संदेश

अगस्त 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएससी एसपीवी ने टेली-लॉ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली।  भारत सरकार का न्याय विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस) और सीएससी एसपीवी ने टेली-लॉ 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया। कानून एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में 50 लाख कानूनी सलाह पूरा करने का जश्न भी मनाया गया। टेली-लॉ 2.0 के तहत कानूनी सलाह सेवा को न्याय बंधु (प्रो बोनो) कार्यक्रम के कानूनी सेवाओं के साथ एकीकृत कर दिया गया है।  इससे आम नागरिक को एक ही जगह पंजीकरण करके मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। न्याय बंधु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज) कार्यक्रम का उद्देश्य हाशिए पर रहने वाले वर्गों को मुफ्त कानूनी मदद प्रदान करना है। लाभार्थी सिर्फ एक ही जगह पंजीकरण करके टेली लॉ और न्याय बंधु सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। न्याय बंधु मोबाइल एप्लिकेशन पंजीकृत अधिवक्ताओं को आवेदकों से जोड़ता है। इस अवसर पर कानून राज्य मंत्री ने कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर सरकार की डिजिटल इंडिया पहल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि टेली लॉ योजना ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने और भारत में ‘न्याय की पहुंच’ के अवस...

श्रूस्बरी स्कूल यूके, भारत में स्थापित करेगा अपना पहला परिसर

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली - जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से भोपाल में स्थापित करेगा अपना पहला शैक्षणिक परिसर। 471 साल पुराने श्रूस्बरी स्कूल, यूके की स्थापना रॉयल चार्टर द्वारा की गई थी, यह यूके का पहला पब्लिक स्कूल था। चार्ल्स डार्विन इसके सबसे प्रसिद्ध पूर्व छात्रों में से एक हैं। श्रूस्बरी स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन जुलाई 2024 से शुरू हो जाएंगे। छात्र और अध्यापक अधिक जानकारी एवं प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए स्कूल की ऑफिशियल वेबसाईट पर विज़िट कर सकते हैं।  यूनाइटेड किंगडम की अन्तरार्ष्ट्रीय स्तर पर विख्यात अकादमिक संस्थान श्रूस्बरी स्कूल ने भारत में अपने पहले परिसर स्थापित करने के साथ विश्वस्तरीय शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बना लिया है। यह परिसर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित है, जो यूके परिसर की तरह यहां भी भारत एवं दुनिया भर के छात्रों को शिक्षा का रोचक माहौल प्रदान करेगा। भारत में इस प्रतिष्ठित स्कूल की स्थापना के लिए 25 साल पुराने संगठन जागरण सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने श्रूस्बरी यूके साथ साझेदारी की है। श्रूस्बरी...

नटवरलाल ने भगवान को चकमा दिया

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  धन्य धन्य वह घरा,जहाँ पतित पावनी गंगा निरंतर,निर्विघ्न निर्मल धारा बह रही है।ऐसी पवित्र को मानव ही रही वरन अनेको संत महापुरुषों नें अवतरित हो जनकल्याण किया है।चाहे वह राम,कृष्ण,कबीर नानक,बुद्ध,महावीर व अन्य संत,महापुरुषों के द्वारा वेद, उपनिषद गीता आदि गंथो का निर्माण कार्य गया।तभी तो भारत को अध्यात्म का देश कहा जाता है।यह अटुट आस्था 'समपर्ण सेवा त्याग तपर्ण की तपोभुमि में है। हमारे यहाँ अनेकों धर्म सम्प्रदाय के पवित्र पुजा आराध्य स्थलों के मन्दिर ,मस्जिद ,मठ ,गुरुद्वारे ' चर्च का र्निमार्ण श्रद्धालुओं द्वारा किया जाता रहा है। जिसके रख रखाव हेतू प्रबन्धन समिति बनाई जाती है।जो सम्पूर्ण व्यवस्था करती है।धार्मिक स्थलों का रख रखाव का व्यय श्रद्धालुओ द्वारा अपने आराध्य के चरणों अपनी श्रद्धा'भक्ति व सार्मथ्य के अनुरूप चढाव के रूप फल प्रसाद के आलावे नकदी,आभूषण सोने- चाँदी,हीरे-मोती तक चढावे के रूप में चढाया करते रहते है। उदाहरण स्वरूप कुछ मन्दिरों में चढावे की झलक इस प्रकार है। महाकालेश्वर मंदिर 200 करोड़ रुपए का चढ़ावा आया था, खाटू श्याम की मूर्ति निकलने क...

