संदेश

नवंबर 9, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संस्कृत भाषा के प्रचार,प्रसार तथा प्रोत्साहन हेतु ऑनलाइन आवेदन आरंभ

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली ।   संस्कृत भाषा के प्रचार,प्रसार तथा प्रोत्साहन हेतु  ऑनलाइन  आवेदन भरने की अनेक योजनाओं की शुरुआत करते हुए कहा कि इसके अन्तर्गत संस्कृत की पारंपरिक तथा आधुनिक पढ़ाई तथा इन से जुड़ी गतिविधियां, पुस्तक थोक क्रय और दुर्लभ संस्कृत प्रकाशन , मेधावी छात्रवृति, लब्धप्रतिष्ठ विद्वानों के लिए शास्त्र चूड़ामणि , संस्कृत के शोधोन्मुखी अष्टादशी परियोजना और पारंपरिक संस्कृत छात्र छात्राओं के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण तथा अभाव ग्रस्त संस्कृत विद्वानों के लिए सम्मान राशि जैसे 08 परियोजनाओं को पूरी तरह से  ऑनलाइन  भरने की पहली बार इसलिए शुरुआत की गयी है , ताकि इसका समुचित लाभ संस्कृत अनुरागियों के अन्त्योदय समाज तक समय पर तथा पूरी पारदर्शिता के साथ शीघ्रता से पहुंच सके ।साथ ही साथ संस्कृत के सबका साथ सबका विकास की भावना को चरितार्थ किया जा सके ।लेकिन प्रो वरखेड़ी ने यह भी कहा कि सीएसयू जो भारत सरकार के संस्कृत उन्नयन के लिए मात्र नोडल निकाय है जो भारत सरकार के निर्देशन में संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिनिधि के रूप में काम करती है । ले...

सोनपुर मेले को ऐतिहासिक बनाने वाले बरबट्टा निवासी चार दशकों बाद दोहराया गया इतिहास

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार = सोनपुर।2 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष सोनपुर मेले का आयोजन हुआ, पहली बार सोनपुर मेले के मुख्य मंच पर सारण से जुड़े मंत्री विधायकों की भरमार रही। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गृह जिला गोपालगंज थे जबकि विशिष्ट अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह सारण से सटे सिताब दियारा के मूल निवासी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण जिले के प्रभारी मंत्री सह विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा की गई । जबकि मंचासीन कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय छपरा के मरहौरा से विधायक  तथा श्रम मंत्री सुरेंद्र नाम गरखा से। डुमरी निवासी राजद विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह थे ।  सोनपुर मेले के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की जिम्मेवारी जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह को मिलने से सोनपुर क्षेत्र के युवाओं में हर्ष व्याप्त था इस कारण से पूरे मेला परिसर में सबसे ज्यादा बैनर पोस्टर उनके ही नजर आ रहे थे सोनपुर इलाके में प्रवेश द्वार पर जगह-जगह उनके समर्थकों के द्वारा तोरण द्वार बनाया गया था। सोनपुर मेले के इतिहास में बाबू लग...

पुस्तक "पानी जैसा देस" का हुआ लोकार्पण

चित्र
०  संत कुमार गोस्वामी ०  पटना : भारतीय नृत्य कला मंदिर के सांस्कृतिक परिसर में आयोजित किताब उत्सव में प्रसिद्ध मनोचिकित्सक एवं कवि एवं मनोवेद पत्रिका के संपादक डॉ विनय कुमार की पुस्तक "पानी जैसा देस" का लोकार्पण हुआ। पुस्तक का लोकार्पण कवि आलोक धन्वा, अरुण कमल, प्रेमकुमार मणि, प्रोफेसर तरुण कुमार एवं डॉ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर प्रोफ़ेसर तरुण कुमार ने डॉ विनय कुमार की कविताएं बेहद संवेदनशील है। सारी कविताएं समय से संवाद करती हुई प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा की विनय कुमार समकालीन कविता के बेहतरीन कवि हैं।  प्रेम कुमार मणि ने कहा कि - पानी जैसा देश कविता संग्रह में कई कविताओं ने मुझे निःशब्द कर दिया। प्रकृति की चिंता में लिखी गई हैं ये कविताएं! पानी खत्म हो रहा है , मिट्टी प्रदूषित हो रही हैं। हवा विषैली हो रही है। इन सबके बिना आखिर कौन सी दुनिया रची जा रही है । ऐसे समय में बेहद महत्वपूर्ण हैं ये कविताएं!  इस अवसर पर अरुण कमलने कहा कि पानी पर इससे बेहतरीन कविताएं मैंने नहीं पढ़ी। ये कविता की बड़ी आंख है । इन कविताओं की खासियत है इनकी तरलता । ये कव...

