संदेश

राष्ट्रीय लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

07 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान कांग्रेस की बैठक

चित्र
०  संवाददाता द्वारा ०  जयपुर - प्रदेश में होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी वॉर रूम जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में प्रदेश कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी, एआईसीसी के सचिव तथा सह प्रभारी चिरंजीव राव, रूत्विक मकवाना, पूनम पासवान, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीना, कांग्रेस विधायक दल के मुख्य सचेतक रफीक खान शामिल हुए। मीडिया को सम्बोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि 13 नवम्बर को होने वाले 07 विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा उप चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तैयारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की है तथा सातों स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विजयी रहेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में सातों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों की तैयारियों हेतु व्यापक

अंधविश्वास,तर्कशीलता और विज्ञान" पर रजा ने चेताया

चित्र
० आशा पटेल ०  अजमेर। धर्म व आध्यात्म की अपनी तर्कशीलता है जो मान्यताओं पर आधारित है, जबकि विज्ञान के तर्क प्रयोगों पर आधारित हैं। हमें क्यों की जगह "कैसे" से शुरू किए गए सवाल का जवाब पाने के लिए यदि हमारे ज्ञान की सीमा समाप्त भी हो जाएगी तो सही जवाब पाने के लिए आगे पढ़ने की जरूरत होगी, ज्ञानवर्द्धन तथा रिसर्च की ज़रूरत पड़ेगी, ताकि एक तर्कशील जवाब प्राप्त कर सकें। यह बातें जाने माने वैज्ञानिक, कवि, लेखक, फिल्मकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौहर रज़ा ने अजयमेरु प्रेस क्लब के सभागार में शहर के बुद्धिजीवियों, क्लब सदस्यों व अन्य व्यक्तियों से कही। वह अजयमेरु प्रेस क्लब की ओर से आयोजित "अंधविश्वास, तर्कशीलता और विज्ञान" विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार रख रहे थे।  रज़ा ने कहा कि अफ्रीकन पौराणिक कथाओं व मान्यताओं में जीवन के छह मुख्य तत्व हैं, वहीं ग्रीक मान्यताओं में चार तत्वों से जीवन बना है, जबकि हिन्दू मान्यताओं में पंचतत्व की प्रधानता है। भिन्न मान्यताओं के तर्क भिन्न होने से ही सवाल खड़े होते हैं। जब से इंसान ने सवाल पूछने शुरू किए, तभी धर्म व आध्यात्म को लेकर

24 से 26 तक आयोजित किया जाएगा 'टेक कनेक्ट 2024'

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक 'टेक कनेक्ट—2024' का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान भारती राजस्थान; राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल, सीएसआईआर-सीरी—पिलानी, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय—कोटा, फोर्टी—राजस्थान और पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट के बारे में आयोजकों की ओर से मीडिया को जानकारी दी गई।  विज्ञान भारती राजस्थान के सचिव डॉ. मेघेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े सीतापुरा स्थित पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इसका उद्घाटन करेंगे, जहां यह फेस्ट 24 व 25 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। 26 अक्टूबर को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में इसका आयोजन किया जाएगा। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 'मुख्यमंत्री निर्यात वृद्धि अभियान' की शुरुआत की जाएगी। साथ ही सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, एक्सपोर्ट हैल्पलाइन व आरईपीसी कार्यालय का शुभारंभ भी किया जाएगा। राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के सीईओ पी. आर. शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत

प्रेस क्लब के स्थापना दिवस पर लाईट डेकोरेशन एवं गजल गायन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 33वें स्थापना दिवस समारोह का ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाईट डेकोरेशन का स्वीच ऑन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होनें फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर अवलोकन किया। महापौर ने प्रेस क्लब परिवार को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। क्लब अध्यक्ष डा. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, महासचिव योगेन्द्र पंचौली, कोषाध्यक्ष गिरिराज गुर्जर एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने मुख्य अतिथि डॉ. सौम्या गुर्जर को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विमल सिंह तंवर, राहुल भारद्वाज, कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, ओमवीर भार्गव, सिद्धार्थ उपाधाय, संजय गौतम, शालिनी श्रीवास्तव, उमंग माथुर क्लब के पूर्व अध्यक्ष सत्य पारीक, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, राधारमण शर्मा सहित वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार उपस्थित थे। राजस्थानी कलाकारों ने गजल गायन से प्रेस क्लब परिसर को भाव विभोर कर दिया। 22 अक्टूबर को सांस्कतिक कार्यक्रम जिसमें एवं 23 अक्टूबर को मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें पत्रकारों को लाईफ टाइम अचीवमेन्ट, बेस्ट प

