युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा हुई शुरु

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फोर्टी प्रतिनिधिमंडल के दो दल इनदिनों अफ्रीकी देशों के दौरे पर है। इसमें से युगांडा के लिए टीम का नेतृत्व फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कर रहे हैं। इसमें फोर्टी वाइस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल और एक्‍सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा भी शामिल हैं। अनुराग अग्रवाल, पंकज पुलासरिया और मनीष अग्रवाल की दूसरी टीम सोमालिया के दौरे पर है। युगांडा में फोर्टी की अंतर्राष्ट्रीय शाखा का शुभारंभ किया गया है। फोर्टी युगांडा शाखा का मनीष कल्ला को अध्‍यक्ष और दीपक दोरता को महासचिव नियुक्त किया है।

 यूगांडा में उमा फाउंडेशन के साथ इंडियन एसोसिएशन ऑफ युगांडा के साथ फोर्टी की वार्ता हुई। इसमें खासतौर से की राजस्थान एसोसिएशन ऑफ युगांडा के प्रेसिडेंट रोहिणी कल्‍ला और उनकी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ राजस्थान और युगांडा के बीच व्यापार बढ़ाने पर चर्चा की गई। सुरेश अग्रवाल ने बताया कि युगांडा की अर्थव्यवस्था में तेजी से बदलाव हो रहा है। यहां कपास, गन्ना , कॉफी जैसे कृषि और जंगल आधारित कच्‍चे माल, तांबा जैसे खनिज की बहुतायत है, जो राजस्थान के उद्योगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

 इसके अलावा यहां टैक्‍सटाइल, गारमेंट, होटल, टूर- ट्रेवल्स, फूड प्रोसेसिंग, आईटी , ऑटो सेक्‍टर में निवेश की भी प्रचुर संभावनाएं हैं। प्रशांत शर्मा का कहना है कि सामाजिक तौर पर युगांडा के लोग अभाव और गरीबी के दौर से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे हैं। यहां की सरकार का रवैया और नीतियां भी भारतीयों के प्रति सहयोगात्मक है। राजस्थान से कपड़ा, खाद्यान्‍न, मार्बल- ग्रेनाइट, फूड ऑयल का निर्यात किया जा सकता है। नीलम मित्तल ने बताया कि युगांडा में होटल, हॉस्पिटैलिटी और मेडिकल सेक्‍टर में राजस्थान के उद्यमियों के लिए अपार संभावना है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

“द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ का आयोजन 5 से 7 मई जयपुर में

इशरे का बिल्डिंग सेक्टर में स्थिरता को बनाये रखने हेतु हुआ सम्मेलन

वाणी का डिक्टेटर – कबीर