संदेश

अप्रैल 12, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  रायपुर  : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था। 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए।  इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारोह भाषण दिया। पुनीत डालमिया, शासी मंडल के अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, जबकि भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम...

रिलायंस रिटेल ब्यूटी ब्रांड 'टीरा' ने ब्यूटी एक्सेसरीज की 'टीरा टूल्स' लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल की टीरा ब्यूटी ने अपना नया ब्रांड 'टीरा टूल्स' लॉन्च किया है। यह ब्रांड लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुंदरता सामग्री की एक विशिष्ट लाइन है। टीरा टूल्स में अलग-अलग प्रकार की सामग्री शामिल हैं जैसे प्रो मेकअप ब्रश, फेसियल रोलर्स और ब्यूटी स्पॉंज। ब्रांड का ध्यान, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर केंद्रित है। टीरा टूल्स के कलेक्शन में सबसे खास 'प्रो आर्टिस्ट्री किट्स' हैं, जो पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट्स और ब्यूटी एन्थ्यूजियस्ट्स की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, ब्यूटी स्पॉंज में नवीन डिजाइन है, जबकि फेसियल रोलर्स और गुआ शा टूल्स में प्रीमियम गुणवत्ता की सामग्री है। टीरा टूल्स ने नैतिक मानकों को प्राथमिकता दी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। टीरा टूल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं`।

बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की संस्कृति को करेंगी साकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। इस भव्य आयोजन में बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे। बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 2022 को दिया जा चुका है। हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में भी प्रस्तुति दे चुकी है । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप में सबसे बडे होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे। बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊंच...