संदेश

अगस्त 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाज में लिंग आधारित रूढ़िवादिता और लैंगिक आधार पर भूमिकाओं के संदर्भ में आयोजित कार्यशाला

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। यूएनएफपीए तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (एचजेयू) के संयुक्त तत्वावधान एवं लोक संवाद संस्थान के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हुआ. इस अवसर पर पॉपुलेशन फर्स्ट की निदेशक डॉ. एएल शारदा ने कहा कि महिलाओं के प्रति लैंगिक संवेदना और समानता के बारे में धारणाएँ बना कर पुरुष वर्ग के समाज में नेतृत्व करने की प्रकृति चिंताजनक है. इससे महिलाओं के मन पर भी गलत असर पड़ता है  और वो खुद को कमतर समझने लगती हैं. उदाहरण के तौर पर लड़की हूँ, कार ठीक से नहीं चला सकती, या लड़की गाड़ी चला रही है, दूर रहो नहीं तो टक्कर मार देगी, ड्रायवर की नौकरी लड़कियों के लिए नहीं होती. उन्होंने कहा कि अबला, बेचारी जैसे शब्दों और महिलाओं के शरीर से जुड़े अपशब्दों (गालियों) पर रोक लगाना जरूरी है. साथ ही जेंडर अवधारणाएं कैसे बनती हैं और उन्हें कैसे तोड़ा जाए, इस बारे में भी छात्रों को समझाया. डॉ. एएल शारदा ने चार महीने तक चलने वाले प्रोजेक्ट के लिए चयनित पत्रकारिता के 35 छात्रों के साथ लैंगिक संवेदना से संबंधित सामाजिक मानदंडों, भाषा, मूल्यों औ...

दिल्ली के उप-महापौर से वकीलों व क़ब्रिस्तान कमेटी ने जगह की कमी को लेकर की मुलाकात

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी  दिल्ली - दिल्ली एमसीडी सिविक सेंटर में डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल से दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट मसरूर हसन सिद्दीकी, व एडवोकेट रईस अहमद के साथ द्वारका-डाबड़ी क़ब्रिस्तान कमेटी  के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। गौरतलब है कि डाबड़ी गांव के खसरा न. 27/19 पर स्थित मुस्लिम क़ब्रिस्तान पर कुछ स्थानीय भूमाफिया क़ब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह अवैध कब्ज़ा दिल्ली नगर निगम के एक कर्मचारी की मिलीभगत से करने की कोशिश जारी है। क़ाबिले गौर बात यह है कि यहां एक एकड़ के क़ब्रिस्तान की ज़मीन में से सिर्फ 800 वर्ग मीटर ही इस क्षेत्र के लगभग डेढ़ लाख की आबादी के लिए प्रयोग किया जा रहा था। जबकि बाक़ी 4000 वर्गमीटर पर भूमाफिया अपने जानवरों व गाड़ियों को खड़ा कर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, और निजी क़ब्रिस्तान होने का दावा करते हैं, जबकि ये ज़मीन पूर्व में ग्रामसभा व शहरीकरण के पश्चात वक़्फ़ बोर्ड के अंतर्गत आती है। जिसके लिए वक़्फ़ बोर्ड द्वारा एनओसी भी छोटे कब्रिस्तान की कमिटी को मिली हुई है। जिसपर डाबड़ी, सागरपुर, जनकपुरी, महावीर एन्क्लेव, सीतापुरी, पालम व आसपास की मुस्लिम ...

