संदेश

अगस्त 10, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपराष्‍ट्रपति के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन होगा

चित्र
देशभर में उपराष्‍ट्रपति ने 61 दीक्षांत सम्‍बोधन दिए हैं, 35 बार विद्यार्थियों से वार्ताएं की हैं, 97 विज्ञान व तकनीक अनुसंधान संस्‍थान की यात्राएं की हैं तथा 25 विशेष व्‍याख्‍यान दिए हैं। पुस्‍तक में उपराष्‍ट्रपति की 19 देशों की यात्राओं का भी उल्‍लेख है। वे पहले उपराष्‍ट्रपति हैं, जिन्‍होंने पनामा, ग्‍वाटेमाला, कोस्‍टारिका और माल्टा की यात्राएं की हैं। नयी दिल्ली - केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अगस्‍त को कलईवनार आरंगम, चेन्‍नई में उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के दो वर्षों के कार्यकाल पर आधारित पुस्‍तक का विमोचन करेंगे। केन्‍द्रीय पर्यावरण तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर कार्यक्रम के आयोजक हैं। 'लिस्निंग, लर्निंग एंड लिडिंग' पुस्‍तक में पिछले दो वर्षों के दौरान विभिन्‍न राज्‍यों व केन्‍द्र शासित प्रदेशों में उपराष्‍ट्रपति के 330 कार्यक्रमों की कुछ झलकियां हैं।  पुस्‍तक में राज्‍यसभा सभापति के रूप में उपराष्‍ट्रपति की उपलब्धियों का भी उल्‍लेख है। इस समारोह में तमिलनाडू के राज्‍यपाल  बनवारी लाल पुरोहित तमिलनाडू के मुख्‍यमंत्री ई...

छोटे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं रतिकांत कामिला

चित्र
रतिकांत कमिला को 2015 में जीवन का पहला ब्रेक और बड़ा काम दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' से मिला जिस में इनको नकारात्मक भूमिका के रूप में काम मिला. इस फिल्म में उनके प्रदर्शन को आलोचकों ने भारी प्रशंसा की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में भूमिका निभाने का लक्ष्य तय किया। बॉलीवुड फिल्मों में अवसर के लिए वह मुंबई में टीवी धारावाहिक में भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया और अंत में प्रसिद्ध टेलीविजन सीरियल Crime Pratol 100 में काम मिला। इस तरह से उन्होंने कई धारावाहिकों में नकारात्मक भूमिका में काम किया। दूरदर्शन के ' ऐसा प्रेम कहाँ ' के 425 एपिसोड में लगातार काम किया जिस से इनकी अभिनय के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान बनी , इसके अलावा StarPuls हिंदी सीरियल " सुहानी से एक , StarPuls "क़यामत की रात " ,StarPuls पर आने वाला सीरियल " महाराज की जय हो " अगस्त माह में टेलीकॉस्ट होगा. .   इस के साथ ही रतिकांत कमिला के काम करने की लंबी लिस्ट है जिस में से कुछ का वर्णन यहां प्रस्तुत है।  Sony sab Tv "साहब बीवी और बॉस , Sony Entertainment ...

पूरे देश में रोटावायरस टीके सभी बच्चे को लगाए जायेंगें

चित्र
भारत में, प्रत्येक वर्ष 1000 बच्चों में से 37 बच्चे अपना 5वां जन्मदिन नहीं देख पाते और डायरिया से होने वाली मौतें इसका प्रमुख कारण है। डायरिया के सभी कारणों में से, रोटावायरस 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में डायरिया का एक प्रमुख कारण है। एक अनुमान के अनुसार, भारत में प्रति वर्ष रोटावायरस के कारण अस्पताल में भर्ती के 8,72,000 मामले, बाह्य रोगियों के 32,70,000 मामले और मौतों के 78,000 मामले होते हैं। नयी दिल्ली - केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पूरे देश में रोटावायरस टीके के विस्तार पर कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने नव-निर्वाचित सरकार के 100 दिनों के एजेंडे के तहत एक महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है, जिसमें सितंबर, 2019 तक देश के सभी 36 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रत्येक बच्चे को रोटावायरस टीका दिया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार 2022 तक डायरिया के कारण बच्चों की रुगण्ता और मौत में कमी लाने के लिए दृढ़प्रतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करना देश के बच्चों में एक अनिवार्य निवेश है और इससे देश का स्व...

राजनीतिक दल अपने चुनाव घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों के लिए आचार संहिता को शामिल करें

चित्र
नायडू ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र लोगों के प्रति उत्तरदायित्व पूरा करने का जरिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में 'विधान, विचारशीलता और उत्तरदायित्व' शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'हमसे आशा कि जाती है कि हम देश और जनता की बेहतरी के लिए आवश्यक कानून बनाएंगे, लोकहित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार के उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करेंगे।'      नयी दिल्ली - उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि अपने घोषणापत्रों में सांसदों और विधायकों सहित सभी जन प्रतिनिधियों के लिए आचार संहिता को शामिल करें। आचार संहिता में यह बात शामिल की जाए कि कोई भी सदस्य सदन में आसन के सामने हंगामा नहीं करेगा, नारेबाजी नहीं करेगा, कार्यवाही में व्यावधान नहीं डालेगा और कागज फाड़ने तथा उसे सदन में फेंकने जैसा उद्दण्ड व्यवहार नहीं करेगा।  नायडू ने कहा कि संसद का जो सत्र अभी समाप्त हुआ है, वह बहुत सफल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में इस बार जितने सवाल उठाए गए और उनके जवाब दिए गए, वह बहुत ऐतिहासिक है। उन्होंने सत्र के दौरान शून्य काल ...

नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता

चित्र
काश एक दिन मिला होता..... शायद खुशियों के दामन से घेरा होता  नजर मिले न मिले मगर परछाइयां को छुआ होता काश एक दिन......... गफलत हो गई माफी कौन मांगता लिखी ही बातों से थोड़ा जज्बा जगा होता काश एक दिन..... मधु विश्वास की खबर ही नहीं आफत भाई पल पल सताती कोई संभाले ज़रा अगर मंजर कुछ ऐसा होता काश एक दिन........ मुकर न जाना होंगे दिन बहार के अगर जिंदगी का लिफाफा खुला होता बेरी हो जाते दुनिया वाले   एक नजर में आपका नजारा दिखा होता  काश एक दिन मिला होता