सैफी निकाह मिन सुन्नती को मिली कामयाबी

चित्र
० इरफ़ान राही ०  मुरादाबाद, उ प्र -सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप के माध्यम से अब तक 500 से ज्यादा रिश्ते मुकम्मल हो चुके हैं सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अख्तर सैफी द्वारा जानकारी दी गई अब से लगभग 3वर्ष पहले सैफी निकाह मिन सुन्नती ग्रुप 18 सदस्य को लेकर शुरू किया गया था अब इसमें लगभग 35 ग्रुप सैफी निकाह मिन सुन्नत्ती और 5 ग्रुप मुस्लिम रिश्ते और दो ग्रुप विधुर विधवा तलाकशुदा तथा 12000 सदस्य मोजूद हैं अख्तर सैफी द्वारा जो जानकारी दी गई उसमें उन्होंने बताया कि यह खिदमत का कार्य वह अपने बुजुर्गों की प्रेरणा से कर रहे हैं खास तौर से अपने दादा जनाब अल्लादीन कारीगर और अपने वालिद जनाब मोहम्मद शफी सैफी द्वारा जो नसीहत की गई थी इसी के आधार पर ही सेवा का कार्य कर रहे हैं आगे उन्होंने बताया कि मैं सैफी समाज से और सभी मुस्लिम वर्ग से गुजारिश करता हूं कि आप अपने बच्चों के बायोडाटा रिश्तों के लिए मोहम्मद अख्तर सैफी मुरादाबाद 9927082496 पर संपर्क करें ताकि रिश्तो में आसानी पैदा हो अभी आगे हमारा और भी इससे बड़ा टारगेट है  कि हम इस समय हरियाणा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश ...

आर्च कॉलेज ऑफ़ डिजाइन एंड बिजनेस का 21वां दीक्षांत समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन एन्ड बिज़नेस में 21 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जहां 2022 और 2023 में ग्रेजुएट हुए 150 छात्र शामिल हुए l दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप बैद, चेयरमैन ऑफ़ एक्सपोर्ट प्रमोशन कॉउंसिल फॉर हेंडीक्राफ्ट, और फाउंडर, दिलीप इंडस्ट्रीज शामिल हुए। साथ ही प्रोफेस्सर सुनीता अग्रवाल, हेड होम साइंस कन्वीनर, कमेटी ऑफ़ कोर्सस डिज़ाइन स्टडीज, राजस्थान सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल हुई। दीक्षांत समारोह में कॉलेज की फाउंडर और डायरेक्टर अर्चना सुराना ने स्टूडेंट्स के साथ संस्था की वार्षिक रिपोर्ट भी साझा की, जिसमें कॉलेज और छात्रों की उपलब्धि, नए प्रोजेक्ट्स जैसी जानकारियां शामिल थी। कार्यक्रम में आर्च कॉलेज के स्टाफ, विजिटिंग फैकल्टी, सलाहकार समिति के सदस्य और अन्य प्रमुख अतिथि भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुराने दोस्तों से मिलने का मौका मिला। दीक्षांत समारोह में छात्रों को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर बेस्ट परफॉरमेंस और इनोवेटिव स्टूडेंट्स जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। जहां 2022 बैच से बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड वर्ति...