शिवपुरी की जैकेट अब मेरे साथ हर जगह घूमेगी : WTU महासचिव, मार्टिन

चित्र
० आनंद चौधरी ०  शिवपुरी : अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (संयुक्त राष्ट्र की संस्था) की महासचिव डोरेन बोगदान मार्टिन अपनी पुत्री सिसिलिया के साथ शिवपुरी प्रवास पर रहीं। जेनीवा की रहने वाली मार्टिन दिल्ली में चल रहे विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के लिए भारत पधारी हैं। यह सभा (WTSA 2024) हर चार साल में आयोजित की जाती है, और पूरे एशिया में पहली बार,भारत में आयोजित हो रही है। यह पहली बार है कि संयुक्त राष्ट्र से कोई हाई लेवल पदाधिकारी शिवपुरी पधारे हों। शिवपुरी में डोरेन बोगदान मार्टिन लखपति दीदी, ड्रोन दीदी एवं कई स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर आजीविका मिशन और इससे आये उनके जीवन में परिवर्तन की कई कहानियाँ-किससे स्वयं लखपति दीदी के समूह एवं कोलारस की ड्रोन दीदी रेखा ओझा से सुने। इस दौरान उनकी कार्यशैली एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारतीय सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से समझा।लखपति दीदियों के साथ वार्ता कर एक एक की जीवनी सुनी। उसके पश्चात मार्टिन ने मिशन के अंतर्गत समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पाद की प्रदर्शनी भी देखी।

किडज़ानिया और डोम्स ने लांच किया इंट्रैक्टिव पेन्टिंग स्टूडियो

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली /  शैक्षिक मनोरंजन ब्रांड किडज़ानिया और डोम्स ने किडज़ानिया नोएडा में डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो का अनावरण किया। इस आयोजन के साथ ही बच्चों को अपने रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को पोषित करने का अवसर मिलेगा डोम्स पेन्टिंग स्टूडियो, किडज़ानिया नोएडा और डोम्स की संयुक्त पहल है। यहां बच्चों को चित्रकारी में एक गहरा और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया जाएगा जिससे वे विभिन्न कलात्मक भूमिकाओं का जायज़ा ले सकेंगे, जैसे म्यूरल पेंटिंग और स्टूडियो पेंटिंग। चित्रकारी की दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से और  डोम्स के उच्च-क्वालिटी कला उत्पादों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त करने का मौका मिलेगा और वे एक जीवंत एवं आनंदकारी परिवेश में नई तकनीकों से रूबरू हो पाएंगे। डोम्स इंडस्ट्रीज़ के सीएमओ, सौमित्र प्रसाद ने कहा, “हम दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डोम्स और किडजानिया की साझेदारी को लाने के लिए उत्साहित हैं। डोम्स पेंटिंग स्टूडियो, बच्चों को एक समृद्ध कलात्मक अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है, जहां वे विभिन्न तकनीकों का पता लगा सकते हैं और कला के प्रति अपनी रुचि को ब

