संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली,प्रदेश मे पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  मिर्जामुराद । शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर फुट पड़ा। लोक समिति महिला समूह के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की माँग को लेकर बेनीपुर गाँव में दर्जनों गाँव की महिलाएं सड़क पर उतर गयी। नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर,मुबारकपुर, कुंडरिया,सबलपुर आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब बिक्री के खिलाफ बेनीपुर बाजार में रैली निकाली। तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब माफिया होश में आओ, शराब भगाओ प्रदेश बचाओं नारा लगा रही थी। रैली मुबारकपुर ,गनेशपुर, बेनीपुर बाजार से होते हुए गांव की पंचायत पर पहुंची। लोगों ने पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और शराब विरोधी नारे लगाए। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पुरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है और अवैध रूप से जहरीली शराब...

आईएफबीए 2024 : इंडियन फ़ूड कल्चर को प्रमोट करने वालों का हुआ सम्मान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप (जीआईजी) के ब्रांड-अग्नोस्टिक फूड एवं लाइफ स्टाइल प्लेटफॉर्म, गोदरेज विक्रोली कुकिना ने फूड ब्लॉगर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफबीएआई) के साथ साझेदारी में सेवन रिवर, ताज हॉलिडे विलेज, गोवा में इंडिया फूड एंड बेवरेज अवार्ड्स 2024 (आईएफबीए) की मेजबानी की। भारत के विविध खाद्य इकोसिस्टम का जश्न मनाते हुए आईएफबीए उन व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना जारी रखता है जिनके असाधारण काम ने खाद्य और पाक उद्योग को आकार और पुनर्परिभाषित किया है। सम्मानित लोगों में, शेफ संज्योत कीर को हॉस्पिटालिटी और पाक उद्योग पुरस्कार में प्रतिष्ठित उत्कृष्ट योगदान से सम्मानित किया गया, और कल्याण कर्माकर को एफबीएआई स्टार नामित किया गया। इसके अतिरिक्त, कई अन्य विजेताओं को उनके असाधारण काम के लिए रिकग्नाइज किया गया जिसमें खाद्य समीक्षक पृथ्वीश अशर भी शामिल थे, जिन्हें ईटरी में शीर्ष समीक्षा के लिए इंस्टा अवार्ड से सम्मानित किया गया था। 2024 आईएफबीए ने 11 मुख्य श्रेणियों में प्रतिभा को मान्यता दी, जिसमें 33 उप-श्रेणियां शामिल हैं, जिनमें फेसबुक, इंस्टाग्राम, ब्...

अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर SBI ने 29 पैरालंपिक को किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई |  भारतीय स्टेट बैंक ने अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत के पैरालंपिक चैंपियनों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह की मेजबानी की। कार्यक्रम के दौरान बैंक ने 29 पैरालंपिक विजेताओं को चेक प्रदान किए। उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाया, जिसने पैरालंपिक में भारत को अब तक का सर्वश्रेष्ठ 18वां स्थान दिलाया। समारोह में एसबीआई चेयरमैन सीएस सेट्टी ने कहा, “पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन ने हमारे देश की खेल यात्रा में एक निर्णायक क्षण को चिह्नित किया। इन एथलीटों ने नए सिरे से परिभाषित किया है कि दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के माध्यम से क्या संभव है, बाधाओं को तोड़ दिया और एक राष्ट्र को प्रेरित किया। एसबीआई इन चैंपियनों का सम्मान कर खुद सम्मानित महसूस कर रहा हैं | एसबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 में सीएसआर पहल के रूप में भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम के साथ सहयोग की भी घोषणा की। इस साझेदारी का लक्ष्य देश भर में 20 स्थानों पर लगभग 9,000 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करना है। पदक विजेता : गोल्ड : हर...

महाकुंभ में राजस्थान पैवेलियन हेतु दें भूखंड : मुख्यमंत्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।   राजस्थान  सरकार प्रदेश की जनता की धार्मिक आस्था और आध्यात्मिक परंपरा के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है। देश के प्रधानमंत्री मोदी से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार आस्था धामों के विकास और वरिष्ठ जनों को तीर्थ यात्रा करवाने जैसे कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित होने वाले महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सार्थक पहल की है।  शर्मा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कुंभ मेला स्थल के निकट राजस्थान का एक पैवेलियन स्थापित करने के लिए भूखंड आवंटित करने का आग्रह किया है। ये पैवेलियन स्थापित होने से राजस्थान के लाखों श्रद्धालुओं के विश्राम, जलपान तथा चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।  मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि उत्तर प्रदेश सरकार का सहयोग राजस्थान के श्रद्धालुओं के महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाने के साथ ही देश की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक परंपरा को मजबूत क...