प्यार के लिए उपवास एक अभिनव सत्याग्रह अभियान

चित्र
 ० आशा पटेल ०  पूना। एक व्यक्ति से शुरू हुए इस व्रत में महाराष्ट्र के अलग अलग जिल्हो से लगभग 127 लोग शामिल हो चुके हैं। 15 अगस्त तक ये मुहिम चलने वाली है जिसमे अन्य राज्य याने अरुणाचल प्रदेश, इदौर और अन्य देश जैसे जर्मनी, अमरीका, UAE से भी लोग जुड़कर उपवास कर रहे है । धीरे- धीरे इसमें सत्याग्रहीयो की संख्या बढ़ रही है और आप भी जुड़ सकते है। पूना के एक गांधीयन संकेत मुनोत ने बताया कि देश में इस वक्त जिस तरह से नफरत और हिंसा का माहौल चल रहा है वो परेशान करने वाला है। और मैं गांधी विचार का होकर और पता होकर भी असत्य, नफरत और हिंसा फैलानेवाले लोगो को रोक ना पाया और अहिंसा सत्य और प्रेम बड़े पैमाने पर फैला ना सका ये मेरी भी गलती है। उन्होनें बताया कि इसके लिए खुदके आत्मपरीक्षण हेतु तथा मन में प्यार, सत्य और अहिंसा प्रसार करने की शक्ति बढ़ाने हेतु उपवास सत्याग्रह शुरू किया है। ये उपवास किसी व्यक्ति, संगठन के खिलाफ या समर्थन में ना होकर इससे जो ये नफरत फैला रहे है उनके मनमे भी प्यार और अहिंसा के भाव आए ये प्रार्थना भी हम कर रहे है। उपवास बोला तो हमें याद आता है फ्रूट्स और कई चीजे खाना...

वाराणसी की गांधी संस्था के ध्वस्तीकरण के खिलाफ़ दुर्गापुरा में हुई गांधीवादियों की गोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । अगस्त क्रांति दिवस के अवसर सर्व सेवा संघ के आव्हान पर बनारस में आयोजित सभा व प्रतिरोध प्रदर्शन में पूरे देश से आए हजारों लोगों के जमघट से डरी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कायराना हरकत करते हुए राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ के साधना केन्द्र में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इस केन्द्र की स्थापना विनोबा-जयप्रकाश एवं लालबहादुर शास्त्री द्वारा की गई थी। इस केन्द्र हेतु क्रय की गई भूमि के दस्तावेज को कूटरचित बता कर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसके प्रतिरोध में राजस्थान समग्र सेवा संघ द्वारा दुर्गापुरा के संघ परिसर में बैठक आयोजित की गई । बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बावजूद आज की की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की कडे शब्दों में निन्दा की। सूचना अधिकार की प्रणेता अरुणा राय उत्तर प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों की निदा करते हुए कहा कि यह दमन सिर्फ सर्व सेवा संघ पर नही है बल्कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर है।संघ के अध्यक्ष सवाई सिंह ने कहा कि इस तरह गाँधी के विचार को मिटाने की तानाशाही कार्रवाई का हर स्तर...

बढ़ते तापमान से बढ़ रहा विस्थापन का खतरा

चित्र
० ज्ञानेन्द्र रावत ०  बढ़ते तापमान के चलते हो रही भीषण गर्मी के खतरे को कम करने की खातिर पूरी दुनिया में तेजी से कोशिशें की जा रही हैं।सदी के अंत तक इसे 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के प्रयास जारी हैं लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई सार्थक नतीजा सामने नहीं आया है। जबकि बढ़ते तापमान में वृद्धि से दुनिया पर इस सदी के अंत तक तकरीब दो अरब तथा भारत में 60 करोड़ लोगों पर जहां भीषण गर्मी का खतरा मंडरा रहा है, वहीं यदि एक डिग्री भी तापमान में बढो़तरी होती है तो इस बात की आशंका बलवती है कि इसके चलते 10 गुणा तक विस्थापन बढे़गा और 30 फीसदी तक प्रजातियों की विलुप्ति की संभावना व्यक्त की जा रही है जो भयावह खतरे का संकेत है।  हालिया अध्ययन इसके सबूत हैं। अध्ययनों में अब यह साफ हो गया है कि तापमान वृद्धि दुनिया के देशों के लिए बहुत बडी़ चुनौती बन कर सामने आ रही है। असलियत में बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग ने कई खतरों को जन्म दिया है। सबसे बडी़ चिंता का सबब ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में वृद्धि है जिसने वैज्ञानिकों और पर्यावरण विज्ञानियों की चिंता को और बढा़ दिया है। दि मिनिस्ट्री फार ...