किरण नेगी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशव्यापी आक्रोश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली.किरण नेगी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर देशव्यापी आक्रोश.लोअर और हाई कोर्ट के फैसले के उलट - सुप्रीम कोर्ट का फैसला हतप्रद करने वाला है..! सम्पूर्ण भारतवर्ष में इस फैसले को लेकर मंथन का दौर चल रहा है, की आखिर जो निचली अदालतों ने देखा - वह माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों को क्यों नही दिखाई दिया, जो इस तरह फाँसी पाए तीनों दरिंदगो को कोर्ट ने इस तरह संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया... इन सभी बातों को लेकर उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित संस्था गढ़वाल हितैषणी के तत्वावधान में गढ़वाल भवन में समाज की एक आपात बैठक आहूत की गई जिससे सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर समाज के बीच मंथन कर किसी निष्कर्ष पर पहुँचा जाए...! गढ़वाल हितैषणी के अध्यक्ष अजय बिष्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले को उपस्थित जनसमूह के सामने रखा तथा उस पर सभी सदस्यों को उसके कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर विचार रखने के लिये आमंत्रित किया..!चर्चा की शुरुआत वरिष्ठ सदस्य जगदीश ममगई द्वारा की गई जिन्होंने समाज में जनजागरण की वकालत की, फैसले के न्यायिक / सामाजिक सहित सभी पहलुओं पर प्रकाश डाला, उनके पश्चात किरण नेगी के केस को...

पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने अपने वार्ड मे किये गए कार्यों का दिया लेखा जोखा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - दिल्ली मे एम सी डी चुनाव की सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. 7 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी राजनितिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है. वहीं टिकट की चाह मे नेता जी लोग अपने अपने पार्टी दफ्तर या बड़े नेताओं के यहां चक्कर लगा रहे हैँ. वहीं कई नेताओं का अपनी पार्टि छोड़ एक दूसरे पार्टियों मे जाने का सिलसिला भी जारी है वहीं कई पार्टियां अपने पुराने कार्यकर्त्ता जिन्हे कभी पार्टी से किसी कारण वश निष्कासित कर दिया था उन्हें फिर से वापस लेने का सिलसिला भी जारी है, ताकि पार्टी और मजबूत हो सके और एम सी डी चुनाव मे उनके पार्टी की जीत सुनिश्चित हो सके. वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैँ  जो ना तो पार्टी ऑफिस और ना हीं किसी बड़े नेता के यहां जा रहे हैँ और अपने पिछले कार्यकाल मे किये गए कार्यों की उपलब्धि गिनवा रहे हैँ. ऐसे ही एक नेता हैँ वसंतकुंज से पूर्व पार्षद मनोज महलावत. उन्होंने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को अपने पिछले पांच सालों मे उनके द्वारा अपने वार्ड मे किये गए कार्यों को गिनवाया और कोरोना काल मे उन्होंने ...