सम्भल में हुई हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार : राजस्थान कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई हिंसा से पीड़ित लोगांें से मिलने जा रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोकने की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के सम्भल में हुई हिंसा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार जिम्मेदार है और अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए पीड़ित लोगों से मिलने से लोकसभा में नेता विपक्ष  राहुल गांधी को रोकने का काम कर रही है।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने  कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार 44 प्रतिशत मतदान से बनी है जबकि विपक्ष में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है और इस विपक्ष का प्रतिनिधित्व नेता विपक्ष  राहुल गांधी करते हैं उन्हें रोकने का कार्य पाप के समान है।  उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष को रोकना एक साजिश है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने तो प्रशासन के वाहन में भी पीड़ितों से मिलने जाने हेतु तैयार होने की बात कही थी किन्तु उत्तरप्रदेश सरकार ने एक सुनियोजित षड़यंत्र के तहत् वहां जाने से रोका। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पहले से ही सम्भल और समीपवर्ती जिलों ...

भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की समन्वयक ताशी दीकी से मुलाकात

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा । भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत तिब्बत समन्वय कें समन्वयक ताशी दीकी एवं उनके सहयोगियों नवांग छोडेंन, संसदीय समन्वयक फुंसोक ग्यासो, लेखपाल मिग्मार चमचों , जयोन्ती एवं आमिर प्रधान से मुलाकात की । उनके साथ शेषमणि शुक्ला रीवा भी थे। तिब्बती परंपरा अनुसार उनका स्वागत सम्मान किया गया तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा  का चित्र खरे को भेंट किया गया।  भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खरे ने मध्य पश्चिम क्षेत्र के राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र गोवा और छत्तीसगढ़ की संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में समन्वयक ताशी दीकी से चर्चा की। खरे ने समन्वयक ताशी दीकी को सुझाव दिया कि जिस तरह भारत का राष्ट्रीय ध्वज खादी का है इसी तरह से तिब्बत का राष्ट्रीय ध्वज भी खादी से बनाया जाए। खादी सिर्फ स्वदेशी आंदोलन ही नहीं ,  आजादी के आंदोलन का भी मंत्र है।  खरे ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय केंद्र में उन्होंने काफी अपनापन महसूस किया जिसके लिए समन्वयक ताशी दीकी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक...

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली - कोरोना काल में पिछले पांच वर्षों से बंद पड़े उर्दू साक्षरता केंद्रों को आख़िरकार उर्दू अकादमी दिल्ली द्वारा बहाल करने पर अमल शुरू कर दिया गया है। इन्हें शुरू कराने की जद्दोजहद से जुड़े राजकीय सम्मान प्राप्त उर्दू भाषा और साहित्य से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार इरफ़ान राही ने इस पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उर्दू अकादमी दिल्ली के सचिव मुहम्मद अहसन आबिद, वाइस चेयरमैन प्रोफेसर शहपर रसूल, उर्दू अकादमी दिल्ली के अधिकारियों , गवर्निंग काउंसिल के सभी सदस्यों और दिल्ली सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज के प्रति आभार व्यक्त किया है।  उन्होंने कहा कि हम पांच सालों से लगातार सोशल मीडिया, उर्दू - हिंदी अख़बारात, यू ट्यूब चैनल्स के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से कार्यालयों में पहुंचकर उर्दू साक्षरता केन्द्रों को बहाल करने की दरख़्वास्त की थी । इस दौरान हम कई बार उर्दू अकादमी दिल्ली के सचिव मुहम्मद अहसन आबिद , तत्कालीन वाइस चेयरमैन हाजी ताज मुहम्मद वर्तमान वाइस चेयरमैन प्रोफेसर शहपर रसूल साहब से मुलाकात की , दिल्ली विधानसभा के कई विधायकों, खाद्...

