ओ जट्टा आई बैसाखी --बैसाखी का दिन सूर्य पर्व का प्रथम दिन माना जाता है
सुरेखा शर्मा,लेखिका /समीक्षक समूचे उत्तर भारत में जनजीवन को यदि कोई दिन सबसे अधिक उमंग और उल्लास से भर देता है तो वह है, बैसाखी का दिन । लेकिन इस बार पूरी दुनिया को एक ऐसी महामारी ने अपने मकड़जाल में ग्रस लिया है जिस कारण चहुँओर त्राहि-त्राहि मची हुई है ।खेतों में फसलें पकी खड़ी हैं।जो अपनी मुक्ति के लिए पुकार रही हैं। कहाँ तो ये पुकार सुनाई दिया करती थी ---' कणकां दी मुक गई राखी••••ओ जट्टा आई बैसाखी ,ओ जट्टा आई बैसाखी ।' लेकिन आज स्थिति भयावह हो रही है।कोरोना के कहर से सभी डरे हुए हैं। ऐसे में बैसाखी पर्व का उल्लास भी कम होना स्वाभाविक है । पंजाब का प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म व जाति का क्यों न हो,वर्ष भर इस दिन की प्रतीक्षा करता है और अपने नए कार्यों की शुरुआत इसी दिन से करता है । बैसाखी का दिन सूर्य पर्व का प्रथम दिन माना जाता है । यह पर्व बैसाख माह संक्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है । विशेष रूप से यह कृषि से जुड़ा पर्व है। भारत वर्ष की संपूर्ण अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है । इसी माह में गेंहू की फसल की कटाई की जाती है। गेंहू ...