संदेश

जुलाई 18, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छिंदवाड़ा में नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक संपन्न

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा - नुन्हारिया मेहरा समाज की बैठक समता बौध्द विहार छिंदवाड़ा में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य अतरलाल कोलारे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l नुन्हारिया मेहरा समाज समाज उत्थान एवं विकास के लिए जिला के आलावा अन्य स्थानों में भी सामाजिक विकास एवं सर्वांगीण उन्नति के उद्देश से कार्य कर रहा है l नुन्हारिया मेहरा समाज के बहुत से सदस्यों में सामाजिक रूप से उपलब्धि पाई है एवं सामाजिक रूप से सुद्रण बनने के लिए मुकाम हासिल किया है l समाज विकास के क्षेत्र में नुन्हारिया मेहरा समाज अपनी सक्रियता से कार्य कर रहा है l  नुन्हारिया मेहरा समाज की पंजीकृत समिति का कार्यकाल हाल ही में पूर्ण होने जा रहा है, बैठक में समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समाज सदस्य संख्या का दस्तावेजीकरण कर लिस्ट तैयार करना एवं समिति पुनर्गठन के लिए चुनाव समिति द्वारा माह अगस्त में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया l बैठक में सामाजिक वरिष्ठ सदस्य डी.आर. बुनकर, शिव प्रसाद भावरकर, उमाशंकर वस्त्राने ,राधेलाल भावरकर, सुमित भावरकर, लेखराम सातनकर,मनीष भावरकर,मंगल प्रसाद भावरकर,रामराव आठनकर, कोमल भ...

Bihar Masrakh ट्रैक्टर की टक्कर से आधा दर्जन लोग घायल स्वास्थ्य केंद्र में इलाज का अभाव

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार : मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक  ने आधे दर्जन लोगों को किया घायल कर दिया  । घायलो को ग्रामीणों के सहयोग से  मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में मोहन साह 45 वर्ष पिता स्व युगुल साह एवं उनकी पत्नी व बेटी सहित पुत्र घायल हो गए। घायल पुत्र धनू कुमार पिता मोहन साह जबकि ग्राहक लालू सिंह पिता स्व रामएकबाल सिंह दुरगौली टोला चकिया बताया जाता है। मशरक के खजुरी गांव के लोग बताए जा रहे है बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर डॉक्टरों द्वारा कर दिया गया है ।  गांव में  दुकान चला रहे मोहन साह को ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारी  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसरख में व्यवस्था बेहद खराब दिखी  जजौली पंचायत के मुखिया सत्येंद्र सिंह  अस्पताल पहुंचकर व्यवस्था को लेकर अपनी नाराज़गी दिखाई । उन्होंने अधिकारियों से बातकर  एंबुलेंस मंगाया ।सरपंच सुबोध कुमार तिवारी ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी नाखुश दिखे इ...

संसद के मानूसन सत्र के लिए सतापक्ष -विपक्षी दलों नें अपनी रणनीति बनाई

चित्र
०   विनोद तकिया वाला ०  विश्व की सबसे बडे़ प्रजातंत्र भारत।भारत की राजधानी दिल्ली,जी हाँ वही दिल्ली। जिसकी पहचान दिलवालों की शहर दिल्ली के नाम से जाता है। इन दिनों सबकी नजर इसी शहर पर टिकी हुई है।खास कर राजनीति में रुचि रखने वाले की ! क्योंकि दिल्ली में इन दिनो कई राजनीति गतिविधि एक साथ हो रही है।देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद राष्ट्रपति का चुनाव होने वाला है।वही उप राष्ट्रपति की चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई है।18 अगस्त 22 से संसद का मानसून सत्र प्रारम्भ हो रहा है।संसद का ये मानसून सत्र सोमवार 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है।जिसमें24 नए बिल पेश किये जायेगा। मोदी सरकार इस मानसून सत्र में कई नए बिल लेकर आ रही है। साथ ही कोशिश होगी कि इसी सत्र में सभी को पास कराया जाए ।इन बिलों में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और डिजिटल मीडिया से जुड़ेअहम बिल भी शामिल हैं ।हालांकि कुछ बिल ऐसे हैं भी हैं,जिन पर संसद में बवाल हो सकता है।इन बिलों हंगामा पर हो सकता है।ये विल है दे मल्टी स्टेट कापरेटिव सोसाईटी बिल 2022 एक बेहद अहम बिल माना जा रहा है ।सहकारिता मंत्रालय की अतिरिक्त कमान संभालने के बाद से ही अ...