संदेश

अगस्त 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डा॰ विनोद बछेती का भा॰ज॰पा॰ दिल्ली प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर अभिनन्दन समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  उत्तराखण्ड के दिल्ली एन.सी.आर. के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा डा॰ विनोद बछेती का भा॰ज॰पा॰ दिल्ली प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया । उत्तराखण्ड की अग्रणी संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा अध्यक्ष , पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी इस अवसर पर सभा के सलाहकार ,आजीवन  एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी डा॰ बिनोद बछेती का हार्दिक स्वागत किया ।

प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी का सम्मान समारोह

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी के सम्मान में पूर्व आईएएस अधिकारी सुरेश कुमार भंडारी ने एक कार्यक्रम का अयोजन किया । इस कार्यक्रम mei पत्रकारिता, शिक्षा,कानून व उद्दोग जगत के उनके कई खास मित्र शामिल हुए । पत्रकारिता जगत में अर्धशतक यानि 50 वर्ष के शानदार सफर को कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने -अपने तरीके से बयान किया सम्मान कार्यक्रम के आयोजक सुरेश भंड़ारी ने कहा कि विजय शंकर चतुर्वेदी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं । उन्होंने स्वतंत्र पत्रकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्होंने साप्ताहिक समाचार पत्र राष्ट्र टाइम्स का प्रकाशन शुरू किया । बड़े -बड़े समाचार पत्रों के बीच चतुर्वेदी की निर्भीक, निष्पक्ष व प्रखर पत्रकारिता ने राष्ट्र टाइम्स को न केवल एक अलग पहचान दी बल्कि अपने समाचार पत्र को बड़े औधोगिक घरानों के द्वारा चलाये जाने वाले बड़े समाचार पत्रों के साथ अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया । इस कार्यक्रम में जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए वहीं उत्तरी भारत कैथोलिक चर्च के प्र

पीरुमदारा से चलेंगी कुमाऊं गढ़वाल के लिए बसे

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पीरुमदारा-नैनीताल-मधुबन कॉलोनी में भूमि पूजन के साथ गढ़वाल यूजर्स के नए बस स्टैंड की औपचारिक प्रक्रिया को पंख लग गए ।  स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने गढ़वाल यूजर्स की रामनगर शाखा की अध्यक्ष रेखा गुसाई और अरविंद गुसाई के साथ दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचार के बीच गढ़वाल यूजर्स के नए बस अड्डे का भूमि पूजन किया । नवीन बस अड्डे का निर्माण लगभग छ: बीघा के विशाल भूखंड में किया जाएगा । इस जमीन को वरिष्ठ कारोबारी भाजपा नेता और गढ़वाल यूजर्स रामनगर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गुसाईं ने सस्था को निशुल्क दान किया है । इस बस अड्डे के निकट ही कुमाऊं के लिए बसों का संचालन करने वाली "आदर्श" संस्था को भूमि दी गई है । जिसके माध्यम से कुमाऊं के लोगों को पहाड़ जाने के लिए रामनगर में परेशान नहीं होना पड़ेगा ।  इस क्षेत्र में देश की आजादी के बाद से कुमाऊं _ गढ़वाल के हजारों परिवार रहते हैं । इस ऐतिहासिक घटनाक्रम को परवान चढ़ाने में भाजपा नेता अरविंद गुसाई की बड़ी भूमिका रही है । इधर कुमाऊं _ गढ़वाल की बसों के संचालन को लेकर स्थानीय जनता मे