संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

"जहाँ प्रकाश और आत्मविश्वास चमकता है" उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता : कोलकाता में सशक्तिकरण का एक शानदार उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मशहूर हस्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह आयोजन एनीबी एंटरटेनमेंट द्वारा शरण्या सीजन IV में प्रेरक प्रदर्शन के साथ सशक्त कहानियाँ "जहाँ स्थान प्रकाशमय हैं तथा आत्मविश्वास चमकता है" प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रियाज़ुल इस्लाम, काउंसलर, बांग्लादेश उप उच्चायोग, कलकत्ता, भारत तथा त्रिना साहा, एक प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री, एवं वीआईपी अतिथि में सुरेश शेठिया, इंद्रनील मुखर्जी, देबराज चक्रवर्ती, इमरान ज़ली उपस्थित थे। इसी के साथ पायल मुखर्जी और विष्णु सुरेखा की प्रेरक उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। शरण्या का नेतृत्व समर्पित क्यूरेटर, अनीता दत्ता, संस्थापक और सीईओ, सौमी दत्ता, क्रिएटिव डायरेक्टर, स्वागता पॉल, कौशल विकास निदेशक और अंकिता प्रमाणिक, डिजिटल मार्केटिंग प्रमुख के द्वारा किया जाता है, जो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रत्येक महिला अपना जीवन स्वतंत्र रूप से आत्म-मूल्य, सम्मान और प्रतिष्ठा की भावना के स

रिलायंस फाउंडेशन का ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा’ पर सम्मेलन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में ‘बिल्डिंग फ्लोरिशिंग फ्यूचर्स’ नाम से एक सम्मेलन आयोजित किया है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 200 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा’ क्षेत्र से जुड़े, देश-विदेश के इन विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने ‘खेल-आधारित शिक्षा’ पर अपने अनुभव साझा किए। यह सम्मेलन मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) में आयोजित किया गया। सम्मेलन में माता-पिता, शिक्षकों और समुदायों के विकास के लिए नई कार्यशैलियों और दृष्टिकोणों पर विस्तृत चर्चा की गई। भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा’ को लोकप्रिय बनाने और जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी दिशा में वक्ताओं और प्रतिभागियों के लिए 10 मास्टरक्लास, 15 इंटरैक्टिव लर्निंग स्टेशन और 30 स्पीकर सत्रों का आयोजन किया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की वाइस चेयरपर्सन  ईशा अंबानी ने सम्मेलन के सत्रों में गहरी रूचि दिखाई। कई विषयों पर उ

वित्त मंत्री से फोर्टी ने जयपुर में जीएसटी ट्रिब्यूनल ब्रांच खोलने की रखी मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्‍थान सीए फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत की । इस मौके पर फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी)के संरक्षक सुरजाराम मील,कार्यकारी अध्यक्ष पीडी गोयल और यूथ विंग के प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल के साथ फोर्टी के पदाधिकारियों ने निर्मला सीतारमण का स्वागत किया। इस मौके पर फोर्टी कोषाध्‍यक्ष नरेश गोयल , उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और नीलम मित्तल,एक्सपो चेयरमैन प्रशांत शर्मा, महाप्रबंधक दिव्या भटनागर शामिल थे।  वित्‍त मंत्री सीतारमण ने उद्योग और व्यापार के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। इसमें सुरजाराम मील ने जयपुर में जीएसटी ट्रिब्यूनल की मांग रखी ताकि जीएसटी संबंधित विवादों का निस्तारण प्रदेश में ही हो सके। यूथ विंग प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल ने माइनिंग इंडस्ट्रीज की जीएसटी से संबंधित समस्या से वित्‍त मंत्री को अवगत कराया। अग्रवाल ने कहा कि माइनिंग इंडस्‍ट्री में स्‍टोन क्रेशर पर बिक्री बिल पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगता है  लेकिन और इसी ट्रेड में रॉ मैटेरियल खरीद पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता

वित्त मंत्री सीतारमण ने किया सीए इंस्टिट्यूट के विष्णु अग्रवाल का उत्कृष्टता के लिए सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | आईसीएआई जयपुर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष सीए विष्णु अग्रवाल को निर्मला सीतारामन् वित्त मंत्री, द्वारा उनकी पेशेवर उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान सीए विष्णु अग्रवाल की प्रोफेशन के प्रति लगातार उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है यह सम्मान बिरला सभागार में आयोजित बुद्धिजीवी सम्मेलन में दिया गया। इस सम्मेलन में सीए, सीएस, सीएमए, टैक्स प्रोफेशनल्स के साथ-साथ फोर्टी, टाई राजस्थान, जयपुर सिटीजन फोरम,सीआईआइ जैसे विभिन्न संघटनो के सदस्यों ने भी भाग लिया। सीए विष्णु अग्रवाल एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रोफेशन की सेवा में समर्पित हैं एवं कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी उत्कृष्टता साबित कर चुके है। मुख्य रूप से आईसीएआई जयपुर शाखा जो की पूरे भारत की चौथी एवं केंद्रीय परिषद् की सबसे बड़ी शाखा के अध्यक्ष के रूप में 12000 से ज्यादा सदस्यों व 40000 से ज्यादा विद्यार्थियों लिए कार्य किया। साथ ही जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ग्रुप व जयपुर प्रोफेशनल रनर्स के संस्थापक अध्यक्ष, टैक्स कंसल्टेंट्स एसोसिएशन के कार्यकारी सदस्य,  बॉम्बे चार्टर्ड एकाउंटेंट्स सोसाइटी, आल इंड

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा गहलोत ने ईआरसीपी को लटकाए रखा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | प्रदेश में ओपीएस लागू करने के मामले को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत सरकार व कांग्रेस को घेरा। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि राजस्थान की नई भाजपा सरकार ने 100 दिन की कार्य योजना पर काम कर ईआरसीपी और पीकेसी लिंक योजना का समझौता कर दिखाया है । जबकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में जल की भारी किल्लत होने के बावजूद इस महत्वपूर्ण योजना को लटकाए रखा। गहलोत पहले ऐसे सीएम हैं जिन्होंने पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से नहीं लिया। सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ चुनाव के लिए वादा करती है और जनता को गुमराह करती है। इसके अलावा ओपीएस को लेकर कांग्रेस ने राजस्थान में एक माहौल बनाया। इसके बाद झूठा वादा कर हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक का चुनाव जीते। जबकि कांग्रेस के लोगों ने ही ओपीएस के लिए मना किया था। जबकि कांग्रेस के घोषणा पत्र में ओपीएस का जिक्र तक नहीं | उन्होंने कहा कि एनपीएस का पैसा कर्मचारियों का है, यह सरकार के खाते में नहीं जा सकता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ओपीएस का जिक्र तक नहीं किया, जबकि ओपीएस कांग्रेस का म

प्राचीन भगवान महावीर की खडगासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में पहली बार भगवान महावीर की संवत 1148 की प्रतिष्ठित प्राचीन अतिशयकारी खडगासन प्रतिमा के महामस्तकाभिषेक किये गये ।इस मौके पर पूरा मंदिर परिसर भगवान महावीर के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।  सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन एवं महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि आचार्य चैत्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में मंदिर समिति के सहयोग से पहली बार गोपालजी का रास्ता स्थित 215 वर्ष प्राचीन श्री दिगम्बर जैन मंदिर कालाडेरा (महावीर स्वामी ) के मंदिर में भगवान महावीर की संवत 1148 में प्रतिष्ठित अतिशयकारी एवं मनोज्ञ खडगासन प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक का विशाल आयोजन हुआ । इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में पुरुष श्रद्धालुओं ने शुद्ध केसरिया वस्त्र पहनकर भगवान के सिर पर मंत्रोच्चार के साथ जयकारें लगाते हुए प्रासुक जल का कलशा डाला। मंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष रमेश - इंद