पुस्तक ‘अच्युतानंद मिश्र : समावेशी शब्द साधक’ का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार,संपादक और लेखक अच्युतानंद मिश्र के जन्मदिन पर इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व पर केन्द्रित पुस्तक ‘अच्युतानंद मिश्रः समावेशी शब्द साधक’ का लोकार्पण किया गया। पुस्तक के संपादक डॉ. मनीषचंद्र शुक्ल हैं और इसका प्रकाशन प्रलेक प्रकाशन, मुंबई ने किया है। पुस्तक का लोकार्पण आईजीएनसीए के अध्यक्ष रामबहादुर राय, सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, कलानिधि प्रभाग के अध्यक्ष व डीन (प्रशासन) प्रो. रमेश चंद्र गौड़, माधवराव सप्रे संग्रहालय, भोपाल के संस्थापक-संयोजक विजयदत्त श्रीधर, मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत और प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. चंद्रकला त्रिपाठी और प्रो. कृपाशंकर चौबे ने किया। इस अवसर पर अच्युतानंद की भी गरिमामय उपस्थिति रही। लोकर्पण में पुस्तक के संपादक डॉ. मनीषचंद्र शुक्ल और प्रकाशक जितेंद्र पात्रो भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अच्युतानंद मिश्र के सहयोगी रहे साहित्यकारों और पत्रकारों ने अपने संस्मरण साझा किए। सबके संस्मरण से यह बात समान रूप से उभरी कि अच...

राजेंद्र चिंतन समिति द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 140वीं जयंती के अवसर पर समारोह राजेंद्र चिंतन समिति और नई दिल्ली नगर परिषद द्वारा संयुक्त रूप से संसद भवन के पास स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके महान योगदान और सादगीपूर्ण जीवन को याद किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियों में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद-एक्टर रवि किशन, दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत चहल शामिल हुए।  इस मौके पर शिवकुमार बिलग्रामी (गीतकार एवं शायर) सुरेश कुमार भंडारी (पूर्व आई ए एस; समाजसेवी) डॉ दर्शनी प्रिय (लेखिका एवं समाजसेवी) राजेंद्र सिंह यादव (समाजसेवी) कोडल चन्नप्पा (संपादक देशहित) हैदर अली अशरफी ( पत्रकार )को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा, "डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जीवन सत्य, समर्पण और कर्तव्य परायणता का प्रेरणास्रोत...

RIFF के 11वे संस्करण के लिए मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट ग्रैंड क्लोज़िंग सेरेमनी का पार्टनर बना

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर   राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) का 11वां संस्करण, जिसे फिल्म फेडरेशन सोसाइटीज ऑफ इंडिया (FFSI), नार्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त है, 1 से 5 फरवरी 2025 तक जोधपुर, राजस्थान में आयोजित होगा। इस साल का फेस्टिवल "सिनेमास्थान - अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान " थीम पर आधारित होगा इसके साथ ही, यह आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की राजस्थान में सिनेमा को बढ़ावा देने की सफल यात्रा के दस वर्षों का भी प्रतीक है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के संस्थापक, CEO और फेस्टिवल डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष ने कहा, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) के ग्यारहवें संस्करण के लिए मेहरानगढ़ म्यूज़ियम ट्रस्ट हमारे साथ ग्रैंड क्लोज़िंग सेरेमनी के वेन्यू पार्टनर के रूप में जुड़ा है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) की क्लोजिंग सेरेमनी एवं रिफ अवार्ड नाइट 2025 का आयोजन 5 फरवरी 2025 को जोधपुर के जयपोल, मेहरानगढ़ क़िले और चौकेलाव महल टैरेस पर किया जाएगा। यह सहयोग राजस्थान को ग्लोबल दर्शकों के लिए आमंत्रित करने और फिल्म फेस्टिवल के उद्...

सांगानेर के संकट का निवारण नही हुआ तो परिवारों के लिए भूखों मरने की नौबत आ जायेगी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राइजिंग राजस्थान का स्वागत और सांगानेर के मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए सांगानेर विकास नागरिक मंच के अध्यक्ष अशोक स्वामी ने कहा कि सांगानेर के विश्व प्रसिद्ध उद्योगों पर प्रदूषण के संकट के निवारण के लिए प्रमुख संगठनों को मिलकर समाधान के लिए आगे आना होगा। कपड़ा रंगाई छपाई एसोसिएशन के अध्यक्ष देवीशंकर खत्री ने कहा कि एसोसिएशन ने कपड़ा रंगाई छपाई उद्योग को बचाने के लिए दिनरात भरसक प्रयास किए है किंतु केंद्र सरकार द्वारा पूरी राशि नही दिए जाने के कारण सीईटीपी का कार्य रुक गया। सांगानेर प्रिंट ट्रेडिंग कंपनी के सचिव घनश्याम कूलवाल ने कहा कि सांगानेर के उद्योगों से जयपुर के अन्य क्षेत्रों से सबसे अधिक जीएसटी और कपड़ा निर्यात से विदेशी मुद्रा मिलती है साथ ही बढ़ती बेरोजगारी के माहोल में लाखों रोजगार दे रहे हैं इसके बावजूद सांगानेर के विधायक मुख्यमंत्री ने साल भर से ध्यान ही नहीं दिया। छीपा पंचायत सांगानेर के सचिव अवधेश पांडे ने कहा कि सरकार सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग में कार्य करने वाले सिद्धहस्त शिल्पियों को राष्ट्रीय पुरस्कार तो देती है लेकिन उनके कुटीर उद्...