"विरोधी" ओटीटी प्लेटफार्म पर शीघ्र होगी रिलीज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : नीरज भारद्वाज द्वारा निर्देशित वेबसीरिज "विरोधी" जिसके कुल 8 एपिसोड है ,शीघ्र ही "वाऊ सिनेमा"ओटीटी पर रिलीज होगी। गोमती आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित वेबसीरिज के निर्माता अशोक त्यागी है । इसकी कहानी उमेश कुमार और संवाद शकील अहमद ने लिखे हैं। संगीत किशोर वत्स ने दिया है, गीतकार अभिजीत मिश्रा है और उनके गीतों को आवाज दी है गायक शबाब साबरी ने। इस वेबसीरिज  की कहानी विरोध करना या कह सकते विरोधी बनना इंसान की एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन कभी कभी इंसान हालातों के भंवर में फंसे के या लालच में आकर विरोधी बन जाता है। मगर तब स्थिति बेहद शोचनीय हो जाती है कि एक इंसान परिस्थिति वश फंसने के बाद समाज ही नहीं कानून का भी विरोधी बन जाता है और एक चुनौती बन जाता है। इस वेबसीरिज के मुख्य कलाकारों में हरीश त्यागी,अशोक त्यागी, रूबीना बिश्नोई,मिस लक्षिता, राजपाल यादव,राजचौहान,डी पी धनकर, मेघना, राजेन्द्र चौहान, बाबू,मल्कीत मल्ली,आद्या आदि। युवा निर्देशक नीरज भारद्वाज का फिल्मी सफर प्रसिद्ध निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा ...

हिंदुस्तान जल्द ही भविष्य में ग्लोबल नॉलेज लीडर होगा- मुग्धा सिन्हा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : दिल्ली स्टेट बुकसेलर्स एवं पब्लिशर्स एसोसिएशन तथा इंडियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस के अवसर पर राष्ट निर्माण में लाइब्रेरियन और प्रकाशक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित करने के उपरांत लाइब्रेरी विज्ञान के जनक पद्मश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन को श्रधान्जली अर्पित करते हुए किया गया | कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मुग्धा सिन्हा-आईएएस-संयुक्त सचिव, संस्कृति मंत्रालय ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास में लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन के बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है |  सुश्री सिन्हा ने दावा किया कि हिंदुस्तान जल्द ही भविष्य में ग्लोबल नॉलेज लीडर होगा क्योंकि भारत में अपार ज्ञान भंडार, सूचनाएं एवं प्राचीन बुद्धिमता है जिसका हमारी नई पीढ़ी को लाभ मिलेगा | इस कार्यक्रम में डॉ.प्रदीप राय, कार्तिकेय राज कुशवाहा, चंद्रमणि गोसाईं, प्रो.डी.वी. सिंह, तरुण,जगदीप आहूजा, डॉ. निकिता पंडित , डॉ. शकुन्तला दहिया, डॉ. मोहन खेरडे, हिमांशु चावला आदि ने उक्त...