ज़ेल एजुकेशन ने फाइनेंस और अकाउंटिंग में कॅरियर बनाने के लिए यूपीईएस के साथ समझौता किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून -  ज़ेल एजुकेशन ने फाइनेंस और अकाउंटिंग में कॅरियर बनाने के लिए यूपीईएस के साथ समझौता किया स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स को फाइनेंस और अकांउट्स के क्षेत्र में नए कोर्स ऑफर करने वाले प्रमुख एडटेक प्लेटफॉर्म, ज़ेल एजुकेशन ने यूपीईएस देहरादून के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू एक महत्वपूर्ण साझेदारी का प्रतीक है, जिसका लक्ष्य छात्रों और वर्किंग प्रोफेशनल्स को फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में अपने कॅरियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सक्षम बनाना है। यह रणनीतिक साझेदारी यूपीईएस में बीबीए के छात्रों की अपने कॅरियर को नई बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए मजबूत और प्रभावशाली कोर्सेज पेश करती है। इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स डिग्री कोर्स के साथ ही प्रतिष्ठित एसीसीए (असोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स) से सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं। इन कोर्सेज के अनोखे एकीकरण से छात्रों को जहां संपूर्ण शिक्षा मिलती हैं, वहीं निश्चित रूप से उन्हें फाइनेंस और अकाउंटिंग के क्षेत्र में नई स्किल्स विकसित करने का ऑफर मिलता है। इससे छात्रों को फाइनेंस और अकाउ

जयपुर और गुरुग्राम में सुविधा से वंचित बच्चों के लिए हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : गिरनार फाउंडेशन ने जयपुर और गुरुग्राम में हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया। इसके साथ ही कैंप में हेल्थ किट भी बांटी गई। फाउंडेशन की यह पहल कंपनी की ओर से अच्छी सेहत और तंदुरुस्‍ती के लिए संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (यूएनएसडीजी) 3 के अनुरूप है। जयपुर और गुरुग्राम में हुए इन दोनों कार्यक्रमों ने समुदायों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला। इस हेल्थ चेकअप कैंप में 300 से ज्यादा बच्चों की संपूर्ण सेहत की जांच की गई। कैंप में उन्हें उनके स्वास्थ्य और हाइजीन की जिम्‍मेदारी संभालने के लिए आवश्‍यक ज्ञान एवं संसाधन से लैस किया गया। गिरनार फाउंडेशन ने इन गतिविधियों के साथ समुदाय के साथ जुड़ाव को मजबूत किया और स्‍वास्‍थ्‍य पहलों को समर्थन दिया। जयपुर में, फाउंडेशन ने हल्दीघाटी, प्रतापनगर के बंबाला गवर्नमेंट स्कूल में हेल्थ चेक अप का आयोजन किया। इस कैंप में 166 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों के दांतों और सामान्य सेहत की देखभाल की गई। इस कैंप में मनन डेंटल केयर की सुरभि शर्मा द्वारा डेंटल हेल्थ कैंप लगाया गया। जेके लोन अस्पताल के डॉ. मधुर जैन ने सामान्य सेहत की जांच के लिए जेके

सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए तीसरा मोर्चा मैदान में, प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से उतरेगा उम्मीदवार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। देश में बढ़ती बेरोजगारी, सामाजिक असमानता, पिछड़ रही अर्थव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय आर्थिक सामाजिक न्याय (राशन) मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित किया है। मोर्चा के पदाधिकारियों ने समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट कर मोर्चा की तरफ से साझा उम्मीदवारों को वोट देने का आह्वान किया है।  मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गिरधारी लाल प्रजापति ने कहा कि हमारे प्रत्याशी चुनाव जीत कर सभी लोगों की खुशहाली और सम्मान के लिए काम करेंगे। इस मोर्चा के तहत सम्यक पार्टी, बलिराजा पार्टी, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया,   भारतीय राष्ट्रीय प्रतिभा पार्टी, भारतीय भागीदारी पार्टी, नौजवान इन्कलाब पार्टी, आज़ाद समाज पार्टी, राष्ट्रवादी बहुजन पार्टी, पिछड़ा समाज पार्टी, भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी, अल हिन्द पार्टी भारतीय जाति मुक्त पार्टी, भारतीय बेरोजगार सहित कई अन्य दल हमारे साथ इस मुहिम में साथ आए हैं और हम लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे एजेंडे में जो लिखा है या प्रत्याशियों ने जो वादा किया है प्रत्येक प्रत्याशी एवं पार्टी पदाधिकारी कानूनी रूप स