भाजपा के 15 साल,देहरादून नगर निगम बेहाल : कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  देहरादून । कुंज विहार में " भाजपा के 15 साल, देहरादून नगर निगम बेहाल " अभियान में नगर निगम देहरादून की 15 साल की विफलता के आक्रोश में क्षेत्रवासियों का कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन !  देहरादून नगर निगम के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कुंज विहार व दुर्गा एनक्लेव - वार्ड 83 व वार्ड 84 की नाला, सड़क व सीवर की समस्याओं पर क्षेत्रीय जनता का समर्थन मिला। पिछले 15 सालों से भाजपा नगर निगम की अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों ने आक्रोश में खतरनाक नाले के पास सरकार को जगाने के लिये धरना - प्रदर्शन किया । देहरादून नगर निगम के वार्ड 83 व वार्ड 84 कुंज विहार व दुर्गा एनक्लेव से जुड़े नाले के कारण की दो मुख्य समस्याओं पर धरना दिया गया जिसमें नाले को कवर कर ढकना व नाली/सीवेज के अतिक्रमण को हटाना मुख्य समस्या है। कुंज विहार में थोड़ी से बारिश में पूरा क्षेत्र गन्दे पानी तालाब बन जाता है, घरों में 4 फीट तक पानी घुस जाता है जिससे बीमारियों व आवागमन की समस्याओं का अंबार लग जाता है। इस वर्ष मानसून में भी जलभराव के कारण कई एक्सीडेंट हुए और सीवर-लाइन और सड़क क

गूगल हेल्थकेयर,सस्टेनेबिलिटी और एग्रीकल्चर सेक्टर्स के लिए एआई-असिस्टेड सहयोग करेगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  बेंगलुरु : गूगल ने भारत के हेल्थकेयर, सस्टेनेबिलिटी और एग्रीकल्चर सेक्टर्स के लिए अपने एआई रिसर्च और मॉडल्स पेश करेगा। कंपनी फोरस हेल्थ और ऑरोलैब के साथ साझेदारी कर रही है,इसका उद्देश्य भारत की सर्कुलर इकोनॉमी को मजबूत करने में मदद करने के लिए साहस जीरो वेस्ट के साथ डायबिटिक रेटिनोपैथी के लिए बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग में मदद करना है। यह डेवलपर्स के लिए अपनी एग्रीकल्चरल लैंडस्केप अंडरस्टैंडिंग (एएलयू) रिसर्च एपीआई भी शुरू कर रहा है, ताकि भारत के कृषि क्षेत्र का समर्थन किया जा सके।  गूगल के 'गूगल फॉर इंडिया' इवेंट के 10वें संस्करण में गूगल के उन प्रयासों पर चर्चा की गई, जो देश भर में व्यक्तियों, व्यवसायों और समाज को एआई के लाभों से अवगत कराने और इसे अपनाने के लिए प्रेरित करने पर आधारित हैं। बेंगलुरु में गूगल की रिसर्च लैब को पाँच वर्ष पूरे हो चुके हैं। इसके बारे में बोलते हुए, गूगल डीपमाइंड के रिसर्च डायरेक्टर, डॉ. मनीष गुप्ता ने कहा, "गूगल में, हम सिर्फ एआई ही नहीं बना रहे हैं, बल्कि एक ऐसे भविष्य को भी आकार दे रहे हैं, जहाँ एआई से सभी को लाभ मिल सके। भारत

विकलांग अचीवर्स के लिये कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड्स के लिए नामांकन शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  हरिद्वार : कविनकेयर और एबिलिटी फाउंडेशन ने कविनकेयर एबि‍लिटी अवार्ड्स 2025 के 23वें एडिशन के लिये नामांकन आमंत्रित किये हैं। य‍ह पुरस्‍कार विकलांग अचीवर्स के साहस और उपलब्धियों की सराहना करते हैं। देशभर से चुने जाने वाले अचीवर्स को दिया जाने वाला यह प्रतिष्ठित पुरस्‍कार दो श्रेणियों में विकलांगों को सम्‍मानित करता है। द कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड फॉर एमिनेंस और द कविनकेयर एबिलिटी मास्‍टरी अवार्ड्स। पिछले 22 वर्षों में इसके तहत ऐसे 95 बेहतरीन लोगों को सम्‍मान दिया गया है,  जिन्‍होंने पारंपरिक बाधाओं को तोड़कर अपनी अटूट लगन से अपने सपने पूरे किये हैं। योग्‍य अभ्‍यर्थियों उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 8 नवंबर, 2024 है। कविनकेयर एबिलिटी अवार्ड्स विकलांग लोगों की बेजोड़ उपलब्धियों का सम्‍मान करते हैं। पुरस्‍कार पाने वाले हर व्‍यक्ति को नकद पुरस्कार, एक ट्रॉफी और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जो उनकी प्रेरणादायक जीत और उपलब्धियों को मान्यता देता है।  एक व्यक्ति को केवल किसी एक श्रेणी के लिए नामांकित किया जा सकता है। कोई भी विकलांग भारतीय नागरिक जिसने अपने चुन

