India Gate राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
० संवाददाता द्वारा ० ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन 4 बजे से होगा। संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक नयी दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी स्थित कर्तव्य पथ और इंडिया गेट लॉन पर 12 और 13 नवंबर, 2022 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ चित्रकारी कार्यक्रम संध्या 4 बजे से आयोजित होंगे, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। आज जब देश अपनी स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के इसी कड़ी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा, रक्तदान, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर निरंतर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रस्तुति दिल्ली के स्थानीय रंगमंच ‘स्टेप्स फॉर चेंज’ द्वारा दी जाएगी, जिसमें दर्शकों को ऑनलाइन धोखा-ध...