धर्म का काम तोड़ना नहीं जोड़ना है : डॉ सलीम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान प्रदेश की ओर से ईद मिलन समारोह का आयोजन मोती डूंगरी रोड स्थित इस्लामिक सेंटर में किया गया जिसमें सभी धर्मों के धर्माचार्यों, समाज सेवियों, मीडिया कर्मियों, चिन्तक, लेखक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समारोह का प्रारम्भ करते हुए जमाअते इस्लामी हिन्द राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद नाज़िमुद्दीन ने कहा कि देश इस समय गम्भीर रूप से नफ़रत की ओर बढ़ रहा है, यदि आपसी सहयोग और प्रेम बाक़ी नहीं रहा तो देश का वातावरण खराब होगा। उन्होंने कहा कि ईद का पैग़ाम मुहब्बत और भाईचारा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअते इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मुहम्मद सलीम इंजीनियर कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि धर्म तोड़ने में नहीं बल्कि जोड़ने में विश्वास रखता है। जो व्यक्ति अद्ल व इंसाफ़ ना करे वह धार्मिक हो ही नहीं सकता। उन्होंने बताया कि इस्लाम व्यक्ति को अच्छा बुरा चुनने की स्वतंत्रता देता है, किसी से जबरन कोई बात नहीं मनवाई जा सकती है। परन्तु कुछ लोग जबरन देश का वातावरण ख़राब करना चाहते हैं। यह हम सब की ज़िम्मेदारी है कि आपस में प्यार

राजस्थान पुलिस डीजीपी ने 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा में राज्य पुलिस बल के योगदान को सराहा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने राजस्थान पुलिस की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश के पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। डीजीपी साहू मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि राजस्थान पुलिस ने अपनी 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा में प्रदेश में कानून व व्यवस्था, शांति, आपसी प्रेम और भाईचारे की परम्पराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया है। राजस्थान पुलिस को इस मुकाम तक पहुंचाने में एक से बढ़कर एक जांबाज अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही है। इसके लिए मौजूदा पुलिस फोर्स के साथ ही सभी पूर्व पुलिस अधिकारी और सेवानिवृत पुलिसकर्मी अभिवादन और प्रशंसा के पात्र हैं। डीजीपी ने राजस्थान पुलिस के अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए उन्हें पूरे पुलिस परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिसकर्मियों ने कर्तव्य के पथ पर अडिग रहते हर प्रकार की चुनौतियों से लोहा लेते हुए अपराध नियंत्रण और नागरिक सुरक्षा के क्ष

दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में प्रियंका गांधी और सचिन पायलट बोले

चित्र
० आशा पटेल ०  RAJASTHAN DAUSA ( बांदीकुई, दौसा ) कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सचिन पायल ने बांदीकुई (दौसा) में दौसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान AICC सचिव धीरज गुर्जर ,AICC सचिव अमृता धवन , दौसा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री ममता भूपेश, पूर्व विधायक गजराज खटाना, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला, विधायक अनिता जाटव, दौसा जिला अध्यक्ष रामजी लाल ओढ एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसान, नौजवान मौजूद रहे।  सचिन पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस का नेता होने के कारण बांदीकुई में भाषण नही दे रहा। यहां मेरा हक आपके ऊपर और आपका हक मेरे ऊपर है। इसलिए हक से इसी रिश्ते से मै आपके बीच मुरारी लाल मीणा के लिए वोट मागने आया हु। यह चुनाव देश का चुनाव है आप सब जानते है की 10 साल से 25 की 25 सीट भाजपा के पास है । लेकिन नौजवान पूछ रहा है रोजगार कहा चले गए।  मंहगाई आसमान छू रही है। भाजपा सिर्फ मंदिर और मस्जिद की ही बात करती है। मै आपसे फिर कहता हु मुरारी लाल जी के सांसद बनने से