सिनेबस्टर मैगज़ीन द्वारा दीवाली मिलन समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई : सिनेबस्टर मैगज़ीन के रॉनी रॉड्रिग्स व्दारा मीडिया और फिल्म कलाकारों के लिए‌ भव्य दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था। इसमें फिल्म संगीतकार दिलीप सेन, फिल्म कलाकार आरती नागपाल, नायरा बनर्जी, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, सुजॉय मुखर्जी, लीना कपूर और ज्योती सक्सेना सहित कई और सेलेब्रिटी गेस्ट तथा प्रमुख फिल्मी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। दीपावली के इस शुभ अवसर पर सिनेबस्टर मैगज़ीन के मालिक रॉनी रॉड्रिग्स ने मुम्बई में अपने ऑफिस में एक शानदार दीवाली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह मे उपस्थित सभी सेलेब्रिटी अतिथियों ने रॉनी रॉड्रिग्स को दीवाली की शुभकामनाएं दीं और रॉनी रॉड्रिग्स ने आए तमाम मेहमान और मीडिया कर्मियों को अपनेपन से अनोखा उपहार से सम्मानित किया। इस सेलेब्रेशन के अवसर पर अभिनेत्री आरती नागपाल ने कहा कि रॉनी जी ने, इस कार्यक्रम का आयोजन कर बहुत ही बढ़िया काम किया है। वह सभी को एक नजर से देखते हैं, चाहे वह उनके स्टाफ हों, या मीडिया वाले हों, या उनके मेहमान हों। उनका यही पैशन और उनकी दरियादिली उन्हें एक अलग और बड़ी हस्ती बनाती है।  इस दिवाली फंक्शन में कलर...

रमेश नैय्यर का जाना पत्रकारिता और समाज के लिए बहुत बड़ी हानि है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रायपुर । वरिष्ठ पत्रकार स्व. रमेश नैय्यर की याद में पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफ़ेसर डॉ संजय द्विवेदी उपस्थित रहें उन्होंने स्व. रमेश नैय्यर के व्यक्तित्व एवं पत्रकारिता पर अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि अगर एक वाक्य में कहा जाये तो नैय्यर जी छत्तीसगढ़ में रहने वाले ग्लोबल सिटीजन थे। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता करते हुए अपनी पत्रकारिता को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाई थी। जिस प्रतिष्ठा को छ्त्तीसगढ़ के अन्य पत्रकारों ने दिल्ली में जाकर अर्जित किया उस प्रतिष्ठा को नैय्यर जी ने रायपुर में रहकर अर्जित किया।  उनकी पत्रकारिता ने सभी विचारधाराओं के लिए अपने द्वार खोलकर रखे। उनकी पत्रकारिता जड़ों वह मूल्यों से जुड़े हुए पत्रकारों की थी। रमेश का व्यक्तित्व ऐसा था जो सबको अपने साथ लेकर चलता था। वह छत्तीसगढ़ के पुरोधा पत्रकारों में से थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन पत्रकारिता को समर्पित रखा। एक संदर्भ ग्रंथ जैसे व्यक्तित्व का हम सबके बीच से चले जाना...

मुंबई उपचुनाव में MEP का शानदार प्रदर्शन : दिल्ली MCD चुनाव में उम्मीदवार उतारने का फैसला

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली - अँधेरी उपचुनाव में फरहाना सिराज सैयद के शानदार प्रदर्शन के बाद अखिल भारतीय महिला एम्पावरमेंट पार्टी ने मुंबई के अंधेरी उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद दिल्ली में अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। यह फैसला पार्टी सुप्रीमो आलिमा डॉ. नोहेरा शेख के लगातार आग्रह पर लिया गया है. उत्तर प्रदेश की महिला एम्पावरमेंट पार्टी की अध्यक्ष मुतीउर्रहमान अजीज की ओर से साफ किया गया है कि दिसंबर 2022 में दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में कुछ कंडीडेट जिन्होंने सामाजिक और कल्याण के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है सुप्रीमो उलेमा डॉ. नोहेरा शेख ने एमसीडी चुनाव में महिला अधिकारिता पार्टी को मैदान में उतारने का अनुरोध किया। मुंबई के अंधेरी इलाके में प्रदेश अध्यक्ष सुनीता थापसंद्रिया के नेतृत्व में अखिल भारतीय महिला एम्पावरमेंट पार्टी ने अंधेरी इलाके में फरहाना सिराज सैयद के रूप में अपना प्रतिनिधि उतारा था . जब परिणाम घोषित हुआ तो चौंकाने वाली बात सामने आई कि कुछ ही समय में अखिल भारतीय महिला एम्पावरमेंट पार्टी की उम्मीदवार फरहाना सिराज सैयद क...

