स्वेटर पाकर खिल उठे स्कूली बच्चों के चेहरे-कपड़ा बैंक
० संवाददाता द्वारा ० परासिया ( छिन्दवाड़ा ) – ठण्ड का आगाज होते ही सर्दी ने चारो ओर अपनी दबिस देना प्रारंभ कर दिया है l बड़े लोग तो इससे बचने का कोई न कोई उपाय निकाल ही लेते है परन्तु बच्चों एवं गरीब जरुरतमंदो को इन दिनों दूसरो पर निर्भर रहना पड़ता है, इनके लिए ठण्ड का मौसम बड़ा दुखदाई हो जाता है, जिला में अब कड़ाके की ठण्ड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है । ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की ओलाई एवं सर्द मौसम के कारण ठण्ड का ज्यादा ही प्रभाव देखने को मिलता है । कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन ऐसे क्षेत्रों का चयन कर वहाँ के जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए पहुँचता जाता है । कन्हरगांव संकुल केंद्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरा में कपड़ा बैंक के विभिन्न सदस्यों के द्वारा प्राइमरी में अध्यनरत विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन शासकीय माध्यमिक शाला पुरा में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी संतोष माटे जन शिक्षक वीरेंद्र शर्मा एजाज खान एवं कपड़ा बैंक के विभिन्न पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया कक्षा पहली से पांचवी में पढ़ने वाले 83 विद्यार्थियों को स्वेटर स्वेटर वितरित की गई क...