स्वामी विवेकानन्द विश्व युवा के लिए जीवन्त मित्रता के स्रोत- कुलपति प्रो वरखेड़ी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - 'हरित कौशल : एक सतत विश्व की ओर ' जिसमें पर्यावरण संतुलन तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्त्व की बात उठायी गयी है और यह बहुत बड़ा सच भी है कि इस कार्य के लिए विश्व के तरुण समाज के अग्रदूत बने बिना , इसके लक्ष्य को सार्थक नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि दुनिया का जो भी प्रभावी परिवर्तन हुआ है ,उसे युवा वर्ग ने ही किया है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने विश्व युवा दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई देते कहा है कि स्वामी विवेकानंद विश्व युवा के लिए जीवन्त मित्रता के स्रोत हैं । उन्होंने आगे यह भी कहा है कि यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण बात है कि वैश्विक संस्था संयुक्त राष्ट्र संघ ने 12 अगस्त 1999 में स्वामी विवेकानन्द  के जन्मदिन को विश्व युवा दिवस के रुप में मनाने की उद्घोषणा की थी और सन् 2000 से इसे सोल्लास विश्व भर में मनाया जा रहा है ।  इस विश्व युवा दिवस को सार्थक बनाने में भारत भूमि से विश्व को इसकी प्रखर आवाज़ सुनाई पड़े ।इसका बहुत बड़ा कारण यह भी है कि आज अपना देश दुनिया का सबसे युवा दे...

रॉयलओक फर्नीचर ने दिल्‍ली के पश्चिम विहार में 156वां स्‍टोर खोला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्‍ली : रॉयलओक फर्नीचर,ने दिल्‍ली के पश्चिम विहार में अपना नया स्‍टोर लॉन्‍च कर अपनी उपस्थिति को मजबूत किया है। स्‍टोर का उद्घाटन बड़ी धूमधाम से किया गया, रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन विजय सुब्रमण्यिम, प्रबंध निदेशक मथन सुब्रमण्यिम, खुदरा प्रमुख एच. एस. सुरेश, उत्‍तर के राज्‍य प्रमुख नागेंदर राव और बिक्री एवं मर्चेंडाइजिंग के प्रमुख प्रशांत कोटियन उपस्थित थे। यह व्‍यापक स्‍टोर लिविंग रूम्‍स, बेडरूम्‍स, डाइनिंग रूम्‍स फर्नीचर के एक विस्‍तृत संग्रह की पेशकश करता है। पश्चिम विहार के निवासी अब अपने नजदीक में स्‍टाइल दिखाने के साथ-साथ काम आने वाली चीजों की एक बड़ी श्रृंखला की उम्‍मीद कर सकते हैं, इसमें सोफा, बिस्‍तर, डाइनिंग टेबल, कुर्सी, रिक्‍लाइनर, मैट्रेस, इंटीरियर डेकोर और ऑफिस तथा आउटडोर फर्नीचर की एक व्‍यापक श्रृंखला शामिल है। इस स्‍टोर के साथ ही दिल्‍ली क्षेत्र में ब्राण्‍ड के कुल 7 स्‍टोर हो गये हैं। उम्‍मीद है कि यह स्‍टोर हर साल 2 लाख से ज्‍यादा आगंतुकों को आकर्षित करेगा। लॉन्‍च इवेंट में बात करते हुए, रॉयलओक फर्नीचर के चेयरमैन विजय सुब्रमण्यिम ने कहा, “अपने...

दिल्ली पालम गांव की हालत दयनीय, सीवर की समस्या से लोग परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। 1400 साल पुराना पालम गांव के लोग इन दिनों सीवर जाम की समस्या से परेशान है। ऐतिहासिक पालम गांव में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है। सीवर जाम होने के कारण नालियां घरों में बैक मार रही है। प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद अधिकारी सुस्त पड़े हुए हैं। आलम यह है कि लोग अपने घरों में ठीक से शौचालय का उपयोग कर पा रहे हैं और ना ही लोग नहा पा रहे हैं। यहां तक कि लोगों को घरों में रहना दूभर हो गया है। पालम गांव निवासी व समाजसेवी ओमवीर सोलंकी ने बताया की सीवर जाम की समस्या पिछले 15-20 दिन से है।  फेडरेशन ऑफ साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि पालम गांव की सरजमी पर द्वारका बसी है लेकिन अभी तक पालम गांव के लोगों को बुनियादी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई है। जहां पेय जल आपूर्ति बाधित रहती है वही सीवर जाम रहता ही है। इसके अतिरिक्त जगह जगह पर सड़कें टूटी पड़ी है, जिसकी सुध लेने वाला कोई अधिकारी नही है। पार्क की जगह तो है पर पार्क का स्वरूप बिगड़ा पड़ा है और संबंधित अधिकारी खाना पूर्ति कर चैन की नींद सो रहे है। सोलंकी ने प्रशा...