राजस्थान में 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राहुल गाँधी के नेतृत्व में "भारत जोड़ो यात्रा" हजारों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । कांग्रेस पार्टी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में लाखों लोग शामिल होकर समर्थन प्रदान कर रहे है। राजस्थान प्रदेश में 3 से 6 दिसम्बर के मध्य राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश अनुमानित है। राजस्थान प्रदेश में यात्रा मार्ग तैयार किया जा रहा है तथा एक-दो दिन में यात्रा मार्ग जारी किया जाएगा। उक्त विचार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। डोटासरा ने कहा कि देश की जनता पिछले 8 वर्ष से मोदी सरकार के कुशासन को भुगत रही है तथा आज देश में हालात इस प्रकार है कि भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है, देश में डर का माहौल है, महँगाई एवं बेरोजगारी चरम स्तर पर है तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्षी नेताओं की आवाज दबाने हेतु किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की त्रस्त आमजनता की समस्याओं को साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जन समस्याओं के समाधान के लिए केन्द्र पर दबाव बनाने हेतु 3500 किल...

भारत तिब्बत मैत्री संघ के साथ तिब्बत आजादी समर्थक मित्रों की बैठक

चित्र
० आशा पटेल ०  रीवा । भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार ने रीवा प्रवास के दौरान स्थानीय विभिन्न जन संगठनों , तिब्बत समर्थक समूहों की एक बैठक को संबोधित करते हुए तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के सवाल पर विशेष बल दिया । डॉ आनंद ने कहा कि दुनिया में जहां आज अधिकांश देश आजाद हैं , वहां आजादी के दौर में तिब्बत का गुलाम बना लिया जाना दुनिया के आजादी के पक्षधरों के लिए बड़ी चुनौती का विषय है।  उन्होंने तिब्बत मुक्ति साधना के काम को गतिशील बनाने की अपील की । इस अवसर पर भारत तिब्बत मैत्री संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय खरे , समाजसेवी श्रवण प्रसाद नामदेव , पूर्णानंद तिवारी , सेवानिवृत्त संभागीय खेल अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह परिहार , इंजीनियर सतीश दुबे , डॉ महेश , डॉ प्रकाश तिवारी , डॉक्टर शैलेंद्र कुमार सोनी , साहित्यकार मन संतोष क्रांतिवेश , दीपक गुप्ता एडवोकेट , सतीश कुशवाहा एडवोकेटआदि की सक्रिय भागीदारी रही । जय स्तंभ बचाओ अभियान के समर्थन में डॉ आनंद कुमार ने ऐतिहासिक जय स्तंभ पहुंचकर शाम 4:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ अमर शहीदों , स्वतंत्रता सेनानियो...

जयपुर कुर्ती ने निवेशकों से जुटाई 18.96 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर नंदनी क्रिएशन लिमिटेड (एनसीएल), जयपुर स्थित महिला भारतीय परिधान श्रेणी में अग्रणी ब्रांड ने 04 नवंबर, 2022 को छैम् की घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 18.96 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। अधिमान्य आवंटन के माध्यम से 29 एचएनआई निवेशकों को 14 लाख इक्विटी शेयर और 10 लाख वारंट जारी किये। अनुज मंूदडा नंदनी क्रिएशन लिमिटेड द्वारा स्थापित तीन ब्रांड “जयपुर कुर्ती”, अमाइवा-बाय जयपुर कुर्ती” और देसी फ्यूजन के मालिक हैं। कंपनी कुर्तियां, सूट सेट, पैंट, प्लाज़ो, फ़्यूज़न वियर, लाउंज वियर, प्लस साइज़ गारमेंट्स आदि के उत्पाद पोर्टफोलियो के साथ महिलाओं के लिए समकालीन भारतीय परिधानों के डिजाइन, निर्माण और खुदरा बिक्री में लगी हुई है।  यह अपनी वेबसाइट ूूूण्रंपचनतानतजपण्बवउ के माध्यम से अपने उत्पाद बेचती है। राजस्थान और पंजाब राज्य में मौजूद 7 एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट ( म्ठव्ष्े) और अन्य प्रमुख ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे डलदजतंए ।रपवए छलांए ।उं्रवदए ज्ंजं ब्सपुए थ्सपचांतज आदि के माध्यम से।कंपनी ने अपनी यात्रा वर्ष 2012 में शुरू की थी जब ई कॉमर्स बहुत ह...

