संदेश
फ़रवरी 18, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
इंडिया के नॉर्थ ईस्ट की समृद्ध कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, फैशन और टेक्सटाइल प्रदर्शित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली-फेस्टीवल "सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट" की शुरुआत दिल्ली के न्यू मोती बाग क्लब, चाणक्य पुरी में हो चुकी है। "सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट" 19 फरवरी तक चलेगा। यह फेस्टीवल इंडिया के नॉर्थ ईस्ट की समृद्ध कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, फैशन और टेक्सटाइल को लोगों के सामने प्रदर्शित करेगा। एनईआईएफटी (NEIFT) हर साल नई दिल्ली में "सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट" का अयोजन करता रहा है। और राजधानी के सांस्कृतिक विशेषज्ञ बेचैनी से इस फेस्टीवल का इंतजार करते हैं ताकि उन्हें दिल्ली एनसीआर में ही नॉर्थ ईस्ट के दर्शन हो जाएं। कोविड के बढ़ने के दौरान भी एनईआईएफटी ने न केवल जोरदार योजना, सरकारी सहयोग और शुभचिंतकों की सावधानी पूर्वक योजना और समर्थन के साथ और सभी प्रतिबंधों और प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गुरुग्राम और नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में इस फेस्टीवल का आयोजन किया। इस फेस्टीवल को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पिछला फेस्टीवल वाशिंगटन डीसी के फेडरल प्रॉपर्टी रोनाल्ड रीगन इंटरनेशनल बिल्डिंग एंड & ट्रेड सेंटर में आयोजित किया गया। "सेलिब्रेटिंग न...
नेचर्स बास्केट (एनबी) अब डिफेंस कॉलोनी,नई दिल्ली में खुल गया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। दुनिया भर में बेहतरीन खाद्य पदार्थों के लिए भारत का एक सबसे प्रमुख रिटेल डेस्टिनेशन, तथा आरपी-संजीव गोयनका ग्रुप (आरपीएसजी) का हिस्सा नेचर्स बास्केट (एनबी) अब डिफेंस कॉलोनी,नई दिल्ली में खुल गया है। यह नया स्टोर 3500 वर्ग फीट में फैला होने के साथ साथ ब्रांड के शौक़ीन ग्राहकों की जरूरतों के लिए एक पसंदीदा जगह है। यह दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नेचर्स बास्केट का चौथा स्टोर है। इस नए स्टोर के इंडोर में एक कैफे है जो कि हेल्दी फूड एवं बेवरेज ऑप्शन की वाइड रेंज को पेश करेगा जिससे कि सलाद, डिप्स एंड बाउल्स, रैप्स, ज्यूसेस और स्मूदी के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के हेल्दी प्रोडक्ट्स शामिल हैं। यह पहली बार है कि इस स्टोर के मीट सेक्शन में साइबेरियन कैवियार भी मिलेगी, जिसमे कि 12 से अधिक विभिन्न प्रकार के फ्रेश मैरिनेड, मुलवारा लैम्ब रैक, 50 किस्मों के कोल्ड कट्स और विभिन्न प्रकार के एक्जॉटिक सी फूड्स-नॉर्वेजियन सैल्मन, लॉबस्टर, स्कैम्पी, टाइगर प्रॉन्स एवं एवं डक (बतख) तथा टर्की शामिल हैं। इसके अलावा, इस स्टोर में एक रोटिसेरी भी है। मीठे के शौकीनों के लिए इसमें के...
भारत में अगर काेई सर्वश्रेष्ठ सम्राट हुआ, तो वो सिर्फ छत्रपति शिवाजी ही थे।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली । वरिष्ठ पत्रकार उदय माहुरकर का कहना है कि पिछले एक हजार वर्षों के दौरान भारत में अगर काेई सर्वश्रेष्ठ सम्राट हुआ, तो वो सिर्फ छत्रपति शिवाजी ही थे। उनका साम्राज्य महाराष्ट्र के अलावा दक्षिणी गुजरात, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और चेन्नई, पुणे से पेशावर और दिल्ली से काबुल तक फैला था। लेकिन इतिहासकारों ने कभी उनका सही मूल्यांकन नहीं किया। माहुरकर भारतीय जन संचार संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) संजय द्विवेदी, डीन (अकादमिक) प्रो. गोविंद सिंह, प्रो. वीके भारती तथा सभी केंद्रों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। ‘छत्रपति शिवाजी और उनका सुशासन’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उदय माहुरकर ने कहा कि इतिहासकार हमेशा छत्रपति शिवाजी को राजा के रूप में ही चित्रित करते रहे हैं, जबकि साम्राज्य की सीमाओं, समाज में योगदान, भविष्य की पीढ़ियों पर प्रभाव, प्रशासन की गुणवत्ता जैसी उन सभी कसौटियों पर वे खरे उतरते थे, जो किसी को सम्राट मानने के लिए निर्धारित होती हैं। राजस्व, भाषा, साम...
पीयूष मिश्रा का पहला उपन्यास छपते ही बना बेस्टसेलर
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली. चर्चित अभिनेता, गीतकार और नाटककार पीयूष मिश्रा का पहला उपन्यास 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' प्रकाशित होते ही नंबर एक बेस्टसेलर बन गया है. पाठकों की तरफ से उपन्यास की इतनी माँग आ रही है कि सभी भाषाओं की सभी श्रेणियों की किताबों में यह पहले स्थान पर पहुंच गया है. एक सप्ताह के अंदर 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' के तीन संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं. 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' का प्रकाशन राजकमल प्रकाशन ने किया है. राजकमल प्रकाशन के प्रबंध निदेशक अशोक महेश्वरी ने बताया कि 'तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा' प्रकाशित होते ही पाठकों की पहली पसंद बन गई है. उनके मुताबिक, लोगों के बीच इस उपन्यास को लेकर असाधारण उत्साह है. अशोक महेश्वरी ने कहा, हिंदी पाठकों का यह उत्साह स्वागतयोग्य है. आज के पाठकों की दिलचस्पी और अध्ययन का दायरा बहुत व्यापक हो चुका है. साहित्य का दायरा भी पारंपरिक विधाओं और विषयों से काफी आगे बढ़ चुका है. पीयूष मिश्रा के आत्मकथात्मक उपन्यास के प्रति लोगों की प्रतिक्रिया आत्मकथात्मक उपन्यास के प...
Delhi मधु विहार में सीवर ओवर फ्लो की गंभीर समस्या
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० New Delhi मधु विहार में सीवर ओवर फ्लो की गंभीर समस्या बन गयी है। लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की गरज से सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद मधु विहार के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। सीवर डल गई,सड़के गलियां बन रही है, पानी निकास के लिए नालियां बन रही है परंतु जब तब जहां तहां सीवर का पानी ओवर फ्लो होकर अपना स्वरूप दिखा जा रहा है। वैसे तो लोग काफी खुश हो रहे थे कि नेता जी ने कहा है कि सारी सुविधाएं देने के बाद मुहल्ले का सुंदरी करण किया जाएगा। मसलन पार्क बनेंगे,कैमरे लगाएंगे,और इसे जनकपुरी और द्वारका की श्रेणी में लाएंगे परंतु फिर वही आलाप,कभी भी सीवर ओवर फ्लो हो जा रहा है। जल बोर्ड और डीएसआईआईडीसी के अधिकारी भी परेशान है कि आखिर चूक कहां हुई है परंतु कोई भी गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेने वाला सामने नहीं है लिहाजा आरोप प्रत्यारोप का माहौल बना हुआ है। स्थानीय जन प्रतिनिधि जैसे आरडब्ल्यूए के लोग जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करा पा रहे है क्योंकि आखिर में उन्हे भी जल बोर्ड तथा डीएसआईआईडीसी एवम नगर निगम से गुहार लगाने के सिवाय कोई रास्ता नजर ...
शांति और सदभाव विश्व के विकास का एक मात्र मार्ग : महाराज त्रिलोचन दर्शन दास
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० ग़ाज़ियाबाद। सचखंड नानक धाम के प्रमुख परम संत त्रिलोचन दास ने कहा कि कोई भी समाज और देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता जब तक की वहां पुर्णतः शांति स्थापित न हो I शांति और न्याय दोनों एक दुसरे के पर्याय हैं I जिस देश की व्यवस्था में न्याय न हो वहा शांति की आशा नहीं की जा सकती शांति और सद्भाव न केवल विकाश की और जाने वाले मार्ग है वरन ये दोनों स्वतः ही चहुमुखी विकाश का मार्ग है I महराज त्रिलोचन दर्शन दास ने विश्व शांति और सद्भाव के विषय में अपने विचार रखे I मुख्य अथिति के रूप में बॉब ब्लैकमैन (मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट ऑफ़ द यूनाइटेड किंगडम) जो इंग्लॅण्ड के सांसद है गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पधारे हैं I सचखण्ड नानक धाम द्वारा आयोजित चार दिवसीय दास धर्म सेवादारी दिवस के महान समागम के अवसर पर देश एवम विदेश (UK, CANADA, USA, AUSTRALIA व AFRICA) से हजारो की संख्या में श्रद्धालू पहुच रहे हैं I सचखण्ड नानक धाम के प्रमुख परम सन्त महाराज त्रिलोचन दास द्वारा इस समागम को लोक कल्याण हेतु समर्पित किया गया है I जिसके अंतर्गत सचखण्ड नानक धाम की ओर से निशुल्क मेडिकल कैम्प, नेत्...
"ताश का घर" लघु कथा संग्रह पर चर्चा एवं सम्मान समारोह
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० गुरुग्राम "स्वर लहरी संस्थान" के तत्वावधान में लेखिका सविता स्याल की पुस्तक 'ताश का घर' लघुकथा संग्रह पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह का आयोजन साहित्यकार डॉ नलिनी भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि केरूप में लघुकथाकार मुकेश शर्मा,अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चड्ढा और हरियाणा साहित्य अकादमी की पूर्व महानिदेशक डॉ मुक्ता और मुकेश गंभीर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी । इस समारोह में उपस्थित अनेक साहित्यकारों में व०न०का०मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा अग्रवाल, कलमवीर मंच के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा खामोश ,महिला काव्य मंच की उच्च पदाधिकारी इंदु राज निगम, हिमालय अपडेट की राष्ट्रीय संरक्षक दीपशिखा श्रीवास्तव ,सुशीला यादव, राजेश्वर वशिष्ठ, राजेश प्रभाकर, व०न०का०मंच की सचिव आभा कुलश्रेष्ठ, अनघा जोगलेकर, दिव्या शर्मा, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की उच्चाधिकारी मोनिका शर्मा, निधि अग्रवाल, डॉ कल्पना पांडेय, डॉ मीनाक्षी ,डॉ मनोज तिवारी, म०का०मंच० की जिला प्रभारी शारदा मित्तल, व०न० का०मंच की महासचिव शकुंतला मित्तल, प्रीति मिश्र...