यवर्धन के नेतृत्व में किया प्रतिनिधिमंडल ने दुबई अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान में निवेश करने के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के उद्देश्य उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी से दुबई में मुलाकात की और ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दुबई अंतरराष्ट्रीय इन्वेस्टर रोड शो में भाग लिया। कर्नल राठौड़ और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की कई प्रमुख कंपनियों और यूएई-इंडिया बिज़नेस काउंसिल के यूएई चैप्टर के सदस्यों के साथ भी बैठकें कीं और उन्हें राजस्थान में निवेश हेतु आमंत्रित किया। निवेशकों को संबोधित करते हुए उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, _“प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को आने वाले वर्षों में विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक एक विकसित देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके तहत, हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि हमें राजस्थान को भी आर्थिक रूप से विकसित बनाना है और इसके लिए हमारी सरकार

नमस्ते वियतनाम महोत्सव : द्विपक्षीय मित्रता को बढ़ावा देने और संबंधों को सुदृढ़ करने की उम्मीद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  हो ची मिन्ह सिटी /  तीसरे नमस्ते वियतनाम महोत्सव 2024 ने भव्यता और सेलिब्रिटी उत्साह के साथ समापन किया, जिससे भारत और वियतनाम के द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण का चिह्नित हुआ। इस मेगा इवेंट का आयोजन भारतीय दूतावास, भारतीय वाणिज्य दूतावास हो ची मिन्ह सिटी, और इनोवेशन्स इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस महोत्सव में कई सेलिब्रिटी, राजनयिक, गणमान्य व्यक्ति, कलाकार, फिल्म निर्माता, व्यापार प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और भारत और वियतनाम के महत्वपूर्ण अतिथि शामिल हुए। भारतीय वाणिज्य दूत डॉ. मदन मोहन सेठी ने इस तरह की पहलों के महत्व पर जोर दिया, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों की नींव के रूप में कार्य करती हैं। डॉ. सेठी ने वियतनामी सरकार और स्थानीय समुदाय को भारतीय संस्कृति के इस जीवंत प्रदर्शनी का उत्सव मनाने में उनके अद्वितीय समर्थन और उत्कृष्ट प्रतिक्रिया के लिए सराहा। इस महोत्सव में विभिन्न भारतीय राज्यों के प्रतिनिधियों की भागीदारी देखी गई, जिसमें राजस्थान का नेतृत्व विनीत जैन ने किया। राजस्थान प्रतिनिधिमंडल, अन्य राज्य प्रतिनिधियों के साथ

इंडिया-हाउस में लगा भारतीय एथलीटों का जमावड़ा, नीता अंबानी ने किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस : पदक जीत कर भारत ने पेरिस ओलंपिक में शानदार शुरुआत की है। भारतीय खिलाड़ी बड़ी तादाद में डे ला विलेट पार्क में बने इंडिया हाउस पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। कांस्य पदक विजेता सरबजोत सिंह, रोहन बोपन्ना, शरत कमल, मनिका बत्रा और अर्जुन बाबूता जैसे शीर्ष भारतीय एथलीटों को इंडिया हाउस में सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों से मिलते हुए आईओसी सदस्या और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता एम अंबानी ने कहा, "ओलंपिक में पहली बार बने इंडिया हाउस में आपका स्वागत है! भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले कई भारतीय खिलाड़ी यहां मौजूद हैं। आप में से हर एक ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दूसरा पदक जीतकर हमें गौरवान्वित करने वाले मनु भाकर और सरबजोत सिंह को विशेष धन्यवाद।   खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक भारतीय टीका लगा कर किया गया। नीता अंबानी ने सभी खिलाड़ियों के प्रयासों और दुनिया के सबसे बड़े खेल मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभार जताया। ओलंपिक आंदोलन का समर्थन करने के लिए इंडिया हाउस में डिजिटल ज्योति भी जलाई गई।

जीत के बाद सरबजोत ने इंडिया हाउस में चखे गोलगप्पे और डोसा

चित्र
० आशा पटेल ०  पेरिस - ओलंपिक कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीत के बाद 'इंडिया हाउस' में गोलगप्पे, भेल और डोसा का आनंद लिया। सिंह और मनु भाकर ने दक्षिण कोरिया को 16-10 से हराकर भारत को ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।  रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने पदक विजेताओं का स्वागत किया, तो वहीं खिलाड़ियों ने 'इंडिया हाउस' में घर का खाना पाकर अपनी खुशी जाहिर की।  रिलायंस फाउंडेशन ने 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी रखने वाले भारत के खिलाड़ियों के लिए ‘इंडिया हाउस’ बनाया है, जो भारतीय वास्तुकला और व्यंजनों को प्रदर्शित करता है।  खिलाड़ियों ने फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाटू-नाटू’ गीत पर भी डांस किया। 'इंडिया हाउस' ने खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल और भारतीय संस्कृति का अनुभव कराया। 

