संदेश
नवंबर 29, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ को प्रमोट करने को-स्टार सृति झा के साथ दिल्ली पहुंचे अर्जित तनेजा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया फिक्शन शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ लाॅन्च किया है। मुक्ता धोंड के निर्माण में बना यह शो रोज रात 10 बजे दिखाया जा रहा है, जो कि एक नामुमकिन प्रेम कहानी है। इसमें एक दूसरे से बिल्कुल अलग अमृता और विराट का अनोखा सफर है, जिन्हें टेलीविजन के दो लोकप्रिय चेहरे सृति झा और अर्जित तनेजा निभा रहे हैं। ये कहानी मुंबई में शुरू होती है, जहां 29 साल की अविवाहित मराठी मुलगी अमृता और दुनियादारी की समझ रखने वाला दिल्ली का एक पंजाबी मुंडा विराट बड़े विचित्र तरीके से एक दूसरे से मिलते हैं। जहां अमृता प्यार की ताकत और जिं़दगी भर के साथ में विश्वास रखती है, जिसके लिए दो लोग लगातार कोशिश करते हंै, वहीं विराट एक धोखा खाने के बाद शादी को लेकर एक अलग सोच रखता है। असल में विराट शादी के खिलाफ है और उसका मानना है कि ज्यादातर लड़कियां लालची होती है। इस शो में आगे आज के ज़माने के प्यार की बारीकियां शामिल होंगी। दोनों के विचारों का टकराव एक बड़ी दिलचस्प कहानी के लिए जमीन तैयार करता है, जो इस शो की एक लाइन में समाया है कि ‘एक का प्यार में यकीन अटूट है, तो दू...
वी० डी० ऍम० शिक्षा निकेतन स्कूल जस्सोवाला के विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० देहरादून - वी० डी० ऍम० शिक्षा निकेतन स्कूल जस्सोवाला में वार्षिकोत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत चेयरपर्सन संजीव कुमार गुप्ता , प्रिंसिपल अनीता गुप्ता , नवीन ठाकुर और सत्य प्रकाश सिंह, गिरीश चंद पांडेपूर्व निदेशक एडिट उत्तराखंड द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूल प्रिसिपल अनीता गुप्ता ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया। पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही । बच्चों ने सलाम टू कलम थीम पर नाटक और नृत्य प्रस्तुत किया। नवीन ठाकुर ने कहा की डॉ ए० पी० जे० भारत के महान वैज्ञानिक और भारत के 11 वे राष्ट्रपति थे, इस मोके पर स्कूल की वाईस प्रिंसिपल रुकसाना अंसारी , दीपिका और सभी शिक्षकगण मौजूद रहे ।
ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज अण्डर ग्राउण्ड केबल में 630 स्क्वायर एम एम का निर्माण शुरू
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - ऊषा केबल इण्डस्ट्रीज ने अपने ब्राण्ड ऊषा केबल में फायर प्रूफ हाउस वायर का निर्माण नई टेक्नॉलाजी के हिसाब से शुरू किया जिसकी भारी डिमांड मार्केट से मिल रही है। कम्पनी पहले से ही उत्तम क्वालिटि की समर सेबल केबल मल्टी कोर राउण्ड रबराइज सिलिकॉन साफ्ट पीबीसी केबल का निर्माण माइनस अपटू 30 डिग्री टेम्परेचर पर करती आ रही है। अण्डर ग्राउण्ड केबल में कम्पनी ने 630 स्क्वायर एम एम का निर्माण भी शुरू कर दिया है। जो केबल इम्पोर्ट रही थी कम्पनी उस पर रिसर्च करके उसको भारत में डेवलप कर रही है। अमन गूप्ता ने बताया कि वायर एण्ड केबल के मामले में आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते हुए वाईफाई के लिए भी केबल का निर्माण कम्पनी ने शुरू कर दिया है और कम्पनी के ये सभी केबल देश के सभी प्रमूख बाजारों पर उपलब्ध हैं।
उत्तराखंड एक उत्तराखंडी भाषा एक पर आयोजन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० देहरादून - प्रेस क्लब देहरादून में उत्तराखंडी भाषा न्यास (उभान्) के तत्वाधान में उत्तराखंड एक उत्तराखंडी भाषा एक पर आयोजन किया गया। इस वार्ता की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष नीलाबर पांडेय द्वारा की गई। मंच संचालन डॉ. एम.आर. सकलानी द्वारा किया गया। मंच संचालन करते हुए डॉ. सकलानी ने कहा कि उत्तराखंड एक उत्तराखंड की भाषा एक विचार का हम स्वागत करते हैं । जब उत्तराखंड राज्य स्थापित हुआ था उसी दौर से इस विषय पर काम आरंभ हो जाना चाहिए था। डॉ. जयंती प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हिंदी भी पहले कोई भाषा नहीं थी, उसको भी कई लोक भाषाओं के शब्दों को जोड़कर तैयार किया गया था। पृथ्वी सिंह केदारखंडी ने कहा कि हमने पूरा मन बनाया है कि हम गढ़वाली कुमाऊनी की अलग अलग बात न करें। हमें उत्तराखंड के लिए एक भाषा की बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा संविधान की प्रतीक्षा सूची में गढ़वाली 12वीं और कुमाऊनी 22 वें नंबर पर है यदि दोनों लोक भाषाएं उत्तराखंडी के रूप में एक होती है तो हमारा प्रतिशत बढ़कर 80 से ऊपर होगा। जिससे हमारी भाषाओं को संविधान में स्थान मिलने में आसानी हो जायेगी। डॉ बि...
उद्घाटन के बाद ही बंद हुआ एफओबी लिफ्ट : सोलंकी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - 2005 से लगातार आरडब्ल्यूए मधु विहार एवं क्षेत्रीय जनता की मांग पर मधु विहार बस स्टैंड के नजदीक फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग को स्वीकार करते हुए बिना लिफ्ट वर्क के 28 फरवरी 2023 को निर्माण कार्य पूरा हुआ । काफी हो हल्ला करने के बाद इस एफ ओ बी का उद्घाटन 28 अक्टूबर 2023 को उपराज्यपाल एवम सांसद रमेश बिधूड़ी तथा सांसद प्रवेश वर्मा के हाथो इसका उद्घाटन हुआ। लेकिन उद्घाटन के बाद ही लिफ्ट काम करना बंद कर दिया जो पुनः दीपावली पर तीन दिन के लिए चलाया गया। बूढ़े,बच्चे महिलाएं तथा दिव्यांग जनो में खुशी की लहर तीन दिन के बाद ही थम गई जब लिफ्ट ही काम करना बंद कर दिया जो आज तक बंद है। स्थिति को देखते हुए मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने उपराज्यपाल एवम मुख्य अभियंता डीडीए,मंगलापुरी से मांग की है कि करोड़ों रुपयों की लागत से बने जन सुविधाओ के लिए तैयार किए गए इस पुल को तत्काल लिफ्ट चालू कर वृद्ध विकलांग बच्चे महिलाओं की खुशी जल्दी से जल्दी लौटाई जाए।