संदेश

अक्तूबर 16, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Vedanta Delhi Half Marathon 2022 दिल्ली दौड़ी

चित्र

मेरी नज़र से देखिये न....मुस्कुराईये, कि आप लखनऊ में हैं

चित्र
० नाज़िश अंसारी ०  लखनऊ -गोमती की मद्धम लहरों के साथ खिरामा खिरामा चलता। दिल्ली मुंबई से अलहदा। कहीं पहुंचने की जल्दबाजी नहीं। इतमीनान। सुकून पसंद। अपनी रो में टहलता। भोकाल टाइट करता। जलवा अफ़रोज़ शहर लखनऊ।यह तोहफा है दरसल जिसे भगवान राम ने लक्ष्मण को दिया था। तब नाम था लक्ष्मण पुरी। लक्ष्मण पुरी को लखनऊ बनने में बरसों बरस लगे।1775 में नवाब आसिफ उद दौला ने अवध की राजधानी को फैजाबाद से उठाकर लखनऊ में तब्दील किया। राजधानी बनते और आसिफुद्दौला के पैर रखते ही पत्थर मूरत अहिल्या सा जी उठा कस्बे बराबर लखनऊ। कायनात शाहिदा कहती हैं, सारे लखनऊ की जाँ अमीनाबाद सरवत है भले उजलत बहुत है याँ मगर उजलत में फ़ुरसत है यहाँ का हर गली-गोशा तमन्नाओं की जन्नत है अमीनाबाद है रौनक़ अमीनाबाद बरकत है! मस्जिदों की तामीर हुई। इमामबाड़े, मक़बरे, मस्जिद, मंदिर, ठाकुर द्वारे बने। लखनऊ के इंडिया गेट यानी रूमी गेट का नाम 13वीं शताब्दी में जलालुद्दीन मुहम्मद रूमी नाम के एक बुजुर्ग पर रखा गया।60 फीट ऊंचा 3 दर का यह गेट बनने में 2 साल लगे। तुर्क़ी architecture की निस्बत लिये लखनऊ का यह सिग्नेचर पीस बाज़ दफ़ा युवाओं का सेल्फी...

राजस्थान के पर्व गणगौर की प्रस्तुति - लोक वाद्यों की मधुरता ने जीता दर्शकों का दिल

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  जयपुरः जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित लोकरंग महोत्सव के छठे दिन । छह राज्यों के कलाकारों ने लोक नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर लोक संगीत की महफिल सजाई। शिल्पग्राम में लगे हस्तशिल्प मेले में लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है। लोग प्रसिद्ध दस्तकारों के उत्पादों को खरीदने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। मध्यवर्ती में राजस्थानी अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। नागौर के श्रवण कुमार गेगावत ने मशक बजाकर लोगों का मन मोह लिया। उनके साथ ढोलक व हारमोनियम की संगत ने प्रस्तुति को खास बनाया। इसके बाद मध्य प्रदेश से आए कलाकारों ने करमा नृत्य पेश किया। कलाकार बत्तीराम मारको ने बताया कि गौंड जनजाति के लोग करमा नृत्य करते हैं। बताया गया कि समुदाय के लोग श्रम को कर्म देवता मानते हैं। मुख्य रूप से कर्म पूजा महोत्सव में यह नृत्य किया जाता है। थांगटा नृत्य में मणिपुर के मार्शल आर्ट को दर्शाया गया। इसके बाद भोपा गायन प्रस्तुति में सुप्रसिद्ध लोक गायिका भंवरी देवी की आवाज में गीत सुनने को मिले। मध्यवर्ती में मौजूद लोग राजस्थानी रंग में रंगे नजर आए। ‘खोल ए गणगौर माता खोल रे किवाड़ी’... वाग्या ...

लोकप्रिय खेल (MMA) mixed martial art की प्रतियोगिता FOK-5 के आयोजन का एलान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विश्वपटल पर उभरते हुए सबसे लोकप्रिय खेल (MMA) mixed martial art की प्रतियोगिता FOK-5 के आयोजन का एलान किया गयाFOK के चेयरमैन देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर मुख्य संरक्षक गीता पटेल और MMA दिल्ली के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, आयोजन अद्द्यक्ष विभोर आनंद जी संतोष चोपड़ा जी, युद्धवीर सिंह जी एवं वॉइस प्रेसिडेंट विकास शर्मा ने प्रेस वार्ता सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली स्थित Thyagaraj stadium में आयोजित की जाएगी जिसमें भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे l जिसमें Nigeria, Afghanistan, UAE, Sudan एवं अन्य देशों के खिलाड़ी होंगे l आयोजन समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि प्रतियोगिता के आयोजन से पहले समूचे delhi NCR के विभिन्न स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं में जहाँ महिलाएँ अत्यधिक संख्या में कार्यरत हो ऐसी जगहों पर आत्म रक्षा के विशेष कैम्प निःशल्क रूप से आयोजित किये जाएंगे जिससे की महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर अंकुश लग सके lसंस्था के पदादिकारियो ने बताया की प्रतिय...