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने पिछले प्लेसमेंट रिकॉर्ड के मुकाबले इस वर्ष बनाया नया रिकॉर्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने 35.62 एलपीए के उच्चतम पैकेज के साथ इस सीजन में अब तक का अभूतपूर्व प्लेसमेंट दर्ज किया है। वर्ष 2022 में आईआईएचएमआर के 17.22 एलपीए के उच्चतम पैकेज को पीछे छोड़ते हुए यह अब तक का उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज है। संस्थान में चल रहे प्लेसमेंट में 75 प्रतिशत छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संगठनों में उल्लेखनीय पैकेज पर विभिन्न भूमिकाओं पर रखा गया है। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष, डॉ. पीआर सोडानी ने प्लेसमेंट के बारे में बताया कि, “इस साल कैंपस में भर्तीकर्ताओं से उत्कृष्ट प्लेसमेंट प्राप्त होने की हमें बेहद खुशी है। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के वैश्विक प्रोत्साहन को देखते हुए हेल्थकेयर इंडस्ट्री के पैकेज में बढ़ोतरी देखी जा रही है। मैं छात्रों को उल्लेखनीय प्लेसमेंट पाने पर हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं, वे अपनी सफलता की कहानियां इसी प्रकार लिखते रहेंगे।‘‘  प्रिस्टिन केयर और इनडीड की एक कोलेबोरेटिव स्टडी के अनुसार, जनवरी 2021 और जनवरी 2023 के बीच हेल्थकेयर प्रोफे

दलित अधिकार मोर्चा द्वारा डा भीमराव अंबेडकर जयंती घूरपुर सब्जी मंडी में मनायी गयी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   प्रयागराज-  डा भीमराव अंबेडकर की जयंती दलित अधिकार मोर्चा के बैनर तले घूरपुर सब्जी मंडी में मनायी गयी। कार्यक्रम का प्रारम्भ बी आर अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुरू किया गया।  वक्ताओं में मुख्य अतिथि डा हरजीत सिंह भट्टी, संयोजक, प्रोग्रेसिव मेडिकोज एंड साइंटिफिक फोरम, PMSF दिल्ली, पूर्व अध्यक्ष रेजिडेंट डॉक्टर्स असोशिएसन AIIMS ने कहा कि जाति गणना कराए बिना हिस्सा नहीं मिलेगा, जाति गणना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर हमला करके दलितों - आदिवासियों, पिछड़ों को अधिकार विहीन बनाया जा रहा है। आगे कहा कि दलित मेहनती ईमानदार होता हैं, अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ जाते हैं, इसलिए आरक्षण को छीना जा रहा है।  मोर्चे के सचिव राकेश पासी ने कहा की मोर्चे को गांव-गांव में मजबूत किया जाएगा दलितों के अधिकार के प्रति जागरूक किया जाएगा व सामाजिक न्याय के आंदोलन को तेज किया जाएगा।  महासचिव सुरेश चंद्र ने कहा कि दलित अधिकार मोर्चा के 18 उद्देश्यों को व 22 प्रतिज्ञा को गांव-गांव घर-घर पहुंचाया जाएगा जाति गड़ना समेत जमीन में भी हिस्सेदारी के लड़ाई को आगे बढ़ाया जायेगा। मोर्च

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र मात्र जुमलों का संकलन : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र मात्र जुमलों का संकलन है उसमें ना तो भाजपा के 10 वर्षों के शासन का वास्तविक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत हुआ और ना ही देश की मूलभूत समस्याओं महंगाई व बेरोजगारी कम करने एवं जनता की अपेक्षाओं को लेकर कोई विजन नहीं है।  डोटासरा ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार, किसानों के लिए एमएसपी, श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी और महिलाओं के विकास हेतु कोई योजना नहीं है  और ना ही कोई ठोस वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया है, जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी न्याय पत्र में युवाओं को रोजगार, किसानों के एमएसपी का कानून, देशवासियों के लिए निःशुल्क ईलाज, श्रमिकों के लिए 400 रुपये न्यूनतम मजदूरी और महिलाओं को केन्द्रीय नियुक्तियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा जारी न्याय पत्र में आमजनता की आकांक्षाएं एवं अपेक्षाएं संकलित है क्योंकि कांग्रेस क

