संदेश

नवंबर 12, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

India Gate राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन 4 बजे से होगा। संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा ‘साइबर सुरक्षा’ विषय पर नुक्कड़ नाटक नयी दिल्ली - राष्ट्रीय राजधानी स्थित कर्तव्‍य पथ और इंडिया गेट लॉन पर 12 और 13 नवंबर, 2022 को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत नाटक अकादमी द्वारा बैंड परफॉर्मेंस और ललित कला अकादमी द्वारा चित्रकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ चित्रकारी कार्यक्रम संध्या 4 बजे से आयोजित होंगे, तो वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संध्या 6 बजे से होगा। आज जब देश अपनी स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ के इसी कड़ी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा साइबर सुरक्षा, रक्तदान, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे कई सामाजिक मुद्दों को लेकर निरंतर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  यह प्रस्तुति दिल्ली के स्थानीय रंगमंच ‘स्टेप्स फॉर चेंज’ द्वारा दी जाएगी, जिसमें दर्शकों को ऑनलाइन धोखा-धड़ी, सुरक्षा उपाय,

गुवाहाटी से शुरू होगा ‘जिफ इंडियन पैनोरमा” का सबसे बड़ा फिल्मी प्रमोशन

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर।  जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ ने इस “जिफ इंडियन पैनोरमा” अभियान को ‘टॉच कैम्पेन’ नाम दिया है। इस अभियान में पूरे देश के लगभग एक हज़ार निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्रियां और फिल्म प्रोफेशनल्स शामिल होंगे। अभियान की शुरूआत 15 नवम्बर को गुवाहाटी से की जाएगी। टॉर्च कैम्पेन की लांचिंग वहां के विवांता ताज होटल में की जाएगी। इस मौके पर आसाम के फिल्म निर्माता निर्देशकों मौजूद रहेंगे लांचिंग समारोह की मुख्य अतिथि आसाम के मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और प्रख्यात फिल्म मेकर रिन्की भुयान सरमा होंगी तथा गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस कमिश्नर पार्था सारथी महन्ता विशिष्ट अतिथि होंगे। पार्थासारथी स्वयं भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर हैं। जनवरी माह में 6 से 10 तारीख तक होने वाला पन्द्रहवां जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल ‘जिफ’ इस बार कई मायनों में खास होगा। फैस्टिवल के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि जिफ इस बार “जिफ इंडियन पैनोरमा” की 12 फुल लैंथ विभिन्न भारतीय भाषाई फिल्मों की लांचिंग करने जा रहा है। इंडियन सिनेमा के इतिहास में ये पहला मौका है जब देश में

सुविख्यात समालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उन्होंने विचारों में जो जीवन जिया, जीवन में भी वही जिया। जो व्यक्ति नैतिकता को चुनता है वो ऋषि बन जाता है। उनके निधन से हिंदी को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करना मुश्किल है, उनके जाने के बाद हिंदी आलोचना अनाथ हो गयी है।शिखर बनने की चाह और पुरस्कार की चाह उन्होंने कभी नही पाली, वे हिन्दी के एक विलक्षण व्यक्ति थे। यह कहना था साहित्य अकादेमी में उपस्थित तमाम साहित्यकारों का जो सुविख्यात समालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा में उन्हें याद करने मौजूद थे। स्मृति सभा में प्रमुख साहित्यकारों के अलावा उनके सहकर्मी, विद्यार्थी, प्रकाशक और परिवारजन भी मौजूद थे। संचालन संजीव कुमार ने किया। हिंदी आलोचना के शिखर पुरुष मैनेजर पांडेय की स्मृति सभा का आयोजन राजकमल प्रकाशन द्वारा साहित्य अकादेमी के रविन्द्र भवन मे किया गया। गौरतलब है कि हिंदी के मूर्धन्य साहित्यालोचक डॉ. मैनेजर पांडेय का निधन 6 नवम्बर 2022 को दिल्ली में हुआ था।  साहित्यकार अनामिका ने मैनेजर पांडेय को याद करते हुए कहा, “उन्होंने जो विचारों में जिया वह जीवन में भी जिया। वे चारों तरफ देखते थे। बाकी भाषाओं में क

द्वारका पॉकेट 8 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया

चित्र
० इरफ़ान राही ०   नई दिल्ली- डीडीए पॉकेट नंबर 8 नसीरपुर द्वारका में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न स्वतंत्रता सेनानी‌ मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया , यह आयोजन सीरत एजुकेशनल एंड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा द्वारा किया गया , कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली के शिक्षाविद तथा विद्वान मौलाना यहया अरसलानी ने की तथा संचालन एवं संयोजन कवि पत्रकार इरफान राही सैदपुरी सैफ़ी ने किया। इस अवसर पर मौलाना यहया अरसलानी ने देश के भारत रत्न स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद पत्रकार लेखक तथा वरिष्ठ विद्वान मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जीवनी पर रोशनी डाली और उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम जानकारी दी उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को मौलाना अब्दुल कलाम आज़ाद द्वारा लिखित पुस्तक इंडिया विंन्स फ्रीडम को अवश्य पढ़ना चाहिए ।मुख्य वक्ताओं में मौलाना जमील कासमी ने बताया कि किस प्रकार अंग्रेज मौलाना आज़ाद की काबिलियत और उनके आंदोलन से अंग्रेज ख़ौफ़ज़दा रहते थे, द्वारका विधानसभा के समाजसेवी साहब राज सिंह ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद महात्मा गांधी जी तथा जवाहरल