भारत को जानें' कार्यक्रम के तहत 14 देशों से आए युवाओं ने राज्यपाल से की भेंट

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र से राजभवन में 'भारत को जानें' कार्यक्रम के तहत 14 देशों से आए विदेशों में रह रहे भारतीय युवा प्रतिभागियों ने मुलाकात की। इन प्रतिभागियों में ऑस्ट्रेलिया, फिजी, गुयाना, इजराइल, मलेशिया, मॉरीशस, म्यामांर, न्यूजीलैण्ड, पुर्तगाल, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो देशों में रह रहे भारतीय मूल के प्रतिनिधि युवा सम्मिलित थे। राज्यपाल मिश्र ने राजस्थान में इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय मूल के विदेश में रह रहे युवाओं के लिए भारत भ्रमण का यह कार्यक्रम विचारों, आकांक्षाओं और अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अच्छा अवसर है। उन्होंंने विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने अपने देशों में 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भारतीय संस्कृति का प्रसार करें। उन्होंने कहा कि 'नो इण्डिया' कार्यक्रम भारत की कला, विरासत और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं से युवाओं को अवगत कराने के उद्देश्य से ही भारत सरकार ने प्रारम्भ किया है। इस अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने विदेशों में रह रहे भारतीय ...

राजस्थान अस्पताल ने मनाया अन्तरराष्ट्रीय रेडियॉलॉजी दिवस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान अस्पताल (RHL) मे  अन्तरराष्ट्रीय रेडियॉलॉजी दिवस, पर अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस एस अग्रवाल, प्रेसिडेंट डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ सर्वेश अग्रवाल, डॉ विजय सारस्वत, डॉ शीतू सिंह, एवं रेडियॉलॉजी के विशेषज्ञ डॉ आर एम बटवारा, डॉ रघुनाथ ए नागवेकर, डॉ मनीष राजपूत, डॉ प्रेरणा सिंह, डॉ अपार माथुर व डॉ मनीष चोमल ने जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सभी विभागों के डॉक्टर्स, रेडियोग्राफर, नर्सींग कर्मी एवं ट्रेनी उपस्थित थे। विभागाध्यक्ष डॉ बटवारा ने बताया की 1895 मे आज ही के दिन सर विल्हेम कौनराड रोंटजेन ने एक्स रे की खोज की। आज हेल्थकेयर डायग्नोसिस मे एक्स रे, मेमोग्राफी एवं सीटी सबसे एक्यूरेट, विश्वसनीय और सुरक्षित टूल है, बशर्ते की इनके उपयोग तथा पालनीय मानकों मे कोई भी कोताही नहीं बरती जाए। डॉ एस एस अग्रवाल चेयरमैन ने बताया की अस्पताल मे अब कैंसर चिकित्सा के सभी आयामों युक्त आरएचएल रीनोवा कैंसर सेंटर भी संचालित हो चुका है। इन्हीं दिनों सेंटर के रेडिएशन ओन्कोलॉजी विभाग ने पहला सफल रेडियोथेरेपी प्रोसीजर भी किया है। उन्होंने बताया की इसके साथ ही अब अंडर ...