संदेश

अगस्त 12, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

1,000 मगरमच्छों को चेन्नई से गुजरात किया जा सकेगा स्थानांतरित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : मद्रास उच्च न्यायालय ने मद्रास क्रोकोडाइल बैंक ट्रस्ट (MCBT) से लगभग 1,000 मगरमच्छों को गुजरात में ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (GZRRC) में स्थानांतरित करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका (PIL) याचिका को खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश मुनीश्वर नाथ भंडारी और न्यायमूर्ति एन माला ने जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि जब विशेषज्ञ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समर्थित ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर (GZRRC) में उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट हैं, तो अदालत इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करना चाहेगी। याचिकाकर्ता ने विशेषज्ञों की राय के विरोध में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए। मामले में अपना का पक्ष रखते हुए एमसीबीटी ने अदालत के समक्ष स्वीकार किया कि चेन्नई के पास स्थित सुविधा में मगरमच्छों की बढ़ती संख्या की देखभाल करने को उसके पास वित्तीय साधन नहीं हैं। जबकि व्यक्तिगत निरीक्षण के बाद गुजरात स्थित जीजेडआरआरसी में उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं को प्रमाणित किया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा समर्थित ग्रीन्स जूलॉ...

एमआई केप टाउन के पहले 5 खिलाड़ियों में रबाडा और राशिद खान शामिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : एमआई केप टाउन ने आज क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग के पहले संस्करण के लिए 5 खिलाड़ियों को अनुबंधित करने की घोषणा की। 'एमआई केप टाउन' में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी कगिसो रबाडा और एक अनकैप्ड खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस शामिल होंगे। इसके अलावा अफगानिस्तान से राशिद खान और इंग्लैंड से सैम कर्रान और लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया गया है। यानी 3 विदेशी खिलाड़ियों सहित कुल 5 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, "हमने "एमआई केप टाउन" का आगाज़ कर दिया है, इस शुरूआत से हम उत्साहित हैं। डायरेक्ट प्लेयर साइनिंग के साथ, हमने MI फिलॉसफी के निर्माण की दिशा में पहला कदम उठाया है - एक मजबूत कोर जिसके इर्द-गिर्द टीम की योजना बनाई जाएगी। मुझे #OneFamily में राशिद, रबाडा, लियाम, सैम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। डेवाल्ड भी हमारे साथ होंगे। मुझे यकीन है कि एमआई केपटाउन, अन्य दो टीमों की तरह निडर क्रिकेट खेलेगा। ” अनुबंधित किए गए खिलाड़ी वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और अनकैप्ड डेवाल्ड ब्रेविस 2022...

मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने भारतीय भारोतोलक मीराबाई चानू का 143 बटालियन में किया अभिनंदन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  संदीप दत्ता, महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर, रजनी दत्ता, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर कावा अध्यक्षा, डी0के0 ़ित्रपाठी, उप महानिरीक्षक(प्रषासन), मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर,  एल0 लाॅउजाम, कमांर्डेट, 143 बटालियन, सभी राजपत्रित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने विख्यात भारतीय भारोतोलक मीराबाई जानू का 143 बटालियन में किया जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। इन्होंने हाल ही में काॅमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है ।  संदीप दत्ता महानिरीक्षक, मणिपुुर व नागालैंड सैक्टर ने साॅल देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं। श्रीमती रजनी दत्ता, मणिपुर एवं नागालैण्ड कावा अध्यक्षा ने पुश्प गुछ देकर एस0 मीराबाई चानू का स्वागत किया और काॅमनवैल्थ गैम में स्वर्ण पदक जितने पर बहुत-बहुत बधाई एवं षुभकामनाएं दीं।  एस0 मीराबाई चानू ने 143 बटालियन द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा अभियान में सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के साथ तिरंगा झण्डा लहरा कर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ क...