समग्र समाज सेवा समिति द्वारा 133वें डॉ.अम्बेडकर जयन्ती समारोह

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। समग्र समाज सेवा समिति, महेश नगर, जयपुर के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 133वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पार्क, 80 फीट रोड़, महेश नगर, जयपुर में डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। समिति के महासचिव डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधारण बीमा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संगठन के संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार रहे, जिन्होंने अपने उद्द्बोधन में बाबा साहेब के विचारों एवं मूल्यों को जीवन मे अपनाने पर बल दिया साथ ही बताया कि समाज को एकजुट करके ही हम, हमारा समाज और राष्ट्र आगे बढ सकता है। समारोह में डॉ. गोविंद सिंह सोमावत, बी.एल. मोरडिया, डॉ. महेन्द्र कुमार आनंद, एड. रामअवतार वर्मा, पुरण सिंह मौर्य, सी एम चांदोलिया ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी वक्ताओं ने अपने व्यक्तव्य में बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन, संघर्ष एवं दर्शन से सीखने की सलाह दी और कहा कि अम्बेडकर जी का संविधान ही वह चाबी है जिसके द्वारा हम हमारी सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं, इसलिए संविधान को बचाना हम सब

आकाशवाणी के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रदेश की जागरुक जनता इस लोकसभा चुनाव में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएगी। आकाशवाणी से प्रसारित विशेष फोन-इन कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि राज्य का मतदाता गर्मी और विवाह समारोहों के बावजूद भी लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा। प्रदेश में इस बार पिछले आम चुनाव की तुलना में 45 लाख से अधिक मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में 17 लाख से अधिक 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के ऐसे मतदाता हैं,  जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने युवाओं से सुबह के वक्त ही अपने मताधिकार का उपयोग करने और पहली बार वोट डालने वालों को निर्वाचन विभाग का प्रमाण-पत्र लेने के लिए भी प्रेरित किया। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिये व्यापक इंतजाम किये गये हैं और मतदाताओं को निर्भीक होकर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर भी सभी मतदान केन्द्रों पर माकूल प्रबंध किये गये हैं। गुप्ता ने बताया कि इस बार के चुनाव म

हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट गर्मी जनित बीमारियों से बचाव हेतु एक्शन प्लान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  इस वर्ष गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आमजन को गर्मी एवं लू जनित बीमारियों से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने इस संबंध में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार राजस्थान को गर्मी एवं लू से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों के श्रेणी में माना गया है। प्रदेश में अप्रेल से जून माह के बीच गर्मी एवं हीटवेव का अत्यधिक प्रकोप रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इसको ध्यान में रखते हुए आमजन को हीटवेव संबंधी बीमारियों से बचाने एवं उपचार के लिए सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया जाए। साथ ही, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया जाए। तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच, दवा एवं उपचार का एक प्रभावी प्रोटोकॉल तैयार

डीटीसी यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : व्हाट्सऐप ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डीटीसी यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड क्यूआर टिकटिंग सेवा शुरू की। इस टिकटिंग सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों के लिए आवागमन का अनुभव आसान बनाना है, ताकि वो कहीं से भी आसानी से टिकट बुक करके खरीद सकें, और यह सब व्हाट्सऐप चैटबॉट के अंदर हो जाता है। डीटीसी राज्य में पहला बस नेटवर्क है, जिसने क्षेत्र में अपने यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम लागू किया है। व्हाट्सऐप की यह सेवा इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध होगी। वर्तमान में व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा डीटीसी और डीआईएमटीएस की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध होगी, और वो इस सेवा द्वारा सिंगल जर्नी क्यूआर टिकट बुक कर सकेंगे। एक ही मार्ग पर बार-बार यात्रा करने वाले यात्री इस चैटबॉट में क्विक परचेज़ फीचर का उपयोग कर सकेंगे, जिससे चैटबॉट में अपना शुरुआती बिंदु और गंतव्य चुनने में लगने वाला समय और कम हो जाता है। व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम में यात्री अपने चैट विंडो में अपने पसंदीदा यूपीआई पेमेंट सिस्टम द्वारा एक बार में अधिकतम छः टिकट खरीद सकते हैं। रवि गर्ग, ड

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  रायपुर  : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था। 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए।  इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारोह भाषण दिया। पुनीत डालमिया, शासी मंडल के अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, जबकि भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम कुमार काकानी ने निदेशक