22 सदस्यीय फोर्टी दल 10 दिवसीय व्यापारिक यात्रा पर पहुंचा आयरलैंड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड पहुंचा । आयरलैंड में संसद के उच्च सदन में फोर्टी पदाधिकारियों का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। संसद में आयरलैंड सरकार की ओर से फोर्टी दल को आयरलैंड सरकार की ट्रेड, एंटरप्राइजेज और एम्प्लॉयमेंट स्टेट मिनिस्टर इमर हिगनिंस के साथ कई मंत्री, आला अधिकारी और राजनयिक भी शामिल हुए।   इसमें राजस्थान से आयरलैंड को संभावित एक्‍सपोर्ट और आयरलैंड से राजस्‍थान में इम्पोर्ट की संभावनाएं तलाशी गईं। इसके फोर्टी दल का आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास में भी स्वागत किया गया। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्‍यूनिटी ऑफ आयरलैंड ( फिसी ) और आयरलैंड- इंडिया बिजनेस एसोसिएशन के डायरेक्टर कुलदीप जोशी, एफआईसीआई के अध्यक्ष जसबीर सिंह पुरी, राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव, आईआईबीए के चेयरमैन दीपक चौधरी और राजस्थानी एसोसिएशन आयरलैंड के अध्‍यक्ष देवी सिंह भाटी भी मौजूद रहे।  इस दौरान राजस्‍थान और आयरलैंड के बीच औद्योगिक निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई। फोर्टी दल का कै

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर,इंडिया के सम्मान से जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री तथा पर्यटन मंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया के सम्मान से आईटीबी बर्लिन, जर्मनी में सम्मानित किया जाएगा। वहीं राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ़ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए पटवा इंटरनेशनल ट्रैवल अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग राजस्थान को देश ही नहीं दुनिया में पर्यटन का सिरमौर बनाने के लिए जुटा हुआ है। विभाग के द्वारा देश और दुनिया के विभिन्न पर्यटन मंचों पर निरंतर प्रयास कर राजस्थान पर्यटन की ब्रांडिंग की जा रही है।  राजस्थान सरकार प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार की मंशानुरूप कार्य करते हुए राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम कर रही है। पेसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स संगठन (पटवा) के द्वारा राजस्थान को डेस्टिनेशन ऑफ़ द ईयर रॉयल एक्सपिरिएंसेस के लिए वर्ष 2024 सम्मान के लिए चयनित किया गया है। यह अवार्ड पटवा के द्वारा आई टी बी, बर्लिन में दिए जाएंगे।   विभाग द्वारा आईटीबी बर्लि

प्लास्टिक रिसाइक्लिंग पर जुलाई में होगा इंटरनेशनल सम्मेलन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  पर्यावरण बचाने की मुहिम के लिए आई देश की प्लास्टिक इंडस्ट्री में काम करने वाली दिग्गज कंपनियां। 04 से 07 जुलाई, 2024. तक भारत मंडपम में आयोजित होगा कार्यक्रम। नई दिल्ली। प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल, पर्यावरण पर इसके असर और समाधान के लिए उठाए जाने वाले कदमों को ध्यान में रखते हुए, ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफ़ैक्चरर्स असोसिएशन (AIPMA) और केमिकल्स एंड पेट्रोकेमिकल्स मैन्युफ़ैक्चरर्स असोसिएशन (CPMA) एक कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहे हैं। ग्लोबल कॉन्क्लेव ऑन प्लास्टिक रीसाइक्लिंग एंड सस्टेनबिलिटी (GCPRS) का आयोजन 4 से 7 जुलाई को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा,  जिसमें देशभर से कई कारोबारी और विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। यहां एक प्रदर्शनी के ज़रिए पर्यावरण सुरक्षा और प्लास्टिक रिसाइक्लिंग टेक्नोलॉजी, स्थायी समाधानों और कचरा प्रबंधन के नवीन तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एआईपीएमए के गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरविंद मेहता, जीसीपीआरएस 2024 के चेयरमैन हितेन भेडा और एआईपीएमए के सीनियर वाइस प्रेज़

इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन ने दुबई में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी का स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  दुबई । इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन द्वारा दुबई में अध्यात्म की वृद्ध चर्चा हुई। जिसमें दुबई के प्रमुख शेख और अप्रवासी भारतीय जो कि अलग अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करते है, ने भाग लिया। इस परिचर्चा में अप्रवासी भारतीय जिन्होने ने अपनी मेहनत के बल पर ना केवल दुबई में वरन यूएई में अपनी अगल पहचान बनाई है। ऐसी प्रतिभाओं ने हिस्सा लिया।  इंडियन ग्लोबल फाउंडेशन दुबई चैप्टर के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता एवं संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी के महंत नरेश पुरी महाराज ने कहा कि ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम’’ भारत के चिंतन का आधार है। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य विश्व में श्री बालाजी महाराज की चमत्कारी शक्तियों से जनमानस को लाभ पहुंचाना है। इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगो से श्री बालाजी महाराज के चरित्र को पढने और मनन करने का आग्रह किया और अप्रवासी भारतीयों को मेहंदीपुर बालाजी मे आकर आशीर्वाद लेने के लिये कह

फोर्टी का 22 सदस्यीय दल व्यावसायिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) का 22 सदस्यीय दल द्विपक्षीय व्यापारिक यात्रा पर आयरलैंड जाएगा।  फोर्टी कार्यालय में आयरलैंड दौरे की तैयारियों पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें संरक्षक सुरजाराम मील, अध्‍यक्ष सुरेश अग्रवाल, वुमन विंग एडवाइजर ऊषा अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीलम मित्तल, अंजू नागौरी, यूथ विंग अध्‍यक्ष सुनील अग्रवाल, आयरलैंड कमेटी के चेयरमैन विनोद शर्मा, सदस्‍य महेश जैन, कमलकांत पाराशर, राहुल खंडेलवाल, अनुराग अग्रवाल, विजय अग्रवाल ने भाग लिया। यह दस दिवसीय यात्रा 23 जून से शुरु होगी।  सुरजाराम मील ने बताया कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा का प्रतीक है कि अब पश्चिमी देश फोर्टी जैसे शीर्ष संगठनों को द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। इस यात्रा से राजस्थान के व्यापार के लिए पश्चिमी देशों में नए रास्ते खुलेंगे। सुरेश अग्रवाल अग्रवाल ने बताया कि तीन दिन तक आयरलैंड में प्रवासी राजस्थानियों के साथ वहां के उद्योगपतियों और सरकार के प्रतिनिधियों के साथ राजस्थान और आयरलैंड के बीच व्यापार बढ़ाने और औद्योगिक निवेश की संभावनाओ

राजस्थान के रंगकर्मी मोईन अयान पाकिस्तान में देंगे अपनी रंग प्रस्तुति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - कला में सरहदे बाधा नही होती या यूं कह लीजिये कि कलाकार के लिए सरहदे नही होती। गंगापुर सिटी में जन्मे और राजस्थान रंगमंच में अभिनेता, रंग समीक्षक व निर्देशक के तौर पर अपनी एक नई पहचान बना चुके मोईन अयान कई अंतराष्ट्रीय मंचो पर अपना हुनर दिखा चुके हैं। अब इसी श्रेणी में पाकिस्तान का नाम भी जुड़ने जा रहा है। पाकिस्तान में आयोजित होने वाले पाकिस्तान इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल 2024 में मोईन अयान द्वारा अभिनीत नाटक भँवरया कालेट का 2 अक्टूबर को मंचन किया जाएगा। आर्ट काउंसिल ऑफ पाकिस्तान के द्वारा यह महोत्सव कराची में आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में तुर्की, चीन, जर्मनी, मलेशिया, इंडोनेशिया व बांग्लादेश के कलाकार भी भाग लेंगे। यहां सभी देशों के निर्देशकों द्वारा कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी और अपनी अपनी संस्कृति व अपने काम करने के तरीके से सभी देशों के कलाकारों को परिचय कराया जाएगा। भविष्य में रंगमंच की यात्रा को वैश्विक स्तर पर और आसान बनाने पर चर्चा की जाएगी। मोईन अयान का कहना है कि मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरा नाट्य मंचन फेस्टिवल में 2 अक्टूबर को किया जाएगा। जिस