वकालत के क्षेत्र में आने वाले नौनिहालों के लिए वकालत के गुरु मंत्र बताए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, भारत अपनी आजादी की 75 वें बर्षगाठ की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल कार्यकाल में न्याय सबके लिए सिद्धांत पर आधारित हमारी सरकार बड़ी ही तेजी के साथ कार्य कर रही है,हमारा मानना है कि न्याय आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में पूरी तरह से पहुंचे उक्त विचार भारत सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने स्वराज मेरा अधिकार के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि व्यक्त किए!इस अवसर पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने न्यायिक अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण एवं उनकी पदोन्नति में पारदर्शिता पर अपने संबोधन में बल दिया!कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने सदन में पारित होने वाले स्पेशल मैरिज बिल के संशोधन पर अपने विचार रखे! कार्यक्रम में स्वराज मेरा अधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक सुप्रीम कोर्ट के प्रतिष्ठित कानून विद डॉ. ए पी सिंह ने अपने बेबाक संबोधन के दौरान कानून की खामियों को एक सिरे से गिनाया एवं भारत स...

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद जगतपति कुमार की पुण्यतिथि पर ज़िले में आयोजित कार्यक्रम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अमर योद्धा जगतपति कुमार के शहादत दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और उन्हें विनम्र भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके पैतृक गांव ओबरा प्रखंड के खरांटी स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई। औरंगाबाद में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस व जिला कायस्थ महासभा ने शहीद जगतपति को श्रद्धापूर्वक याद किया। इस मौके पर ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कमल किशोर ने कहा कि शहीद जगतपति कुमार को देश के लिए दिए गए इस बलिदान की खातिर जब तक यह धरा रहेगी, तब तक याद किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से यह मांग की कि स्कूली पाठ्यक्रम में जगतपति कुमार की जीवनी को शामिल किया जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके आत्मोत्सर्ग को याद कर सके। इतना ही नहीं, उन्होंने यह मांग भी रखी कि दाउदनगर के भखरुआ मोड़ का नामकरण शहीद जगतपति कुमार मोड़ के रूप में किया जाए। श्री किशोर की इस मांग का अन्य वक्ताओं ने भी पुरज़ोर समर्थन किया। श्री किशोर ने लोगों को अवगत कराया कि जिला मुख्यालय स्थित रमेश चौक के निकट जगतपति पार्क में शहीद जगतपति की आ...

पश्चिमी दिल्ली डाबड़ी कर्बला में मुहर्रम के दर्जनों ताज़िया

चित्र
० इरफान राही ० नयी दिल्ली- पश्चिमी दिल्ली की कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन,डाबड़ी द्वार कर्बला की जगह पर मोहर्रम के अवसर पर इमाम हसन हुसैन के शहीदी दिवस पर कोरोना महामारी के दो वर्ष पश्चात इस वर्ष हजारों अकीदत मंद श्रद्धालुओं ने शिरकत की और आस-पास के क्षेत्रों से दर्जनों ताजिए कर्बला पहुँचे जिन्हें परम्परागत तरीके से कर्बला शरीफ़ में सुपुर्दे-ए-खाक किया गया। कब्रिस्तान वेलफेयर एसोसिएशन,डाबड़ी की ज़ानिब से आवाम की सहूलियत के अनुसार सभी पुख़्ता इन्तेज़ाम किए साथ ही प्रशासन ने भी अपना पूर्ण से अपना योगदान दिया। एसोसिएशन द्वारा मंच सजाया गया जिसमें शासन, प्रशासन के आला अफसरों को हजरत इमाम हसन हुसैन (रजि अल्लाह तआला अन्हू) की शहादत दिवस पर अक़ीदत के साथ श्रद्धांजलि देने हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डी०सी०पी० एम० हर्षवर्धन SHO डाबड़ी सतीश चंद्र , SHO, बिंदापुर, SHO सागरपुर, ACP ट्रेफिक, बिट ऑफिसर विजय इन्क्लेव सहित दिल्ली पुलिस द्वारा मोहर्रम और ताजियों के कार्यक्रम का इंतजाम देखने वाले कमांडेंट ऑफिसर असलम खान, पश्चिमी दिल्ली के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा द्वारका विधा...