मैनपुरी में आयोजित क्रांतितीर्थ समारोह में 150 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मैनपुरी I स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बलिदानियों की नगरी मैनपुरी में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन किया गया I मैनपुरी स्थित श्रीदेवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी कादंबरी मंच स्थल पर आयोजित समारोह में 150 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को सम्मानित किया गया I जानकारी हो कि भारत को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए हजारों वीर सिपाहियों और क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की भेंट चढ़ा दी I लेकिन उनकी गाथाओं को इतिहास के पृष्ठों में स्थान नहीं मिला I स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने का बीड़ा उठाया है-केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज (सीएआरडीसी) ने और इसमें संस्कार भारती सहयोगी की भूमिका में है I 'आजादी के अमृत महोत्सव' के अवसर पर क्रान्तितीर्थ श्रृंखला का आयोजन संस्कृति मंत्रालय एवं सीएआरडीसी द्वारा गुमनाम एवं अल्पज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को सामने लाने के लिए पूरे देश में किया...

नैनीताल में क्रांतितीर्थ समारोह का आयोजन, 16 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नैनीताल I स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम एवं अल्पज्ञात सेनानियों की वीरगाथा को आम जनता के सामने लाने के उद्देश्य से देश में आयोजित किए जा रहे क्रान्तितीर्थ समारोह की कड़ी में एक भव्य समारोह का आयोजन आज नैनीताल स्थित गोवर्धन हाल मल्लीताल में संपन्न हुआ I समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुरेंद्र बरगली, मुख्य वक्ता आशुतोष भटनागर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कैप्टन रविंद्र नयाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। क्रांति तीर्थ आयोजन समिति नैनीताल एवं सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा आयोजित समारोह में 16 वीर क्रांतिकारियों के परिजनों को सम्मानित किया गया I समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बांकेलाल कंसल, डूंगर सिंह विष्ट, सीतावर पंत, नर सिंह विष्ट, किशोरीलाल शाह, श्यामलाल वर्मा, देवीलाल वर्मा, विषन सिंह, मोहन लाल साह, लक्ष्मी शाह, इंद्र सिंह नयाल, पीताम्बर दत्त पंत, मथुरा दत्त जोशी, केदारनाथ सिंह, पूरनलाल शाह एवं देवीलाल शाह के परिजनों ने हिस्सा लिया, जिनका सम्मान शॉल, सम्मान पत्र एवं भारत माता का चित्र भेंटकर किया गया ...

दिल्ली नगर निगम विद्यालयों द्वारा टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग द्वारा एडी ब्लॉक टैगोर गार्डन जे जे न -1 नगर निगम विद्यालय में आर्यभट्ट विज्ञान संग्रहालय में एक टी एल एम प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली नगर निगम में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर टीएलएम द्वारा उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना तथा खेल-खेल में शिक्षण में आसान बनाना मकसद रहा। प्रदर्शनी का उद्घाटन शिक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त एवं निदेशक विकास त्रिपाठी ने किया विद्यालय की प्रिंसिपल अंजू सचदेवा ने सभी मुख्य अतिथियों का पौधे उपहार स्वरूप भेंट कर हार्दिक स्वागत किया । इस कार्यक्रम में दिल्ली के 315 नगर निगम विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया जिसमें 400 से अधिक टीचर्स एवं लगभग डेढ़ सौ मेंटर्स ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मिनी शर्मा अतिरिक्त निदेशक शिक्षा, सुजाता मलिक , मुक्तामय मंडल, डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन हेड क्वार्टर डॉली कौर, इनके साथ राजीव और अंबुज कुमार साथ ही डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन वेस्ट जोन से नीरा , विद्यालय निरीक्षक महेश चंद्रा ,सुभाष चंद्र ,सीताराम, शकुंतला आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ...

