जम्मू-कश्मीर पर्यटन द्वारा पीजीटीआई के जेएंडके ओपन 2022 के साथ प्रोफेशनल गोल्फ 40 लाख की पुरस्कार राशि
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : भारत में प्रोफेशनल गोल्फ की मंजूरी देने वाली संस्था, प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन के साथ जम्मू-कश्मीर पर्यटन द्वारा प्रस्तुत जम्मू-कश्मीर ओपन के दूसरे संस्करण की घोषणा की, जिसका आयोजन जम्मू में जम्मू तवी गोल्फ कोर्स में 7 से 10 सितंबर, 2022 तक किया जाएगा और इसकी पुरस्कार राशि 40 लाख है। जबकि प्रो-एम इवेंट 11 सितंबर को होगा। पहली बार जम्मू में प्रोफेशनल गोल्फ लाने वाले इस टूर्नामेंट को प्रेजेंटिंग पार्टनर्स जम्मू-कश्मीर टूरिज्म और अमेजिंग जम्मू, इवेंट का होस्ट वेन्यू - जम्मू तवी गोल्फ कोर्स और हॉस्पिटैलिटी पार्टनर - रेडिसन ब्लू होटल जम्मू का समर्थन प्राप्त है। यह टूर्नामेंट क्षेत्र में गोल्फ पर्यटन को बढ़ावा देने की जम्मू-कश्मीर पर्यटन की अच्छी पहल का हिस्सा है। जम्मू-कश्मीर को कुछ शानदार गोल्फ कोर्स जैसे रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (श्रीनगर), पहलगाम गोल्फ कोर्स (लिद्दर वैली), गुलमर्ग गोल्फ क्लब और जम्मू तवी गोल्फ कोर्स से नवाजा गया है। ये कोर्स गोल्फरों को मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव प्रदान करते हैं। इस क्षेत्र में शी...