राजस्थानी फिल्म "श्री आई जी" का ट्रेलर व पोस्टर रिलीज़
० अशोक चतुर्वेदी ० जयपुर-राजस्थानी फिल्मों के जाने माने डॉयरेक्टर हेमंत सीरवी पहले भी कई मशहूर व हिट फिल्में बना चुके हैं और उनकी कई फिल्मों को अवार्ड भी मिल चुके हैं उनके यू ट्यूब IG FILM'S STUDIO चैनल पर उनके द्वारा निर्देशित राजस्थानी फिल्म "श्री आईजी" का ट्रेलर बिलाड़ा में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधव सिंह ने 500 से भी ज्यादा लोगों की मौजूदगी में रिलीज किया। कार्यक्रम में सीरवी समाज के अलावा अन्य समाज के साथ साथ मशहूर कलाकारों व गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. दीवान साहब माधव सिंह जी ने कहा की ये फिल्म आई माता जी के इतिहास और उनके आदर्शों ,संघर्षों और उनसे मिलने वाली प्रेरणा और भक्ति को युवा पीढ़ी को महत्वपूर्ण सीख देगी। फिल्म के निर्माता भंवर सीरवी ने कहा की इस फिल्म को साउथ में रिलीज से शुरुआत करेंगे और उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शित की जाएगी फिल्म के लेखक व निर्देशक हेमंत सीरवी ने बताया की धर्मगुरु के हाथो से ट्रेलर रिलीज व पोस्टर विमोचन वास्तव में इस फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस फिल्म के माध्यम से धर्म और उसके आदर्शों पर चलने की...