इंटरैक्ट : कानूनी दस्तावेज़ों के प्रबंधन के लिए ए.आई.समाधान

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  मुंबई : Lexlegis.ai ने इंटरैक्ट के पेशकश की घोषणा कर दी है, जिसे कानूनी व्यावसायियों द्वारा दस्तावेज़ की कार्य-प्रणाली का प्रबंधन, विश्लेषण और उन्हें अनुकूलित करने के तरीके को बदलने के लिए तैयार किया गया है। एक शक्तिशाली लीगल सर्च टूल के रूप में Lexlegis.ai पर आधारित, इंटरैक्ट कानूनी प्रक्रियाओं को और भी अधिक सुचारु, तेज़ और अधिक कुशल बनाने के लिए ए.आई.-आधारित क्षमताओं को एकीकृत करते हुए इस प्लैटफ़ॉर्म के विकास को केस प्रबंधन के एक संपूर्ण समाधान के रूप में प्रदर्शित करता है। दस्तावेज़ों की तुलना, विश्लेषण और अंतर्दृष्टि के प्राप्तिकरण के लिए कुशल उपकरणों के साथ कानूनी व्यावसायियों को सशक्त बनाने की इसकी क्षमता इंटरैक्ट का मुख्य आधार है। एकल, इंट्यूइटिव इंटरफ़ेस के साथ, इसका उपयोग करने वाले अब ये कार्य कर सकते हैं : कानूनी दस्तावेज़ों की तुलना करना: अंतरों की पहचान करने और संगतता को सुनिश्चित करने के लिए अनुबंधों, करारों या केस की फाइलों की सहजता से तुलना करना।  महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना: लंबे कानूनी दस्तावेज़ों से महत्वपूर्ण विवरण प्राप्त करने या पी.डी.एफ. और

मदरसों को बंद करने की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक का स्वागत : एड.रईस अहमद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली/ मदरसों को बंद करने की राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाते हुये अल्पसंख्यको के मौलिक अधिकारों की एक बार फिर रक्षा की है। जिसका दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता व वक़्फ़ एक्टिविस्ट रईस अहमद ने स्वागत किया है। गौरतलब है कि NCPCR ने अपनी हालिया रिपोर्ट में मदरसों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाते हुए सरकार द्वारा उन्हें दी जाने वाली धनराशि को रोकने का आह्वान किया था। NCPCR की इस सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है। क़ाबिले गौर बात यह है कि ज़ी न्यूज़ जैसे नेशनल टीवी न्यूज़ चैनल्स ने इन पर डिबेट रखीं, जिसमें एड. रईस अहमद ने भाग लिया और NCPCR के चैयरमेन प्रियांक कानूनगो के सामने इस मुद्दे को बड़ी शिद्दत से उठाया था। जिसमें रईस ने उनकी सिफारिश को संवैधानिक मौलिक अधिकारों के ख़िलाफ़ क़रार देते हुए याद ध्यानी कराई की मुल्क में तकरीबन सवा तीन करोड़ 14 साल से कम उम्र के बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने कभी स्कूल का मुह तक नहीं देखा और एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 सालों में सरका

58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2024 : 12 श्रेणियों में पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान

चित्र
० आशा पटेल ०  ग्रेटर नोयडा | इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे में आयोजित और 16 से 20 अक्टूबर तक चले 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला - ऑटम 2024 का समापन हो गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रदर्शन के लिए अजय शंकर मेमोरियल अवार्ड्स के साथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहारन पुर संसदीय क्षेत्र से सांसद इमरान मसूद ने बतौर "मुख्य अतिथि" शिरकत की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी)  शाहनवाज खान, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष दिलीप बैद ; ईपीसीएच के मुख्य संरक्षक महानिदेशक और अध्यक्ष-आईईएमएल डॉ. राकेश कुमार ;  आईएचजीएफ दिल्ली मेला स्वागत समिति-ऑटम 2024 के अध्यक्ष गिरीश के. अग्रवाल ; ईईपीसीएच उपाध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना; ईपीसीएच के द्वितीय उपाध्यक्ष सागर मेहता; ईपीसीएच की प्रशासन समित के सदस्य : रवि पासी, अवधेश अग्रवाल, अरशद मीर, नावेद उर रहमान, सलमान आजम,  प्रदीप मुछाला, सिमरनदीप सिंह कोहली, श्रीमती जेस्मिना ज़ेलियांग, ओ पी प्रह्लादका; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रमुख विदेशी खरीदारों के साथ परि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओंकार नाथ खरे के 34 वें स्मृति दिवस पर विचार संगोष्ठी

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा। विंध्य क्षेत्र क्रांतिकारियों की भूमि है , जिसमें अनेक वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की परवाह न करते हुए त्याग बलिदान की महान परंपरा को कायम रखा । इन बहादुर सपूतों में एक क्रांतिकारी व्यक्तित्व ओंकारनाथ खरे का हैं , जिन्होंने किशोरावस्था में ही देश की आजादी के लिए ब्रिटिश हुकूमत के अन्यायी हस्तक्षेप के विरुद्ध चल रहे आंदोलन में युवा वर्ग का नेतृत्व करते हुए कठोर से कठोर सजा को वरण करके देश की आजादी के आंदोलन को गतिशील बनाने में ऐतिहासिक योगदान दिया ।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय ओंकार नाथ खरे के स्मृति दिवस पर स्थानीय नेहरू नगर स्थित पूनम जनमासा में रखी गई विचार संगोष्ठी में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ओंकार नाथ खरे और उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीया उमा खरे के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश उर्मलिया उमरी मोड़ एवं संचालन गफूर खान ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि करीब 17 वर्ष के ओंकार नाथ खरे अपने जोशीले व्यक्तित्व के चलते युवा वर्ग में अलग पहचान रखते थे । एक सत्याग्रही के रूप में ओंकारनाथ खरे न

पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर पर सेमिनार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया जयपुर चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस में नए आयाम और अवसर विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरूआत रजिस्ट्रार राखी गुप्ता ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलन कर की। सेमिनार में वक्ताओं ने पब्लिक रिलेशंस और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के क्षेत्र में बदलते रुझानों और संभावनाओं पर प्रकाश डाला। विशिष्ट वक्ता फारूक अफरीदी ने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरूआत पत्रकारिता से कर डीआईपीआर के माध्यम से जनसंपर्क के क्षेत्र में तमाम बड़े पदों पर कार्य किया। महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी के मार्केटिंग एंड पीआर के डायरेक्टर वीरेंद्र पारीक ने अपने मार्केटिंग और पीआर के कार्यक्षेत्र के बारे में बताते हुए कहा कि राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री ने महिला शिक्षा को आगे बढ़ाने के विज़न के लिए ऐसी विश्वविद्यालय की कल्पना की थी। यह विश्वविद्यालय उनके विज़न को आगे बढ़ा रहा है।

