संदेश

जुलाई 15, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली प्रदेश के अखिल भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड अध्यक्ष ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली संभागीय आयुक्त) से मुलाकात की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश के ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मेहदी मीजीद और किबला हसन अली गुजराती ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के संभागीय आयुक्त के.आर. मीना से मुलाकात की और सबसे पहले उनके काम की सराहना की और मांग की कि वह दिल्ली के 11 डी.एम. को अल्पसंख्यकों की समस्याओं को समान रूप से सुनने का आदेश दें ओर माजिद साहब ने सब से पहले तो उनके समुदाय के कुछ लोगों को जो नौकरीया दी थी  उन का शुक्रिया कहते हुवे धन्यवाद कहा । फिर माजिद मेहदी ने हमने मांग की कि हमारे भाइयों को खाली जगहों पर नौकरी दी जाए, इसके जवाब में उन्होंने हँसते हुवे कहा कि हम आपके और आपकि कॉम के लोगो के लिए रिक्त स्थानों को भरने के लिए निश्चित रूप से याद रखेंगे। मौलाना राजानी और माजिद मेहदी के अलावा शिया समुदाय के अन्य लोग भी थे जिन्होंने अपनी-अपनी समस्याएं पेश कीं और बहुत धीरे और हंसते हुए कमिश्नर साहेब ने कहा कि हम दिल्ली प्रदेश के अपने ग्यारह डी.एम. को शिकायतों को सुनने और कार्रवाई करने का आदेश देंगे। अंत में पूरे प्रतिनिधिमंडल ने कमिश्नर साहेब का आभार व्यक्त किया

भारत के ओलंपिक आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा  ०  मुंबई , : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने भारत में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए एक दीर्घकालिक साझेदारी की घोषणा की है। रिलायंस फाउंडेशन और एएफआई की भागीदारी वर्षों पुरानी है। रिलायंस के प्रमुख प्रायोजक बनने के साथ ही दोनों संगठनों के बीच साझेदारी और गहरी होगी।  साझेदारी का उद्देश्य देश भर से भारतीय एथलीटों की खोज, पोषण और विकास करना और उन्हें विश्वस्तरीय सुविधाएं, कोचिंग और खेल विज्ञान और चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन ईको-सिस्टम का लाभ उठा जाएगा। इसमें उड़ीसा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई-परफॉर्मेंस सेंटर और सर सहित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल शामिल हैं। संगठन के दृष्टिकोण के अनुरूप, इस साझेदारी में महिला एथलीटों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसका उद्देश्य लैंगिक विभाजन को पाटना और महिला एथलीटों के सपनों को साकार करना है। प्रमुख राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण शिविरों में, एएफआई के प्रमुख प्रायोजक के रूप में, रिलायंस ब्रांड राष्ट्रीय टीम की जर्सी और प्रशिक्षण किट पर

उषा केबल ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी उषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड  उषा  केबल ने किसानों की समस्याओं को ध्यान मे रखते हुए कम्पनी ने एग्रीकल्चर वॉटरप्रूफ हीट प्रोजेक्ट एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को भारतीय बाजार में उतारा है।  उषा  केबल इंडस्ट्रीज कम्पनी के निदेशक अमन गुप्ता ने कहा कि हमारी कम्पनी ने किसानो के लिए एक्स.एल.पी.ई सबमरसेबल केबल को खास तरह से डिजाइन किया गया है  इस केबल के माध्यम से अधिक लोड होने पर मोटर जलने की समास्या को खतम किया जा सकता है। यह केबल मोटर पर अधिक लोड होने पर केबल फ्यूज की तरह उड़ जायेगा और मोटर जलने से बच जायेगी। उन्होंने कहा कि कुछलोग मिलते जुलते नामों से घटिया प्रोडक्ट बेच रहे हैं इससे ग्रांहको को सावधान रहने की जरूरत है और अच्छी क्वालिटी के केबल जॉंच परख कर ही खरीदें।

सूर्या रोशनी लेकर आया है मिक्‍सर ग्राइंडर्स की बेहतरीन रेंज

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : भारत के किचन में सुरक्षा और विश्‍वसनीयता सम्‍बंधी बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिये, भारत की प्रमुख फास्‍ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स (एफएमईजी) कंपनी सूर्या रोशनी ने हाल ही में मिक्‍सर ग्राइंडर्स की एक सीरीज पेश की है। इस सीरीज के मिक्‍सर ग्राइंडर्स मजबूत, ज्‍यादा सुरक्षित एवं उच्‍च प्रदर्शन वाले हैं। यह सीरीज आधुनिक घरों के अनुकूल है और इसमें 500 तथा 750 वाट की पावर मोटर आती हैं, जो ग्राइंडिंग की ज्‍यादा क्षमता के साथ भारतीय पाककला के लिये उपयुक्‍त हैं। इस सीरीज में 3 मिक्‍सर ग्राइंडर्स हैं- पावर मैक्‍स (750वाट), ब्लिस मिक्‍सर ग्राइंडर (500वाट) और गैलेक्‍सी-आई (750वाट)। 2000 रुपये की कीमत के साथ ये सभी उत्‍पाद पूरी तरह पैसा वसूल हैं और सूर्या रोशनी की मशहूर पैसा वसूल पेशकशों के पूरक बनेंगे। साल दर साल टिकाऊपन के लिये खासतौर से डिजाइन की गई मिक्‍सरों की यह नई श्रृंखला सूर्या रोशनी की आर एंड डी टीम ने स्‍थानीय आधार पर विकसित की है। इसे आधुनिक और दुनियादारी को समझने वाले ग्राहकों के लिये ही बनाया गया है। इसमें उन्‍नत कार्यात्‍मकता और खूबसूरती का अनोखा संयोजन है