कैंसर का अब लगेगा जल्द पता, जीनोमिक्स डायग्नोस्टिक्स एंड रिसर्च सेंटर की शुरूआत

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  बेंगलुरु : भारत की प्रमुख जीनोमिक्स और बायोइनफॉरमैटिक्स कंपनी स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज ने कई तरह के कैंसरों का जल्द पता लगाने के लिए एक नए, रक्त आधारित टेस्ट की शुरूआत की है। कैंसरस्पॉट नाम का यह टेस्ट, कैंसर ट्यूमर डीएनए की पहचान करने के लिए विश्व स्तर पर स्वीकृत मिथाइलेशन प्रोफाइलिंग तकनीक का उपयोग करेगा। स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है। कैंसरस्पॉट एक ब्लड बेस्ड टेस्ट है। रक्त में कैंसर के डीएनए मिथाइलेशन सिग्नेचर की पहचान करने के लिए यह जीनोम सिक्वेंसिंग और खास विश्लेषण प्रक्रिया का इस्तेमाल करता है। यह टेस्ट नियमित कैंसर जांच का एक सरल और सुविधाजनक विकल्प है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोर्ड सदस्या ईशा अंबानी पीरामल ने कहा, "रिलायंस मानवता की सेवा और चिकित्सा के भविष्य को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध है। कैंसर भारत में मृत्यु का एक प्रमुख कारण बन रहा है। यह रोगियों, परिवारों और समुदायों पर भारी वित्तीय, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक बोझ है। स्ट्रैंड का नया कैंसर पहचान टेस्ट, एक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा समाधान है। हम स्वास्...

इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी अवार्ड्स समारोह में प्रमोद अग्रवाल को लाइफ टाइम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर , जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने जयपुर में आयोजित समारोह में प्रतिष्ठित 51वें इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) प्रदान किए। इस दौरान रत्न और आभूषण उद्योग के प्रमुख निर्यातकों को सम्मानित किया गया। जीजेईपीसी ने कुल 24 इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी पुरस्कार प्रदान किए। इनमें 14 - उद्योग प्रदर्शन पुरस्कार; 7- विशेष मान्यता पुरस्कार; 2 - सम्मान पुरस्कार; और 1- रत्न और आभूषण उद्योग पुरस्कार प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम गोल्ड पार्टनर, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल, पावर्ड बाई जीआईए द्वारा समर्थित था, एसोसिएट पार्टनर के रूप में जेमफील्ड्स और आरएमसी इस समारोह से जुड़े और वैभव ग्लोबल लिमिटेड ने सह-भागीदार की भूमिका निभाई।  गौतम अदाणी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। जीजेईपीसी का प्रतिनिधित्व विपुल शाह, अध्यक्ष, जीजेईपीसी; किरीट भंसाली, उपाध्यक्ष, जीजेईपीसी ने किया, जबकि निर्मल बरडिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष, राजस्थान, जीजेईपीसी; सब्यसाची रे, ईडी, जीजेईपीसी, और सचिन जैन, रीजनल सीईओ - इंडिया, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल और गोपाल कुमार, निदेशक और महाप्...

जयपुर में कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए हुआ शिक्षा,भक्ति और संस्कार महोत्सव

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर. कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा,भक्ति और संस्कार महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा किया गया। फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयलोजी और मैथ्स विज्ञान के विद्यार्थी अध्यात्म के भावों में डूबे रहे। महोत्सव में प्राचीन सिद्ध पीठ श्री झालरिया पीठाधिपति जगद्गुरु श्री झालरिया पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 परम पूज्य स्वामीजी श्री घनश्यामाचार्य महाराज के आशीर्वचन वीडियो के माध्यम से प्रसारित किए गए। एलन संस्कार महोत्सव जयपुर के मानसरोवर में महर्षि अरविंद स्कूल में आयोजित हुआ। विज्ञान और अध्यात्म के मिलन में 10 हजार से ज्यादा भावी डॉक्टर व इंजीनियर्स भजनों पर झूमे और जीवन में संस्कार का महत्व समझते हुए मार्गदर्शन लिया। महोत्सव में कॅरियर के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार, संस्कृति, अध्यात्म, ध्यान और धैर्य का पाठ पढ़ाया गया। भक्ति की इस पाठशाला विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक और शहर के लोग शामिल हुए। भक्ति और विज्ञान का यह संगम विद्यार्थियों को अध्यात्म और ध्यान से जोड़ने के लिए रहा। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने एलन की प...

साहित्य सभा कैथल ने चार पत्रकारों को सम्मानित किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०   कैथल : साहित्य सभा, कैथल ने चार पत्रकारों को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य एवं उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया ! साहित्य सभा के प्रेस सचिव डॉ.तेजिंद्र पाल सिंह ने बताया कि उक्त साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के उर्दू भाषा प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ.चंद्र त्रिखा ने की ! कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डाॅ. चितरंजन दयाल सिंह कौशल सहित कमलेश शर्मा संरक्षक-संजय गोयल , प्रधान अमृतलाल मदान,महासचिव डॉ. प्रदुमन भल्ला ने भी शिरकत की!  सम्मान समारोह में वयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार ओम प्रकाश गासो को सतीश बंस, एफ़. सी.ए.कैथल के सौजन्य से लाला निरंजन दास व सुमित्रा देवी आजीवन साहित्य साधना सम्मान से, डॉ. मीनाक्षी वशिष्ठ (दैनिक ट्रिब्यून-चंडीगढ़) को रोहित सरदाना स्मृति पत्रकारिता सम्मान से, कैथल के पत्रकार डाॅ. हरीश चंद्र झंडई को डाॅ. विपुल त्रिखा स्मृति साहित्य साधना सम्मान से प्रो. एस. एस. डोगरा "श्री धीरज त्रिखा स्मृति पत्रकारिता सम्मान-2024" से सम्मानित क...

हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की सच्ची वाहक हैं : सुमित्रा गुहा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  फरीदाबाद -  सुप्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका पद्मश्री एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से अलंकृत विदुषी सुमित्रा गुहा के सुमधुर हंस ध्वनि ट्रस्ट ने उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा अंश आयोजित एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद सेक्टर-19 एवं संस्कार भारती हरियाणा के सहयोग से स्कूल के सभागार मे शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारत सरकार की संयुक्त संस्कृति सचिव (आईएआरएस) अमिता प्रसाद सरभाई,  सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. दयानंद वत्स भारतीय विशेष विशिष्ठ अतिथि, डीपीएस फरीदाबाद के प्रिंसिपल शिक्षाविद् अनिल कुमार एवं नवनियुक्त प्रिंसिपल संगीता चक्रवर्ती,संस्कार भारती के मंत्री विजय ने विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित होकर दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया उसके पश्चात विदुषी सुमित्रा गुहा के शिष्यों द्वारा गुरु वंदना प्रस्तुत किया गया। विदूषी सुमित्रा गुहा ने सभी अतिथियों ओर प्रस्तुति दे रहे सभी कलाकारों को शाल, स्मृति चिन्ह ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुमित्रा गुहा की शिष्याओ सुचिष्मिता चटर्जी...

एईईडीयू ने एजीएम और हितधारकों की बैठक का आयोजन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, अलीयांस फॉर इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट ऑफ द अंडरप्रिविलेज्ड (AEEDU) ने अपनी वार्षिक (एजीएम) और हितधारकों की बैठक का आयोजन किया। यह आयोजन समाज के वंचित वर्गों को शिक्षा, अनुसंधान, कौशल विकास और उद्यमशीलता के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हितधारकों, दानदाताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने भाग लिया। एईईडीयू के सीईओ सैयद महमूद अख्तर द्वारा स्वागत के साथ शुरू हुई। एईईडीयू के अध्यक्ष डॉ. एस.वाई. क़ुरैशी ने संगठन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षा और कौशल निर्माण के क्षेत्र में AEEDU की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया और संगठन की वित्तीय चुनौतियों को साझा किया। डॉ. क़ुरैशी ने बताया कि AEEDU वित्तीय कठिनाइयों के बावजूद पूरे भारत में अध्ययन केंद्रों का संचालन कर रहा है। उन्होंने दाऊदी बोहरा समुदाय से प्राप्त 12 लैपटॉप्स और रोटरी क्लब व आईआईएलएम विश्वविद्यालय द्वारा 100 कंप्यूटर और लैपटॉप की प्रतिबद्धता जैसी सकारात्मक प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने ₹15 लाख की कोष निधि की स्थापना का भी उल्लेख किया और ...

