संदेश

फ़रवरी 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Jaipur श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन : द्वारका से मथुरा तक "श्री कृष्...

चित्र

जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट द्वारा ग्रेजुएशन कांग्रेशनल समारोह 2024 का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट विद्या मंदिर सोसाइटी की एक इकाई जादवपुर विश्वविद्यालय ने कोलकाता के विद्या मंदिर सभागार में बैच 2020-2023 (यूजी) तथा 2021-2023 (पीजी) के छात्रों के लिए अपने स्नातक दीक्षांत समारोह 2024 की मेजबानी की। जेडीबीआई ने विभिन्न विषयों में 456 स्नातकों को डिग्री प्रदान की। प्रदान की गई डिग्रियों में एम.एससी, एम.कॉम, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डाइटेटिक्स एंड एप्लाइड न्यूट्रिशन (पीजीडीडीएएन), बी.एससी, बी.कॉम और बीबीए शामिल हैं। समारोह में मुख्य अतिथि, डॉ. अमिथ सिंघी, निदेशक - आईबीएम रिसर्च इंडिया और सीटीओ - आईबीएम इंडिया/साउथ एशिया के साथ-साथ सम्मानित गणमान्य व्यक्ति प्रो.अमिताव दत्ता, प्रो-वाइस-चांसलर, जादवपुर विश्वविद्यालय, डॉ. स्नेहा मंजू बसु रजिस्ट्रार, जादवपुर विश्वविद्यालय और मेजर जनरल वी एन चतुर्वेदी महासचिव विद्या मंदिर सोसाइटी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त संस्थान की प्रिंसिपल डॉ. दीपाली सिंघी, संस्थान के प्रोफेसर डॉ. तपोब्रता रे और डॉ. श्राबोनी दत्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे। ग्रेजुएशन कांग्रेशनल सेरेमनी 2024 में, जे.डी. बिड़ला इ...

3 हजार एकड़ में फैला है अनंत अंबानी का ‘वनतारा’

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • वनतारा बना दो सौ से अधिक हाथियों का घर, जैकूजी और मसाज की सुविधाएं • हजारों घायलों व उपेक्षित जानवारों का हो रहा है पुनर्वास • जीव सेवा, भगवान की सेवा है- अनंत अंबानी जामनगर : प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग समारोह का जश्न 1 मार्च से जामनगर में शुरू होगा। इसी जश्न के बीच अनंत अंबानी ने जानवरों के पुनर्वास को समर्पित प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ को लॉन्च किया। रिलायंस के जामनगर रिफ़ाइनरी कॉम्प्लेक्स की ग्रीन बेल्ट में वनतारा के लिए 3,000 एकड़ की जगह दी गई है। इस इलाके को हरे-भरे जंगल की तरह विकसित किया गया है। वनतारा, जानवरों को समर्पित अपनी तरह का देश का पहला कार्यक्रम है। इस प्रोजेक्ट में अब तक 200 हाथियों सहित हज़ारों जानवरों को बचाया गया है। इनमें हर तरह का पशु, पक्षी और सरिसृप शामिल हैं। गेंडे, चीते और मगरमच्छ सहित कई प्रजातियों का पुनर्वास भी किया गया है। भारत से ही नहीं यहां विदेशों से भी उपेक्षित जानवरों को लाया गया है व उनका पूरी तरह ख़्याल रखा जा रहा है। वनतारा के बारे में अनंत अंब...

RAJASTHAN CM ने कहा गर्मी में बिजली,पानी एवं चिकित्सा हेतु अभी से तैयारी करें

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौ दिवसीय कार्ययोजना में शामिल सभी बिंदुओं और लेखानुदान 2024-25 की घोषणाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए नियमित रूप से माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम के लिए बिजली, पानी एवं चिकित्सा संबंधी कंटिन्जेंसी प्लान विभागीय एवं जिला स्तर पर समय रहते तैयार कर लिए जाएं ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पडे़।  शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में सौ दिवसीय कार्ययोजना में शामिल बिन्दुओं, बजट घोषणाओं सहित अन्य घोषणाओं की क्रियान्विति को लेकर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को अधिकाधिक आकर्षित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के नियमों का सरलीकरण किया जाए। उन्होंने उद्यमियों को औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए भूमि, बिजली एवं पानी सहित विभिन्न सुविधाएं एवं स्वीकृतियां प्रदान करने में लगने वाले समय को कम करने के भी निर्देश दिए।  शर्मा ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए संभाग स्तर पर खेल ...

ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल नेवटा में किया 'इमेजिन हब' प्रयोगशालाओं का शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने जयपुर में अपनी अभूतपूर्व 'इमेजिन हब' प्रयोगशाला का भव्य शुभारंभ किया। इमेजिन हब प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. कैलाश चंद वर्मा, विधायक बगरू, जयपुर द्वारा किया गया, सम्मानित अतिथियों में सतीश झा अध्यक्ष एडुफ्रंट फाउंडेशन, आश्रय, सीएसआर में नवाचार ,सम्मानित अतिथियों में डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, कुलपति-पूर्णिमा वि वि, डॉ. मनीष जैन, उप निदेशक (इंडस्‍ट्री इंटरफेस)-जेईसीआरसी विश्वविद्यालय और डॉ. सुशील जैन,विभागाध्‍यक्ष इलेक्ट्रॉनिक विभाग -पूर्णिमा विश्वविद्यालय, घनेंद्र सिंह जोनल हेड-जयपुर  ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, सुश्री हरिंदर शॉ-उपाध्‍यक्ष एकेडमिक्स, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल और प्रिंसिपल सुश्री आस्था भारद्वाज-ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, नेवटा जयपुर शामिल थे। इमेजिन हब में खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, मैक कोडिंग, टिंकरिंग, नृत्य, रंगमंच, संगीत, बुनाई एवं मुद्रण, मिट्टी के बर्तन बनाना और पेंटिंग शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं का निर्माण तकनीक आधारित इंटीरियर डिजाइन कंपनी होमलेन द्वारा किया गया है, जो प्र...

आईसीएआई जयपुर ब्रांच को मिला सीआईआरसी का “अत्यधिक सराहनीय शाखा” का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर /सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउंसिल (सीआईआरसी) की जयपुर शाखा को लार्ज और मेगा संयुक्त श्रेणी में सीआईआरसी 2023 का “अत्यधिक सराहनीय शाखा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार” मिला ,साथ ही सेंट्रल इंडिया चार्टर्ड अकाउंटेंट स्टूडेंट्स एसोसिएशन (सी.का.सा.) जयपुर ब्रांच को सीआईआरसी का “सीएसआर कार्यो के लिए सर्वश्रेष्ठ शाखा” के पुरस्कार से नवाजा गया । यह सम्मान सीआईआरसी के 19वे वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्राप्त हुआ जो पहली बार जयपुर शाखा में संपन्न हुआ । जयपुर शाखा के अध्यक्ष सीए नवीन शर्मा और सचिव सीए विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस तरह का सम्मान प्राप्त होना जयपुर शाखा और हम सभी सदस्यों के लिए गर्व का पल है। इस मोके पर सीआईआरसी के सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स व रीजनल कॉउन्सिल मेंबर्स भी उपस्थित रहे । सेंट्रल कॉउन्सिल मेंबर्स सीए प्रकाश शर्मा ने इस पुरस्कार के लिए जयपुर ब्रांच मैनेजिंग कमिटी और वे सभी सदस्य जो इस सफलता के पीछे हैं उनको उत्कृष्ट कार्यो के लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।  सेंट्रल इंडिया रीजनल कॉउन्सिल (सीआईआरसी) आई.सी.ए.आई...

निम्स विवि के फाउंडर प्रो. बलवीर एस. तोमर ‘वर्ल्ड हेल्थ समिट’ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बने

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर: ,निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान के संस्थापक प्रो. (डॉ.) बलवीर एस. तोमर को वर्ल्ड हेल्थ समिट के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति प्रो.तोमर के असाधारण नेतृत्व और योगदान को मान्यता देती है, बल्कि निम्स विश्वविद्यालय की पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी है। यह पहली बार है जब कोई भारतीय वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन के वैश्विक सम्मलेन में एक अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करेगा| समिट के मुख्य संरक्षक जर्मन चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज़, फ़्रांसीसी राष्ट्रपति- इमैनुएल मैक्रॉन, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस हैं। वर्ल्ड हेल्थ समिट वैश्विक स्वास्थ्य के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच है। वर्ल्ड हेल्थ समिट 13 से 15 अक्टूबर को बर्लिन, जर्मनी में आयोजित की जाएगी| निम्स वि ने एम 8 एलायंस (जो की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थय विश्वविध्यालयो का एक ऐसा समूह हैं को हर वर्ष जर्मनी में “वर्ल्ड हेल्थ समिट” आयोजित करता है) की सदस्यता हासिल की है। 79-सदस्यीय अफ्रीकी, कैरेबियाई, प्रशांत समूह और 15-सदस्यीय कैरेबियन सम...

महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा ) ने शीर्ष 10 नाटकों की घोषणा की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारतीय रंगमंच के वार्षिक पुरस्कार और फेस्टिवल - महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्ड्स (मेटा) - 14 से 20 मार्च तक देश भर के नाटक प्रेमियों के लिए तैयार है। महिंद्रा समूह द्वारा स्थापित मेटा फेस्टिवल ने 13 श्रेणियों में नामांकित शीर्ष 10 नाटकों की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फेस्टिवल के बाद 20 मार्च को रेड कार्पेट अवार्ड्स नाइट का आयोजन किया जाएगा, इस अवार्ड्स कार्यक्रम में भारतीय रंगमंच के सर्वश्रेष्ठ नाटकों 13 श्रेणियों में कमानी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर थिएटर की दुनिया के दिग्गज देशभर से यहाँ उपस्थित रहेंगे। मेटा फेस्टिवल के नाटकों ने हमेशा अपने विषयों और चरित्र-चित्रणों के माध्यम से सन्देश दिए हैं; इन नाटकों के विषयों ने पौराणिक कथाओं, लिंग, पहचान, विद्रोह, उत्पीड़न और शोषण, अधिनायकवाद, धैर्य, व्यक्तिगत संघर्ष, साहसिक कार्य जैसे जवलंत विषयों को नाटकों के माध्यम से मंच में प्रदर्शित किया है। इस वर्ष के चुन्निदा नाटक भी इसी तरह के भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं से सम्बंधित विषयों को मंच पर उठायेगा। 2024 संस...

एडलवाइस टोकियो लाइफ ने लिगेसी प्लस लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस ने, ग्राहकों के लिए एक पारिवारिक जरूरतों से प्रेरित होकर, लिगेसी प्लस लॉन्च किया है। यह ऐसा अभिनव उत्पाद है, जो एक ही उत्पाद के माध्यम से 2 लोगों के लिए लाइफ कवर और 3 पीढ़ियों तक मिलने वाली आय प्रदान करता है। यह उत्पाद अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों के लिए वित्तीय प्लानिंग, लिगेसी प्लानिंग और किसी भी आकस्मिक जरूरत सहित ग्राहकों की अनेक जरूरतें पूरी करने का एक कारगर तरीका उपलब्ध कराता है। लचीलापन और तरलता प्रदान करने की दृष्टि से, इस उत्पाद में एक्रुअल ऑफ सर्वाइवल बेनिफिट (वैकल्पिक) फीचर और प्रारंभिक आय शामिल की गई है।  एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक सुभ्रजीत मुखोपाध्याय ने कहा, " आम तौर पर एक औसत व्यक्ति की 3-4 बुनियादी चिंताएं होती हैं - बच्चे का भविष्य, सेवानिवृत्ति, विरासत (लिगेसी), कोई संभावित आकस्मिकता आदि। ऐसे लोग इन सारी जरूरतों को पूरा करने वाला एक सरल और लचीला वित्तीय समाधान चाहते हैं। लिगेसी प्लस के माध्यम से, ग्राहक को एक ऐसा समाधान प्रदान करना हमारा उद्देश्य था, जिसमें उन्हें अपनी कई तमन्...

