क़ब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन डाबड़ी की मोहर्रम व ताज़िया कमेटियों के साथ मीटिंग
० इरफान राही ० नयी दिल्ली- डाबड़ी कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत कब्रिस्तान के हॉल में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें द्वारका विधानसभा से सागरपुर, दुर्गा पार्क, नसीरपुर डीडीए पॉकेट 8, डाबड़ी, सीतापुरी ,महावीर एनक्लेव और मधु विहार की ताज़िया कमेटियों को आमंत्रित किया गया । जिसमें हुसैनी कमेटी, हसन अखाड़ा,मोहर्रम वेलफेयर सोसाइटी, ताजिया कमेटी, मोहर्रम अंजुमन इंतजामियां के पदाधिकारी व उस्ताद मोहतरम ने शिरकत की। मीटिंग की सदारत डाबरी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* के सदर मोहम्मद इक़बाल साहब ने की और संचालन (प्रधान) अहमद अली अंसारी ने किया। डाबड़ी कर्बला के मैनेजमेंट का चार्ज ज़फ़र ख़ान साहब को सौंपा गया उन्हीं के डायरेक्शन में कर्बला की साफ़ सफ़ाई और टेंट वगै़रह तथा पानी का इंतज़ाम किया जाएगा। मीटिंग में सभी लोगों ने अपनी अपनी राय पेश की जिसमें सर्वसम्मति से तय पाया कि मोहर्रम के मौके पर डाबड़ी कर्बला में डाबड़ी *कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन* की पूरी कमेटी के अंतर्गत ही सारा इंतज़ाम किया जाएगा जैसे आसपास से आने वाले सभी ताज़ियों को दफ़नाने का पूरा इंतज़ाम और स...