सिंधी समाज अपनी संस्कृति,भाषा को बचाने के लिए अलग राज्य मांग रहा है

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली। अखंड भारत का सिंध राज्य के मूल निवासी भारत पाकिस्तान विभाजन के समय अपना मूल सिंध राज्य को छोड़कर मजबूरी में भारत के विभिन्न राज्य में जाकर बसने वाले सिंधी समाज को भारत में अपनी संस्कृति, भाषा, खान-पान वाला राज्य नहीं मिला। जबकि भारत पाकिस्तान विभाजन के समय अपना सब कुछ छोड़कर खाली हाथ आने वाला सिंधी समाज अपने ईमानदारी और मेहनत के बलबूते अब सबसे अधिक टेक्स देने वाला समाज बन गया है। अब सिंधी समाज का मानना है सरकार किसी की भी हो पर सभी ने सिंधी समाज की भावनाओं का अनदेखा किया जिस कारण आज सिंधी समाज की संस्कृति, भाषा, खान-पान लुप्त होने के कगार पर खड़ा है जबकि सिंधी समाज जो सिंधु नदी के किनारे बसा सिंध राज्य के मूल निवासी अपनी सभ्यता से दुनिया को सभ्यता सिखाया आज वही सिंधी समाज अपनी सभ्यता को बचाने के लिए फिर से एकजुट हो रहे हैं।  राज ममतानी (संयोजक, दादा सतराम ममतानी मेमोरियल समिति जनकपुरी), विजय ईसरानी (अध्यक्ष, प्रगतिशील सिन्धी समाज समिति), महेश कुमार मलकानी (कोलकाता) अन्तरराष्ट्रीय संयोजक, भारत में सिन्ध राज्य की स्थापना, अशोक लालवानी (अध्यक्ष, सिंध...

बेस्ट एम्‍पलॉयर्स अवार्ड 2024 : तीन विभूतियों को हीरे जड़ित साफे से सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - द एम्‍पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के डायमंड जुबली और बेस्ट एम्‍पलॉयर्स अवार्ड- 2024 समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई , राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ के एल जैन, आईसीएसआई के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ श्‍याम अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की ईएआर के अध्यक्ष एन के जैन, वरिष्ठ सलाहकार ए के जैन, सचिव एस के पाटनी और वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष वी के जेटली ने समारोह की मेजबानी की। समारोह में जापान से आई एनआरआई नुपुर तिवाड़ी के साथ प्रदेश भर से उद्योगपतियों ने भी भाग लिया। समारोह में राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों को असली हीरों से जड़े साफे पहनाकर सम्मानित किया गया । इनमें के जी के ग्रुप के चेयरमैन नवरतन कोठारी, मयूर यूनिकॉटर्स ग्रुप के चेयरमैन एस के पोद्दार, अपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ एस बी झावर शामिल हैं। एनके जैन ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और रोजगार उपलब्‍ध कराने में अहम् भागीदारी निभाने वाली औद्योगिक इकाइयों और उद्यमियों...

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर से सम्बद्ध स्वास्थ्य कल्याण समूह के दो महाविद्यालयों, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर और स्वास्थ्य कल्याण इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एण्ड यौगिक साइंसेज के दीक्षांत समारोह में दोनों महाविद्यालयों के 302 स्टूडेंट को डिग्री और मेडल प्रदान किए गए। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं अन्य अतिथियों ने 295 स्टूडेंट को स्नातक और 17 स्टूडेंट को स्नातकोत्तर की डिग्रियां बांटी।  आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने चिकित्सा पद्धतियों के प्रोत्साहन के लिए डॉ. एस एस अग्रवाल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इलाज से पहले और बाद में भी व्यक्ति को स्वस्थ रखने में योगा का अहम रोल होता है। समारोह के विशिष्ठ अतिथि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि जयपुर में स्वास्थ्य कल्याण योगा और होम्योपैथी कॉलेज सरकार के मापदंडों पर खरे रहकर काम कर रहे हैं। ...