सही समय पर पहचान एवं उपचार से कैंसर को हराना है संभव: ओम बिरला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। कैंसर को हराने के लिए जरूरी है कि उसकी सही समय पर पहचान हो और उपचार की शुरूआत हो। इसके लिए भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की शुरू हुई इस मुहिम में हम उनके साथ है। यह बात लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र और कैंसर केयर की ओर से 20वें कैंसर विजेता दिवस समारोह में कही। शनिवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में राजस्थान, यूपी, एमपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के कैंसर विजेता  (सरवाईवर्स) शामिल हुए। इस मौके पर कैंसर विजेताओं ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिए कैंसर जागरूकता का संदेश दिया। समारोह में कैंसर विजेताओं का सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। कैंसर रोग का उपचार करवा रहे रोगियों के मनोबल को बढ़ाने और कैंसर की जंग जीत चुके विजेताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह विजेता कैंसर रोग के प्रति समाज में जागरूकता लाने में सबसे अहम भूमिका रखते है। इस मौके पर ओम बिरला ने चिकित्साल्य को इस तरह के आयोजन कर समाज में जागरूकता लाने के लिए बधाई दी। ...

आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय ने एमबीए कार्यक्रम 2023-25 का उद्घाटन किया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में एमबीए (हॉस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्युटिकल प्रबंधन) और एमबीए (डवलपमेंट मैनेजमेंट) कार्यक्रम, 2023-25 ​​के नए स्टूडेंट्स के लिए उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ.पी.आर. सोडानी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों, छात्रों और अभिभावकों का स्वागत किया। उन्होंने 1984 में आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के हॉस्पिटल एंड हैल्थ मैनेजमेंट संस्थान के रूप में स्थापना से आज तक की यात्रा साझा की।  डॉ. पी.आर. सोडानी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं और प्रबंधकों के रूप में स्वास्थ्य और विकास क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने साझा किया कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसमें उद्योगपति और पूर्व छात्र अनुभव साझा करेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने छात्रों को आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय में एमबीए कार्यक्रमों में चयनित होने और शामिल होने पर बधाई दी। इस मौके पर देबाशीष रॉय और यूनिवर्सिटी की पूर्व...

राजघाट पर अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ शास्त्री घाट वाराणसी में विशाल जनप्रतिरोध

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर ने कोई तय करके नही रखा है कि दिल्ली ही जाएगा, ट्रैक्टर की जरूरत पड़ी तो बनारस भी आ जाएगा। बीजेपी जमीन लूटने वाली पार्टी है। मेधा पाटकर योगेंद्र यादव ने गांधी विरासत पर हुए इस हमले को देश के ढाँचे पर हमला बताया। शास्त्री घाट कचहरी वाराणसी में सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट और सर्वोदय प्रकाशन को वापस पाने के लिए गाँधीजनो ने विशाल जनसभा आयोजित किया। देश भर से आए सर्वोदयी गाँधीजन इनमें से बहुसंख्यक गाँधीजन आपातकाल में जेल गए हुए लोकतंत्र सेनानी हैं। लोगो ने कहा कि वो कांग्रेस की सरकार थी। इंदिरा गांधी को तानाशाह नेता कहा जाता था लेकिन उस समय भी अभिव्यक्ति की आजादी पर ऐसे पहरे नही थे। जनांदोलनों से जुड़े सामाजिक संघर्ष के अंतरराष्ट्रीय स्तर के चेहरे आज शास्त्री घाट पर कमर कसके लड़ाई की अगुवाई के लिए दिखे। यूपी के भी प्रमुख जिलों से सामाजिक कार्यकर्ता बनारस में आज हुई इस सभा मे पँहुचे। अगस्त क्रांति 1942 की पवित्र स्मृति में आयोजित सभा में हजारो लोगो ने पूंजीपतियों के इशारे पर चल रही नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार के खिलाफ नई आ...