मुस्लिम समुदाय ने ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा 3 सितम्बर को जयपुर में ब्राह्मण महासंगम का आयोजन किया जा रहा है। ब्राह्मण महासंगम को सफल बनाने हेतु चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर से ब्रह्म ज्योति रथ यात्रा को रवाना किया गया है जो अब तक जयपुर शहर के 250 मंदिरों में जा चुकी और वहां मंदिर के पुजारी और संत-महंतों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रदेश संगठन मंत्री पं. श्याम शास्त्री ने बताया कि महासंगम को सफल बनाने हेतु 22 अगस्त से 2 सितम्बर तक जयपुर शहर के प्रमुख मंदिरों में ब्रह्म ज्योति निकाली जा रही है। रथ यात्रा का रामगंज चौपड़ पर मुस्लिम समुदाय ने भगवान परशुराम को अपना आदर्श बताते हुए ब्रह्म ज्योति यात्रा का स्वागत किया और बताया कि ये अपने आप में अनूठी बात है कि भगवान परशुराम की मातृ-पितृ भक्ति मुस्लिम समाज भी मानता है। ब्रह्म ज्योति के संयोजक आशीष पाराशर ने बताया कि ब्रह्म ज्योति में अखण्ड ज्योति भगवान परशुराम का रंगीन चित्र और प्रसाद वितरण हो रहा है। साथ ही ब्राह्मण महासंगम के पर्चे भी वितरित किये जा रहे है। इस ज्योति का स्वागत मंदिर मंहतो के अलावा स्थानीय पार्षद भी कर रहे है। इस महा...

एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ने किया “ ईएआर वेलफ़ेयर फ़ाउंडेशन “ का गठन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। उद्योग जगत के संगठन दी एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग आयोजित की गयी जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक और प्रोफ़ेशनल श्रेणी के सदस्यों ने भाग लिया। ईएआर अध्यक्ष एन .के . जैन ने उद्योगों की कई समस्याओं पर चर्चा करते हुए हाल ही में जो बिजली बिलों में लिए जा रहे फ़्यूल सरचार्ज को सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए मुख्य मंत्री द्वारा माफ़ कर दिया गया है पर उद्योगों व व्यावसायिक उपभोक्ताओं से भेद भाव रखते हुए अभी भी वसूला जा रहा है इस पर सभी ने नाराज़गी जतायी और तुरंत प्रभाव से इसको समाप्त करने की माँग की । इस अवसर पर श्रम क़ानून विशेषज्ञ ब्रिज बिहारी शर्मा ने नए लेबर कोड व टेक्स्टाइल उद्योग की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान ईएआर की ओर से की गयी गतिविधियों के बारे में सचिव सुदर्शन पाटनी ने जानकारी दी और बताया क़ी आगामी बेस्ट एम्प्लॉयर एवार्ड - 2023 को अंतर्राष्ट्रीय पहचान देने के लिए इसका आयोजन वियतनाम की राजधानी हनोई में किया जाएगा जिसके नोलेज पार्ट्नर कामटेक एसोसिएट्स होंगे । इस अवसर पर रील के पूर्व एमडी. व ईएआर के सलाहकार ए. क...

संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखने वालों को खुल कर बोलना होगा : डॉ. सुनीलम

चित्र
० आशा पटेल ०  कोटा।संविधान हमारा राष्ट्रीय ग्रन्थ है. अगर हम समानता, धर्मनिरपेक्षता, स्वतंत्र अभिव्यक्ति का अधिकार जैसे संवैधानिक मूल्यों में विश्वास रखते हैं तो हमें खुल कर बोलना होगा. यह बात किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा समाजवादी चिन्तक डॉ. सुनीलम ने कोटा में आयोजित शांति सद्भावना सम्मलेन में मुख्य वक्ता के रूप में कही. उन्होंने कहा कि आज देश के हर हिस्से में सांप्रदायिक वैमनस्य फ़ैलाने और वातावरण बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. हमें इससे सचेत रहना होगा. कोटा सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसाल रहा है.  कोटा के लोग नहीं चाहेंगे कि कोचिंग हब बन चुके इस शहर में नूंह (हरियाणा) जैसा हिंसात्मक माहौल बने. उन्होंने कहा कि हमारे मंत्रीगण तो अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए विदेश भेज रहे हैं और आपके बच्चों को बाबू बजरंगी और मोनू मानेसर जैसे दंगाई बनाना चाहते है. यदि आज हम मौन रहे तो स्थितियां हमारे हाथ से निकल जाएगी. देश में बढ़ रही अंधविश्वास की प्रवृत्ति पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. नरेंद्र दभोलकर, एमएम कलबुर्गी और गौरी लंकेश जैसे अंधविश्वास और पोंगा पंथी प्रवृत्ति के विरुद्...