संदेश
मई 3, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
बरेली के महंत नीरज नयन दास अब तक कई टीबी मरीजों को ले चुके हैं गोद
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० लखनऊ। टीबी एक पुरानी और गंभीर बीमारी है I इससे शीघ्र और पूरी तरह स्वस्थ होने के लिए समुचित इलाज के साथ सही देखभाल और सहयोग की बड़ी जरूरत है I इसको समुदाय के सभी वर्गों की तरह धर्म गुरुओं ने भी भलीभांति समझा है और स्वास्थ्य विभाग व टीबी मरीजों की मदद को आगे आये हैं I धर्म गुरुओं की यह पहल सही मायने में रंग लाएगी क्योंकि उनकी बात को ध्यान से सुनने और मानने वालों की तादाद बड़ी है। टीबी के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भी जांच एवं उपचार सेवाओं को मजबूत करने के अलावा प्रमुख हितधारकों और समुदाय को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इससे टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, टीबी से जुड़ी सेवाओं की मांग को बढ़ाने, अलग-अलग समुदायों की जरूरतों को समझने और सबसे अधिक वंचित लोगों तक पहुंचने के साथ ही छिपे हुए मरीजों को खोजने में भी मदद मिलेगी। नेशनल टीबी टास्क फ़ोर्स के वाइस चेयरमैन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का भी कहना है- टीबी केवल डॉक्टर व मरीज़ के बीच का मुद्दा नहीं है, बल्कि इसका सम्बन्ध परिवार, समुदाय व समाज से भी है I इसलि...
संस्कृत विश्वविद्यालयों का उत्कर्ष महोत्सव-2023 तिरुपति में
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - संस्कृत विश्वविद्यालयों की स्थापना दिवस भारतीय काल गणना के अनुसार प्रत्येक वर्ष मनाएगा जिसकी मेजबानी प्रत्येक वर्ष इनमें से अलग अलग विश्वविद्यालय करेगा , ताकि इस उत्सव के आयोजन में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के रुप में घोषित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली,श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली तथा राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय , तिरुपति में शैक्षणिक तथा प्रशासनिक गतिविधियों का मिल कर उत्तरोत्तर सामंजस्य तथा विकास की स्थिति बनीं रहे । इस बार राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति में इसका आयोजन किया जा रहा है । सीएसयू , दिल्ली के कुलपति प्रो वरखेड़ी ने इसके आयोजन की शुभकामना देते कहा है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ सांस्कृतिक महोत्सव ही नहीं आयोजित किया जाता है , बल्कि बौद्धिकोत्सव का भी आयोजन किया जाता है जिसमें इन तीनों विश्वविद्यालय की न केवल अकादमिक मण्डली तथा प्रशासनिक टोली ,अपितु विश्व के लब्धप्रतिष्ठ संस्कृत विद्वानों के साथ साथ भगनी भाषाओं से जुड़े विद्वानों को भी आमंत्रित क...
राजस्थान योग महोत्सव में राज्यपाल ने कहा योग आत्म विकास का सबसे बड़ा माध्यम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि योग कोई थेरेपी भर नहीं है बल्कि आत्म विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। उन्होंने कहा कि मानसिक शांति एवं संतोष के लिए योग सर्वथा उपयोगी है। यौगिक दिनचर्या से जुड़कर जीवन की जटिलताओं को आसानी से हल किया जा सकता है। राज्यपाल श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति, सीकर रोड में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित 'योग महोत्सव- 2023' कार्यक्रम में सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि शास्त्रों में योग को स्वस्थ जीवन की कला और विज्ञान कहा गया है। योग को हमारे यहां शुरू से ही स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के साथ जीवन के एक आदर्श तरीके के रूप में स्वीकार किया गया है। राज्यपाल ने कहा कि योग का अभ्यास यदि नियमित रूप से किया जाए तो तन ही नहीं मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ, सुखी और खुशहाल जीवन के लिए योग से जुड़ी ये गतिविधियां इस मायने में भी उपयोगी हैं कि ये सकारात्मक जीवन को दिशा प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि योग ने कोविड के दौर में लोगों को सकारात्मक रखने में अहम भूमिका निभाई है । राज्यपाल मिश्र ने कहा कि भारत की इस महान परंपरा क...
नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल और मण्डल के बीच हुआ एमओयू साइन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल राजस्थान आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में 'निपुण' (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंग ऑफ निर्माण वर्कर्स) कार्यक्रम के तहत राज्य के 20 हजार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी। इसके लिए दोनों संस्थाओं ने एक महत्त्वपूर्ण एमओयू साइन किया। आवासन मंडल के मुख्यालय 'आवास भवन' में हुए एमओयू के दौरान नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पाटनी, डिप्टी डायरेक्टर नीलाभ गंगवार और आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा, सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, निदेशक कानून लेखराज जाग्रत, मुख्य अभियंता (प्रथम) केसी मीणा, (मुख्यालय) मनोज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। नरेडको के वाइस प्रेसिडेंट अशोक पाटनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए काउंसिल ने राजस्थान आवासन मंडल को नोडल एजेंसी बनाया है। मंडल के सहयोग से पहले चरण में मंडल के अधीन प्रदेश भर में चल रही 150 से अधिक परियोजनाओं से जुड़े हजारों श्रमिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा...