० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी के सम्मान में पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी ने एक कार्यक्रम का अयोजन किया । इस कार्यक्रम mei पत्रकारिता, शिक्षा,कानून व उद्दोग जगत के उनके कई खास मित्र शामिल हुए । पत्रकारिता जगत में अर्धशतक यानि 50 वर्ष के शानदार सफर को कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने -अपने तरीके से बयान किया सम्मान कार्यक्रम के आयोजक सुरेश भंड़ारी ने कहा कि विजय शंकर चतुर्वेदी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने साप्ताहिक समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स का प्रकाशन शुरू किया । बड़े -बड़े समाचार पत्रों के बीच चतुर्वेदी की निर्भीक, निष्पक्ष व प्रखर पत्रकारिता ने राष्ट्र टाइम्स को न केवल एक अलग पहचान दी बल्कि अपने समाचार पत्र को बड़े औधोगिक घरानों के द्वारा चलाये जाने वाले बड़े समाचार पत्रों के साथ अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया । इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए वहीं उत्तरी भारत कैथोलिक चर्च के प्र