एनआईएफ ग्लोबल फ्रेशर्स व फेयरवेल में न्यूयॉर्क फैशन व लैक्मे लॉन्च पैड की झलक

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | एनआईएफ ग्लोबल जयपुर (न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन) कमला पोद्दार इंस्टीट्यूट्स का हिस्सा है, जिसने पिछले 26 वर्षों से 30,000 से अधिक छात्रों के करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने फ्रेशर्स और फेयरवेल इवेंट मनाया। फ्रेशर्स छात्रों ने "कैसीनो रॉयल" थीम को अपनाया, जबकि फेयरवेल छात्रों ने "मार्डी ग्रास मैडनेस" के साथ धूम मचाई।  इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं जिनमें मिस्टर और मिस फ्रेशर, मिस्टर और मिस फोटोजेनिक, मिस्टर और मिस बेस्ट पर्सनालिटी और मिस्टर और मिस बेस्ट थीम्ड ड्रेस जैसी श्रेणियां शामिल थीं। बेस्ट इंस्टाग्राम स्कोरर, बेस्ट सिंगिंग, बेस्ट मिमिक्री और बेस्ट इंस्ट्रूमेंटल परफॉरमेंस के लिए क्रिएटिव कॉम्पिटिशन भी हुए। समापन बेस्ट मिस्टर फेयरवेल और बेस्ट मिस फेयरवेल के ताजपोशी के साथ हुआ, जहाँ निवर्तमान बैच ने अपनी यादें और खुशियाँ साझा कीं। एनआईएफ ग्लोबल जयपुर ने स्नातकों को उनकी यात्रा के अगले अध्याय की शुरुआत करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं । इस कार्यक्रम में छात्र वरुणी वर्मा और जनक ट

एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | एकेडेमिया वर्ड एडूकेशन करियर फेयर का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में विशाल स्तर पर आयोजित होने जा रहा है | दी एडूकेशन कमेटी ऑफ़ द माहेश्वरी सोसायटी जयपुर 21, 22 अक्टूबर को द्विदिवसीय ACADEMIA WORLD EDU FAIR-2024 का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर,जयपुर में आयोजन करने जा रही है। माहेश्वरी समाज एजुकेशन कमिटी के अध्यक्ष केदार भाला ने बताया की इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाबर खर्रा, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं मुख्य वक्ता के रूप में डायनामिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक सोनू शर्मा तथा समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम कुमार दक, राज्यमंत्री राजस्थान सरकार युवा आइकन डॉ० अनामिका जैन अंबर उपस्थित रहेंगी। कमिटी के महासचिव मधुदुदन बिहाणी ने बताया इस करियर फेयर में 80 से अधिक स्पीकर्स द्वारा 75 सत्रों में विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण हेतु परिचर्चा, पैनल चर्चा व PRISM थीम पर आधारित कौशल विकास से जुड़ी प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रहेंगे। करियर फेयर के संयोजक गणेश बांगड़ ने बताया इस अवसर पर विदयार्थी हस्तशिल्प के प्रख्यात कलाकारों के साक्षात्कार व विभिन्न क्

आईएचजीएफ में होम,लाइफस्टाइल,फैशन,फर्निशिंग और फर्नीचर खरीदारों की भीड़

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली | 58वां आईएचजीएफ दिल्ली मेला- ऑटम 2024 विभिन्न देशों से ब्रांड और सोर्सिंग समूहों से बड़ी तादाद में खरीददार पहुंच रहे हैं। मार्ट और हॉल दोनों में ही डेकोर, हाउसवेयर, फर्नीचर, फैशन एक्सेसरीज, होम टेक्स्टाइल के साथ-साथ गिफ्ट और होलीडे डेकोरेशन के स्टैंड्स में चहल-पहल के बीच लगातार गतिविधियां हो रही हैं।  राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामलों एवं खेल, कौशल, योजना एवं उद्यमिता और नीति निर्माण मंत्री के. के. बिश्नोई ने इस मेले के आयोजन के लिए ईपीसीएच की सराहना की। उन्होंने राजस्थान के उत्पादों की विविधता, डिजाइन एवं गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्य के समृद्ध लकड़ी, घातु, टेक्सटाइल, लेदर और बोन एवं हॉर्न शिल्प पर बल दिया। बीजेपी के राजनीतिक एवं आर्थिक मामलों के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा के पूर्व सांसद डॉ. सैयद जफर इस्लाम ने मेले में ईपीसीएच की देश और खास कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी, जो सबसे बड़ी भागीदारी और उत्पाद प्रतिनिधित्व वाला राज्य है और मेले की मेज़बानी भी करता है। उन्होंने मुरादाब