फ्रांस में देश-विदेश की 35 हस्तियों को मिला भारत गौरव अवार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । फ्रांस की सीनेट में देश-विदेश की नामी हस्तियों को ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिया, सिंगापुर, दुबई, लंदन, इटली, स्विट्जरलैंड, स्पेन, जिनेवा, पौलेंड, थाईलैंड, बैंकाक सहित कई देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी महाराज ने कहा कि भारतीयों ने पुरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया है। जब भारत को आजादी मिली थी तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन विश्व पटल पर भारतीय इस प्रकार अपनी पहचान बनायेगें। आज सभी क्षेत्रों में भारतीय लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे है और पूरे विश्व में भारतीयों की धाक बढ रही है। यह विचार संस्कृति युवा संस्था की ओर से पेरिस में भव्य भारत गौरव सम्मान समारोह में कहे। इस अवसर पर फ्रांस की सीनेट में वाइस प्रेसिडेंट डोमिनिक थियोफाईल ने भी संबोधित किया तथा कहा कि पूरे विश्व में भारतीयों का दबदबा है और हर क्षेत्र में भारतीय कार्य कर रहे हैं ।  समारोह की अध्यक्षता करते हुये संस्कृति युवा संस्था के इंटरनेशनल अध

भारत गौरव अवार्ड’’ पेरिस में होंगी देश-विदेश की नामी हस्तियां सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। संस्कृति युवा संस्था की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीनेट में 11वां ‘‘भारत गौरव अवार्ड’’ समारोह 05 जून को आयोजित होगा। जिसमें देश-विदेश की हस्तियों को ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में अध्यात्म, फिल्म, कला, साहित्य, फैशन और व्यवसाय की दुनिया के 18 देशों के महारथी जुटेंगे। समारोह फ्रांस की सीनेट-पेरिस में आयोजित किया जायेगा। समारोह मेहंदीपुर बालाजी के महंत डॉ. नरेश पुरी जी महाराज के सानिध्य में होगा।  समारोह के विशिष्ट अतिथि फ्रांस सरकार में मीनिस्टर आफ डेमोक्रटीव रेनबूल सांसद प्रिस्का थेवेनाॅट जो की भारतीय मूल की है। फ्रांस की सीनेट में वाइस प्रेसिडेंट डोमिनिक थियोफाईल, फ्रांस में सीनेटर फ्रेडेरिक बुवल होगें। समारोह में भारतीय दूतावास के अधिकारी एवं लेबनान से डॉ. टोनी नडार भी सम्मिलित होगें।  ये हम सबके लिये प्रेरणादायी है और भारत व फ्रांस के मध्य सांस्कृतिक आदान प्रदान में मिल का पत्थर साबित होगा।  समारोह में भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, कनाडा, साउथ अफ्रीका, मलेशिय

इस वर्ष मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में उम्र व हाइट की कोई सीमा नहीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस,मिस यूनिवर्स के वॉयस प्रेसिडेंट Mario Buraco व मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद ने अपने संबोधन में मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ने कहा मैने कुछ ही समय भारत मे बिताया है लेकिन यहाँ के लोग इतने प्यारे हैं जैसे मैं इन्हें वर्षो से जानती हूं। बेहतरीन संस्कृति का समागम है भारत, यहाँ आ कर मैं बहुत अपनापन महसूस कर रही हूं।  मिस यूनिवर्स इंडिया में निदेशक निखिल आनंद ने आगामी मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के विषय मे घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया में हम बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में उम्र व हाइट की सीमा खत्म करते हुए निखिल ने घोषणा किया की महज हाइट कम होने से कई टेलेंटड लड़कियाँ आगे नहीं बढ़ पाती। वैसे टैलेंट के लिए हमने इस कंपीटिशन को और भी आसान कर दिया है। इस वर्ष भारत के सभी राज्यो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होंगे और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का चयन होगा और वो ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी। मिस यूनिवर्स के उपाध्यक्ष वॉयस प्रे

अनूठा और यादगार होने वाला है ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। हर साल दुनिया की शादियों का 25% आयोजन केवल भारत में ही होता है, इसका मतलब है कि दुनिया में हो रही हर चार में से एक शादी भारत में हो रही है। भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है। इनमें राजस्थान, गोवा, केरल और उत्तराखंड जैसे लोकप्रिय जगह शामिल हैं। गौरतलब है कि राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग में देश और दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्थल है। इसी के तहत इस बार वैड इन इंडिया थीम पर वैड इन इंडिया एक्सपो आयोजित किया जा रहा है । ऐसे में जीआईटीबी के दौरान अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स के साथ वैड इन इंडिया को लेकर पैनल डिस्कशन आयोजित किए जाएगें। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान डेस्टिनेशन वैडिंग को लेकर देशी व विदेशी सैलानियों में खासा लोकप्रिय है। इसका आयोजन राजस्थान को डेस्टिनेशन वैडिंग स्थलों में पहली पायदान पर स्थापित करने में खासा मददगार साबित होगा। ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के 13 वें संस्करण के दौरान 11 अन्तरराष्ट्रीय स्तर के वेडिंग प्लानर व 30 राष्ट्रीय स्तर के वैडिंग प्लानर्स को खास तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिससे व

