यूपी में शराब बंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली,प्रदेश मे पूर्ण प्रतिबन्ध की मांग
० आशा पटेल ० मिर्जामुराद । शराब पीने से आए दिन महिलाओं पर हो रही घरेलू हिंसा से परेशान महिलाओं का गुस्सा शराब के खिलाफ एक बार फिर सड़क पर फुट पड़ा। लोक समिति महिला समूह के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी की माँग को लेकर बेनीपुर गाँव में दर्जनों गाँव की महिलाएं सड़क पर उतर गयी। नागेपुर, गनेशपुर, कल्लीपुर,मुबारकपुर, कुंडरिया,सबलपुर आदि गांवों से आई सैकड़ों महिलाओं ने जहरीली शराब बिक्री के खिलाफ बेनीपुर बाजार में रैली निकाली। तख्ती बैनर लिए महिलाएं शराब पीना बंद करो, शराब बेचना बंद करो, शराब माफिया होश में आओ, शराब भगाओ प्रदेश बचाओं नारा लगा रही थी। रैली मुबारकपुर ,गनेशपुर, बेनीपुर बाजार से होते हुए गांव की पंचायत पर पहुंची। लोगों ने पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और शराब विरोधी नारे लगाए। ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से यूपी में पूर्ण शराब बंदी की मांग की। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया.इस अवसर पर सभा में महिलाओं ने कहा कि पुरे प्रदेश में शराब माफिया सक्रिय है और अवैध रूप से जहरीली शराब...