राजस्थान में ‘क्लब महिंद्रा भरतपुर’ लॉन्च : सांस्कृतिक विरासत और वन्यजीवों के देखने का आनंद

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड के प्रमुख ब्रांड, क्लब महिंद्रा ने राजस्थान में अपने नए रिसॉर्ट, क्लब महिंद्रा भरतपुर के लॉन्च की घोषणा की। यह नया रिसॉर्ट, इस क्षेत्र में क्लब महिंद्रा के पोर्टफोलियो के विस्तार का प्रतीक है, जो सदस्यों को घूमने-फिरने के लिए असाधारण विकल्प प्रदान करता है। यहां भरतपुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ रिसॉर्ट के शांत तथा सुंदर परिवेश का आनंद लिया जा सकता है। यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल और भारत के सबसे मशहूर पक्षी अभयारण्यों में से एक, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित, यह रिसॉर्ट मेहमानों को वन्यजीव और विरासत के असाधारण मिश्रण का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्रदान करता है और इस तरह यह प्रकृति तथा पक्षी प्रेमियों के लिए जरूरी जगह है। यह रिसॉर्ट 10 एकड़ में फैला है और यहां खूबसूरत तरीके से डिजाइन किये गए 59 कमरे हैं, जिनमें होटल यूनिट और स्टूडियो श्रेणियां शामिल हैं। यहां पारंपरिक विरासत के आकर्षण के साथ भव्य साज-सज्जा का मिश्रण दिखता है। रिसॉर्ट के रेस्तरां में मेहमान स्थानीय और मल्टीक्विजीन के व्यं

ट्राई द्वारा 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकी' पर संगोष्ठी आयोजित की

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी-2024) ट्राई द्वारा आयोजित 'प्रसारण क्षेत्र में उभरते रुझान और प्रौद्योगिकियां' विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस संगोष्ठी में ट्राई के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम प्रसारण उद्योग में हाल की तकनीकी प्रगति और उनके बढ़ते प्रभाव की पृष्ठभूमि में आयोजित किया गया । ट्राई के सचिव अतुल कुमार चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि आज की संगोष्ठी इस क्षेत्र में नई चर्चाओं और विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करने के ट्राई के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए है, जिसमें हाल के घटनाक्रमों के मद्देनजर नियामक ढांचे में आवश्यक बदलावों पर चर्चा की जाएगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने अपने विशेष संबोधन में प्रसारण क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए विकासोन्मुखी नीतियों और पहलों को आकार देने में मंत्रालय की भूमिका पर प्रकाश डाला।  उन्होंने डिजिटल रेडियो की क्षमता पर जोर

कांग्रेस का दिल्ली वालों आओ,दिल्ली चलाओ अभियान शुरू किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने विधानसभा चुनावों का चुनावी बिगुल बजाते हुए भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में दिल्लीवालों आओ, दिल्ली चलाओ अभियान के साथ सभी सात संसदीय क्षेत्रों में सात वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। प्रत्येक वेन में एक खाली कुर्सी रखी गई है जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की जनता को बैठाकर उनसे दिल्ली कैसे चलानी है और दिल्ली में कांग्रेस क्या बेहतर कर सकती है, यह पूछेंगे। कांग्रेस पार्टी दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले दिल्ली की जनता से उनके विचार, सलाह लेकर कांग्रेस घोषणा पत्र न्याय संकल्प में सम्मिलित करेगी। कांग्रेस पार्टी ने कनॉट प्लेस में अपने मेनिफेस्टो कमेटी की घोषणा की थी, जिसमें जनता के बीच एक खाली कुर्सी रखकर घोषणा की थी कि जिस प्रकार दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने बराबर में अरविन्द केजरीवाल के लिए एक खाली कुर्सी रखकर दिल्ली की सरकार चला रही है। दिल्ली कांग्रेस उसी तर्ज पर दिल्ली की जनता को खाली कुर्सी पर बैठाकर उनके विचार लेगी कि बदहाल हो चुकी दिल्ली