पारस हेल्थ ने एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म से पीड़ित एक महीने के शिशु का सफलतापूर्वक इलाज, दुनिया में अपनी तरह का सबसे कम उम्र का मामला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  गुरूग्राम : गुरुग्राम के प्रमुख हेल्थकेयर प्रदाता, पारस हेल्थ ने हाल ही में 1 महीने के शिशु में एक दुर्लभ जन्मजात हृदय दोष का निदान और सफलतापूर्वक इलाज करके, चिकित्सा की दुनिया में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है, जिससे यह इस दुनिया में अपनी तरह का सबसे कम उम्र का मामला बन गया है। इस मामले में, शिशु को जन्मजात एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म था, ऐसी स्थिति जहां दिल के बाएं वेंट्रिकल के ऊपरी भाग की जगह फाइब्रस टिश्यू आ जाते हैं, जिससे यह पतला और कमज़ोर हो जाता है, और सहज रप्चर आने का खतरा होता है। यह स्थिति असाधारण रूप से दुर्लभ है, और 1816 के बाद से दुनिया भर में इसके केवल 809 मामले दर्ज किए गए हैं। जन्मजात एलवी एपिकल एन्यूरिज़्म के कारण दिल को काफी गंभीर संरचनात्मक और कार्यात्मक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि फाइब्रस टिश्यू सामान्य मस्कुलर टिश्यू की जगह ले लेते हैं। यह स्थिति जन्म के बाद कई सालों तक अज्ञात रह सकती है, और इस कारण से अचानक दिल से संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं, जैसे सडन इंफेंटाइल डेथ सिंड्रोम (एसआईडीएस), खासकर रोने या शारीरिक गतिविधि जैसे तनाव के दौरा

बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की संस्कृति को करेंगी साकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। इस भव्य आयोजन में बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे। बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 2022 को दिया जा चुका है। हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में भी प्रस्तुति दे चुकी है । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप में सबसे बडे होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे। बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊंचाइयों तक पहुच चुकी है। 

अक्षय पात्र ने परोसी चार अरब थाली संयुक्त राष्ट्र में उत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मानव कल्याण और समाज सेवा के क्षेत्र में अक्षय पात्र फाउंडेशन पिछले 23 सालों से लगातार अहम् भूमिका निभा रहा है , अपने इसी निस्वार्थ सेवा भाव के लिए यह फाउंडेशन देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जाना जाता है | इस संस्था का मकसद यह है की देश में कोई भी गरीब बच्चा भूख की वजह से अपनी पढ़ाई नहीं छोड़े, अपने इसी लक्ष्य की पूर्ती के सफ़र में अक्षय पात्र ने हाल ही में पूरी दुनिया में विशेष उपलब्धि हासिल की है | यह ऐतिहासिक उपलब्धि है चार अरब थाली परोसने की जिसका उत्सव हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में मनाया गया है | संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक विशेष कार्यक्रम 'खाद्य सुरक्षा में उपलब्धि: सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में भारत की प्रगति' का आयोजन किया। इस आयोजन में भारतीय सामाजिक संगठन अक्षय पात्र फाउंडेशन के अध्यक्ष मधु पंडित दास, इंफोसिस के संस्थापक सदस्य एनआर नारायणमूर्ति और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी भी शामिल हुए |  पीएम मोदी ने चार अरब थाली परोसने को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के अध्यक्ष अम

युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा हुई शुरु

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। फोर्टी प्रतिनिधिमंडल के दो दल इनदिनों अफ्रीकी देशों के दौरे पर है। इसमें से युगांडा के लिए टीम का नेतृत्व फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कर रहे हैं। इसमें फोर्टी वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और एक्‍सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा भी शामिल हैं। अनुराग अग्रवाल, पंकज पुलासरिया और मनीष अग्रवाल की दूसरी टीम सोमालिया के दौरे पर है। युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा का शुभारंभ किया गया है। फोर्टी युगांडा शाखा का मनीष कल्ला को अध्‍यक्ष और दीपक दोरता को महासचिव नियुक्त किया है।  यूगांडा में उमा फाउंडेशन के साथ इंडियन एसोसिएशन ऑफ युगांडा के साथ फोर्टी की वार्ता हुई। इसमें खासतौर से की राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के प्रेसिडेंट रोहिणी कल्‍ला और उनकी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ राजस्थान और युगांडा के बीच व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की गई। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि युगांडा की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। यहां कपास, गन्ना , कॉफी जैसे कृषि और जंगल आधारित कच्‍चे माल, तांबा जैसे खनिज की बहुतायत है, जो राजस्थान के उद्योगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।  इसके अलाव