संस्कृत इसलिए भी पढ़ना जरुरी है कि इससे संस्कृति की रक्षा होगी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी  दिल्ली ।  कुलपति प्रो पंडित ने कहा कि संस्कृत को भारतवर्ष का औफिसीयल लौंग्येज होना चाहिए और इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर भी संस्कृत को लेकर यही सोच रखते थे । लेकिन आश्चर्य है कि यह क्यों नहीं हो पाया ? उन्होंने यह भी कहा कि सीएसयू सन् 1970 तथा जेएनयू1969 में स्थापित हुआ है । अतः ये दोनों विश्वविद्यालय बहन की तरह हैं और यह समय आ गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020को चरितार्थ करने के लिए मिल कर काम करें क्योंकि भारतीय ज्ञान परंपरा मूलतः संस्कृत में ही सन्निहित है ।लेकिन आधुनिक विषयों को लेकर का करने वालों को प्राचीन ज्ञान परंपरा को उन्मीलित करने में भाषागत कठिनाई होती है । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली इस साल अपना 52वां स्थापना दिवस आजा़दी के अमृत महोत्सव के विशेष उपलक्ष्य में प्रदेश में अवस्थित अपने विविध परिसरों में विभिन्न व्याख्यानों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सोल्लास मनाया गया । इसी क्रम में आज इन परिसरों के मुख्यालय, केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के सारस्वत सभागार में इसका स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के...

शायना फाउंडेशन का लक्ष्य 30% आवास किफायती दरों पर उपलब्ध कराना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : शायना फाउंडेशन, पहली नॉट-फॉर-प्रॉफिट हाउसिंग कंपनी और एक प्रमुख हाउसिंग कंपनी अर्बन एक्सिस इंफ्राटेक लिमिटेड की सहायक कंपनी, का लक्ष्य उत्तर प्रदेश के सभी शहरों में अगले 15 वर्षों में लगभग 500,000 किफायती आधुनिक घर देने की योजना बना रही है। यह मध्यम आय वाले घर चाहने वालों को पारंपरिक बाजार दरों की तुलना में 30% सस्ती कीमतों पर किफायती आवास प्रदान करने की योजना है। उत्तर प्रदेश के आसपास के क्षेत्र में इस तरह की अनूठी परियोजना शुरू करने वाली पहली हाउसिंग कंपनी शायना फाउंडेशन होगी। फाउंडेशन ने परियोजना को तीन चरणों में अलग किया है। पहले चरण में टियर 2 शहरों (पश्चिमी यूपी में अलीगढ़, बिजनौर, और मुजफ्फरनगर, बुंदेलखंड क्षेत्र में इटावा और हमीरपुर, और पूर्वी यूपी में हरदोई, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर) में 2 बीएचके और 3 बीएचके घरों की पेशकश की जाएगी। इन घरों में स्विमिंग पूल, मनोरंजन क्षेत्र और क्लब सहित उच्च अंत सुविधाएं होंगी। फाउंडेशन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में दस शहरों में 50,000 घरों को लक्षित करते हुए परियोजनाओं को पूरा करना है। चरण 2 में, शायना फा...

पीडब्‍लू ने प्रेपऑनलाइन और ऑल्टिस वोर्टेक्स का अधिग्रहण कर सरकारी परीक्षाओं की किताबों को प्रकाशित करने के क्षेत्र में कदम रखा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली :  ऑल्टिस वोर्टेक्स के पास प्रकाशन में 7 वर्षों का अनुभव है और इसकी 150 से अधिक प्रकाशित पुस्तकें हैं। यह पीडब्‍लू प्रकाशन के लिए छात्रों की मौजूदा मांगों के अनुरूप प्रासंगिक अध्ययन सामग्री तैयार करने में इसकी संपादकीय टीम के विलय करेगा। इसमें गेट, एनडीए, यूपीएससी, एसएससी, नीट पीजी, और सीयूईटी जैसी परीक्षाओं को शामिल किया जाएगा। नए साझेदार रिटेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स सेल्‍स और प्रिंटिंग सहित अन्य डोमेन में भी पीडब्लू का समर्थन करेंगे। भारत के शीर्ष एड-टेक प्लेटफॉर्म पीडब्ल्यू (फिजिक्स वाला) ने प्रेपऑनलाइन और ऑल्टिस वोर्टेक्स (एनसीईआरटी का प्रकाशक) का अधिग्रहण किया है। प्रेपऑनलाइन जहां नीट, बोर्ड परीक्षाओं और राज्य-स्तरीय सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म हैं,  वहीं ऑल्टिस वोर्टेक्स कक्षा 11, 12, नीट और सीयूईटी-यूजी की परीक्षा की तैयारी के लिए एनसीईआरटी- बेस्‍ड पुस्तकों का प्रकाशक है। इस प्रमुख घटनाक्रम के साथ ही, पीडब्लू ने न केवल जेईई, नीट और गेट उम्मीदवारों के लिए बल्कि सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट...

भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एशिया का नबर वन हॉस्पिटल बनेगा : उपराष्ट्रपति

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल जिन मानव मूल्यों के साथ सेवा का कार्य कर रहा है उसे देखते हुए मैं विश्वास के साथ कह सकता हूँ की यह हॉस्पिटल राजस्थान का ही नहीं बल्कि एशिया का नंबर वन कैंसर हॉस्पिटल होगा। यह बात भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड कैंसर केयर के 25वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान कही। एंटरटेनमेंट पैराडाइज मे आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा की सरकार की ओर से देष की जनता की सहायता हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी का परिवार अपने स्तन पर बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य कर रहा है। चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर की ओर से रोगियों की सहयाता हेतु किये जा रहे कार्यों की प्रषंसा करते हुए श्री धनखड जी ने कहा कि यह महिलाओं द्वारा संचालित यह संस्था सुनिता गहलोत और अनिला कोठारी के निर्देषन में बहरीन कार्य कर रही है। इस मौके पर उन्होंने कैंसर केयर में 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से सेवाएं रही महिलाओं ज्ञान गहलोत, विमला जैन, उमा भार्गव, राजलक्ष्मी जैन सहित कैं...