सुरक्षित सफर, सुरक्षित समर्थन: टीसीआई का सेफ सफर रोड सुरक्षा माह में"

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - सुरक्षित सफर, सुरक्षित समर्थन: टीसीआई का सेफ सफर रोड सुरक्षा माह में" भरत भर में 10 लाख व्यक्तियों तक पहुंचकर, सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने एवं परिवहन और लॉजिस्टिक्स उद्योगों में ड्राइवर्स के पद को ऊंचा करने का लक्ष्य पूरा किया। "घर जाना है ना? ध्यान दो जान नहीं!" भारत के केंद्रीय भागों में, जहां सड़कें साहस और सावधानी की कहानियाँ सुनाती हैं, टीसीआई ग्रुप, भारत की प्रमुख एकीकृत आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता, अपने टीसीआई सेफ सफर सड़क सुरक्षा माह का सफल समापन था। इस व्यापक पहले को राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित किया गया था।, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना था, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर उच्च दुर्घटना क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना था। सफर को बनाओ सुरक्षित, हर मोड़ पे रखो विश्वास! मार्ग परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) की रिपोर्ट से प्रेरित होकर, टीसीआई सेफ सफर ने राष्ट्रीय राजमार्गों के दो उच्च जोखिम क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए एक अभियान शुरू किया : बैंगलोर से चेन्नई (बैंगलोर चेन्नई ...

ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने नई दिल्ली में अपना विशेष डिस्प्ले सेंटर लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज ने हाल ही में दिल्ली में आर. एस. टिंबर ट्रेडर्स पर अपने पहले विशेष डिस्प्ले सेंटर का उद्घाटन किया। इस डिस्प्ले सेंटर में ग्रीनलैम लैमिनेट्स की एक विशेष रेंज होगी, जिससे यह लैमिनेट भाग में इस तरह के कलेक्शन के 380 से ज्यादा शीट्स की पेशकश करने वाला दिल्ली का सबसे बड़ा डिस्प्ले सेंटर बन जाएगा। ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज को घर की सुंदरता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले सरफेस सोलूशन्स बनाने के लिए जाना जाता है। इनके उत्पाद अपनी उत्तमता और बेहतरीन कला के साथ इस ब्रांड की विरासत प्रदर्शित करते हैं, जो इसके मुख्य ब्रांड्स की रेंज में स्पष्ट दिखाई देता है। इसके ब्रांड ग्रीनलैम के ग्राहकों के लिए बनावट, रंग और डिज़ाइन की विस्तृत रेंज प्रदान करते हैं। यह विविध रेंज ग्रीनलैम के ग्राहकों को अपने घर के डिज़ाइन में लचीलापन लाने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ाने में मदद करती है। ग्रीनलैम प्रत्येक लैमिनेट का निर्माण बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान देकर करता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि केवल अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड्स और उच्च गुणवत्ता वाले बेहतर लैमिनेट डिस्ट्रीब्यूट क...

जयपुरिया वार्षिक प्रबंध सम्मेलन 2024 "भारत @ 2047 की राह"

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नोएडा,जयपुरिया प्रबंध संस्थान, नोएडा, ने अपने वार्षिक प्रबंध सम्मेलन का 11वां संस्करण आयोजित किया। इसका थीम "भारत @ 2047 की राह" था, जो राष्ट्र के विकास और विकास के महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर भारत के भविष्य की संभावनाओं और दृष्टिकोणों पर जानने का उद्देश्य रखता था इस का उद्घाटन श्रीवत्स जयपुरिया (उपाध्यक्ष, जयपुरिया प्रबंध संस्थान), मिस उर्वशी प्रसाद (नीति आयोग के निदेशक) सचित जैन (उपाध्यक्ष, वर्धमान विशेष स्टील्स लिमिटेड), और सुभाज्योति रे (निदेशक, जयपुरिया प्रबंध संस्थान, नोएडा) जैसे प्रतिष्ठित महानुभावों द्वारा किया गया।   उद्घाटन के दौरान, वक्ताओं ने भारत के 2047 तक के भविष्य के बारे में अपने दृष्टिकोण और सिद्धांतों को साझा किया। उनका सामूहिक ज्ञान उपस्थित लोगों के लिए अनमोल मार्गदर्शन प्रदान किया,  जो उनके अनुयायियों के लिए लाभदायक चर्चाओं के लिए मूल्यवान था।  प्रमुख उद्योग नेताओं और विशेषज्ञों की भागीदारी थी। पैनलिस्ट्स में रघु राधाकृष्णन (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, TmaxSoft), शितांशु श्रीवास्तव (निदेशक, ESG), गोकुल पांडियन (निदेशक,...