संदेश

सितंबर 2, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अगर मीडिया लोगों की रुचि के आधार पर चलेगा, तो समाज कभी बेहतर नहीं हो पाएगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  आबू रोड /राजस्थान । "जब हम अध्यात्म से जुड़ते हैं, तो स्वार्थ से दूर हो जाते हैं और ऐसी मूल्य आधारित जीवनशैली हमें मनुष्यता के करीब ले जाती है। लेकिन भारतीय मीडिया पर विदेशी मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण नकारात्मकता को भी मूल्य माना जा रहा है। मीडिया के भारतीयकरण से ही इसमें सकारात्मक मूल्यों का समावेश होगा और मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण संभव हो पाएगा।" यह विचार भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी ने ब्रह्माकुमारीज के मीडिया विंग द्वारा राजस्थान के माउंट आबू में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया सम्मेलन के समापन समारोह के अवसर पर व्यक्त किए।  कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज की एजुकेशन विंग के चेयरमैन डॉ. बीके मृत्युंजय, हैदराबाद विंग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके सरला आनंद, एयर इंडिया के पूर्व प्रवक्ता एवं लेखक जितेंद्र भार्गव, अभिनेत्री रीमा सरीन, प्रसिद्ध स्तंभकार एवं कवि डॉ. कनुभाई आचार्य एवं ग्लोबल पीस इनिशिएटिव, माउंट आबू की रीजनल डायरेक्टर डॉ. बिन्नी सरीन भी उपस्थित रही। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में विचार व्यक्त करते हुए प्रो. द...

नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें समाज की चेतना को मूर्त रूप देने की अद्भुत क्षमता है- रमा पांडेय

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : रतनाव द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय रंगोत्सव की शुरुआत श्री राम सेंटर में ‘रामगढ़ की कथा’नाटक के साथ हुई। दिल्ली के इतिहास में रंगमंच के प्रेमी पहली बार एक महिला नाटककार द्वारा लिखित निर्देशित अभिनीत और प्रस्तुत तीन ऐसे नाटक दिखाए जा रहे हैं , जो उन समस्याओं के बारे मैं सीधे सवाल उठाते हैं जो महिलाओं से जुड़े हुए हैँ। यह नाट्य उस्तव 3 सितम्बर तक चलेगा।2 सितम्बर को रूप विदरूप और 3 सितम्बर को लल्लन मिस मंचित होगा। रंगोत्सव के उद्घाटन के मौके पर कई जाने माने नाम उपस्थित थे इनमें आकाशवाणी दिल्ली के पूर्व उपमहानिदेशक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, इंदिरा गाँधी कला केंद्र में प्रोफेस्सर व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अध्यक्ष प्रो. रमेश चन्द्र गौड़, महानिदेशक भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद कुमार तुहिन, उद्योग जगत के जाने माने नाम कमल मोदी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए मशहूर रंगकर्मी,लेखक रमा पांडेय ने अपने विचार रखते हुए कहा ‘नाटक एक ऐसी विधा है जिसमें समाज की चेतना को मूर्त रूप देने की अद्भुत क्षमता है। समाज की चिंताएं अनसुलझे सवाल यहाँ समाधान पाते नजर आते हैं इसलिए नाटक ...

250,000 अमेरिकी डॉलर का एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2023 दुनिया भर की नर्सों के नामांकन के लिए खुला

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  250,000 अमेरिकी डॉलर का एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड 2023 दुनिया भर की नर्सों के नामांकन के लिए खुला • एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड नर्सिंग के क्षेत्र में सर्वोच्च पुरस्कार राशि के साथ दुनिया के शीर्ष पुरस्कारों में से एक है • पहला संस्करण दुबई में मई 2022 में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर आयोजित किया गया था जिसमें केन्या की नर्स अन्ना कबाले दुबा ने पुरस्कार जीता था।• दुनिया भर की नर्सें 30 नवंबर, 2022 तक www.asterguardians.com के माध्यम से अपना नामांकन जमा कर सकती है • पंजीकृत नर्सें सात भाषाओं में से किसी में भी आवेदन कर सकती हैं - अंग्रेजी, मंदारिन, हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच, अरबी या तागालोग नई दिल्ली - मानव जाति और स्वास्थ्य सेवा समुदाय के लिए नर्सों के योगदान को मान्यता देने के अपने निरंतर प्रयासों में, एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने एस्टर गार्जियन ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के अगले संस्करण की घोषणा की है। यह पुरस्कार दुनिया भर से पंजीकृत नर्सों को सीधे उल्लिखित साइट पर अपने काम का नामांकन जमा करके पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए आमंत्रित करता है।...